Sameeksha Sud Biography in Hindi – टिकटॉक स्टार समीक्षा सूद का परिचय

By | November 4, 2021

Sameeksha Sud Biography in Hindi – इस बायोग्राफी लेख में आप मॉडल, फैशन ब्लॉगर, यूटूबेर और टिकटोक स्टार समीक्षा सूद के जीवन परिचय से जुडी जानकारी प्राप्त करेंगे। (sameeksha sud bio, height, age, family, career, youtube channel, blog, education & more)

जीवन परिचय –

समीक्षा सूद भारत की एक पोपुलर टिक-टॉक स्टार ग्रुप teentigada का हिस्सा हैं। इनका जन्म 25 अप्रैल 1991 को मुम्बई , भारत में हुआ था, इन्होने यूट्यूब, इंस्टाग्राम और टिकटोक से काफी नाम कमाया है, यह एक फैशन ब्लॉगर भी हैं साथ में एक अच्छी यूटूबेर भी हैं।

Sameeksha Sud Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

sameeksha sud biography hindi

वास्तविक नाम – समीक्षा सूद
उपनाम – रनो
जन्म – 25 अप्रैल 1991 को मुम्बई में
प्रोफेशन – फैशन ब्लॉगर, यूटूबेर और टिकटोक वीडियो क्रिएटर
राष्ट्रीयता – भारतीय
धर्म – हिन्दू
वैवाहिक जीवन – अविवाहित
बॉयफ्रेंड – विशाल पांडेय
गृहनगर – मुम्बई महाराष्ट्र
शिक्षा – कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा
टीवी सीरियल – बाल वीर (2012)
कुल सम्पति – करोड़ों में

समीक्षा सूद की शिक्षा –

समीक्षा सूद ने कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा किया है, पढाई पूरी करने के बाद इन्होने टीवी और सोशल मीडिया की दुनिया में आना शुरू किया था, जहाँ इनको खूब प्रसिद्धि मिली और यह इंटरनेट की दुनिया में काफी मशहूर हो गयीं। आज इनके लाखों करोड़ों में फोल्लोवेर हैं।

Sameeksha Sud Career –

इन्होने अपने कैरियर को वर्ष 2012 में टीवी सीरियल वाल बीर से शुरू किया था, बाद में यह कई टीवी शो और सीरियल में काम किया फिर यह अपना फैशन का ब्लॉग शुरू किया साथ में यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहीं और आज यह इतना फेमस हो गयीं है की पूरा भारत इनको जानने लगा है।

रोचक जानकारी –

  • दीपिका पादुकोड़ इनकी पसंदीदा अभिनेत्री हैं।
  • अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन और सलमान खान इनके पसंदीदा हीरो हैं।
  • सोनू निगम और अरजीत सिंह इनके पसंदीदा गायक हैं।
  • पेंटिंग, पढ़ना लिखना, यूट्यूब और टिकटोक पर वीडियो बनाना, निर्त्य करना और फोटो शूट करना इनको पसंद है।
  • यह गुलाबी और नीला रंग पसंद करती हैं।
  • चिकन बिरियानी और चाइनीज भोजन इनको बहुत पसंद है।
  • विदेशों में घूमना भी इनको काफी पसंद है।
  • टिकटोक पर इनके कई मिलियन फोल्लोवेर्स हैं।
  • यह यूट्यूब, इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर भी काफी सक्रिय हैं।

Sameeksha Sud Biography in Hindi से जुड़ी जानकारी कैसी लगी ?

Leave a Reply