Sachin Bansal Biography in Hindi – सचिन बंसल का जीवन परिचय

By | January 26, 2022

इंडिया बायोग्राफी (बेस्ट हिन्दी बायोग्राफी ब्लॉग) में आपका स्वागत है, आज इस बायोग्राफी लेख में आप फ्लिपकार्ट के संस्थापक और नवि के कोफाउंडर सचिन बंसल के जीवन परिचय (Sachin Bansal Biography in Hindi) से जुड़ी जानकारी प्राप्त करेंगे, चलिए जान लेते हैं की कौन हैं सचिन बंसल?

जीवन परिचय –

सचिन बंसल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर, इन्टरनेट उद्यमी, नवि ऐप के कोफाउंडर, और भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के संस्थापक हैं, इनका जन्म 5 अगस्त 1981 को पंजाब के चंडीगढ़ शहर में हुआ था। इनके पिता एक बिजनेसमैन के रूप में जाने जाते हैं, और माता जी एक हाउसवाइफ। बंसल ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढाई की थी, और वर्ष 2007 में फ्लिपकार्ट नामक ई-कॉमर्स वेबसाइट का निर्माण किया था जो आज भारत की नंबर एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है।

Sachin Bansal Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

sachin-bansal biography hindi

sachin-bansal biography hindi

  • वास्तविक नाम – सचिन बंसल
  • जन्म – 5 अगस्त 1981 पंजाब, भारत
  • प्रोफेशन – फ्लिपकार्ट के मालिक
  • शिक्षा – आई आई टी दिल्ली से इंजीनियरिंग
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी हैं बंसल जी
    पढाई पूरी करने के बाद Techspan नामक कंपनी में नौकरी किये थे।
    वर्ष 2006 में अमेज़न कंपनी में भी काम किया था बंसल ने

सचिन बंसल की शिक्षा –

सचिन बंसल IIT Delhi से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढाई किये हैं, इनको सॉफ्टवेयर का काफी अच्छा नॉलेज है, यह अभी तक कई सारे सॉफ्टवेयर डेवेलप कर चुके हैं इनकी कई E-Commerce वेबसाइट भी जिनके बारे में आप भी जानतें होगें नाम है जिसमे एक बड़ा नाम फ्लिपकार्ट का है जो भारत की नंबर एक की E-Commerce वेबसाइट है।

सचिन बंसल का कैरियर –

बात उन दिनों की है जब सचिन IIT Delhi में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की शिक्षा ले रहे थे। उस दौरान इन्होने अपनी शिक्षा पूरी की, बाद में बंसल ने Techspan नामक कंपनी में जॉब करना शुरू कर दिया यहीं से उनके कैरियर की शुरुआत मानी जाती है यह समय 2005-06 के पहले का था, बाद में सचिन बंसल ने वर्ष 2006 में दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न में नौकरी करने लगे, वहीँ पर इनकी मुलाकात बिन्नी बंसल से हुई थी, माना जाता है की इन्हीं दोनों लोगों ने मिलकर फ्लिपकार्ट कंपनी को वर्ष 2007 में बनाया था जो आज भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट के रूप में जानी जाती है।

अमेज़ॉन कंपनी में सचिन बंसल ने एक वेब सर्विसेज में सीनियर सॉफ्टवेयर के रूप में काम किये थे।

वर्ष 2007 में सचिन बंसल ने अमेज़न कम्पनी छोड़ दी थी, उसके बाद अक्टूबर 2007 में बंसल और को-फाउंडर बिन्नी बंसल ने ४ लाख रुपया लगाकर एक ऑनलाइन बुक स्टोर फ्लिपकार्ट की शुरुआत की थी, जिसकी ऑफिस बेंगलुरु के कोरमंगला में निर्मित की गयी थी। शुरुआती समय में बंसल ही अपने कंपनी का सारा काम करते थे जैसे पैकजिंग, डिलीवरी आदि।

बाद में समय बीतने के साथ सचिन बंसल ने वर्ष 2016 में फ्लिपकार्ट में चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के पद पर बैठे। चार – पांच साल बीत जाने के बाद वर्ष 2018 में बंसल ने फ्लिपकार्ट कंपनी को वॉलमार्ट कंपनी के साथ क्लॉज़ साइन किया और फ्लिपकार्ट कंपनी को छोड़ दी।

Note: अभी वर्तमान में फ्लिपकार्ट E-Commerce Company के सह संस्थापक कल्याण कृष्णमूर्ति और बिन्नी बंसल हैं।

फ्लिपकार्ट छोड़ने के बाद बंसल ने वर्ष 2018 में अपनी एक नयी कंपनी बनायीं है जिसका नाम बी ए सी अकिसिशन्स प्राइवेट लिमिटेड है जिसका काम है बिल्डिंग बनना और नई – नई टेक्नोलॉजी को भारत में लाना है। इसके अलावा बंसल साहब ने 18 नए इन्वेस्टमेंट कर रखा है। जैसे ओला कैब, ग्रे ऑरेंज, Sig tuple, INshorts, अथेर एनर्जी, Unacademy और team Indus इनसब में भी इन्होने पैसे इन्वेस्ट किये हैं।

रोचक जानकारी –

  • सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ही फ्लिपकार्ट कंपनी के जन्मदाता माने जाते हैं।
  • फिलहाल सचिन बंसल फ्लिपकार्ट कंपनी छोड़ चुके हैं।
  • फ्लिपकार्ट अब वालमार्ट ने खरीद लिया है।
  • सचिन बंसल कई वर्षों तक फ्लिपकार्ट के मालिक भी रहे थे।
  • अभी यह कई सारे बिज़नेस में लगे हैं।
  • इनको भारत का एक अच्छा उद्यमी माना जाता है।
  • इन्होने कई सामाजिक कार्य भी किये हैं।
  • आने वाले दिनों में यह और भी कई प्रोजेक्ट में पैसे इन्वेस्ट करने वाले हैं।
  • वर्ष  2013 में Sachin Bansal को The Economic Times’ की तरफ से Enterpreneur of the Year का अवार्ड भी मिला था।
  • वर्ष 2015 में फ़ोर्ब्स इंडिया ने इनको भारत के 86th रिचेस्ट पर्सन के रूप में जगह दी थी।
  • वर्ष 2016 में टाइम मैगज़ीन ने बंसल और बिन्नी को 100 Most Influential people में शामिल किया था।
  • वर्ष 2017 में इंडिया टुडे ने बंसल और बिन्नी को भारत के 50 Most powerful people की लिस्ट में प्रकाशित किया था।

Sachin Bansal Biography in Hindi से जुड़ी जानकारी आपको कैसी लगी?

इसे भी पढ़ें : सचिन तेंदुलकर का जीवन परिचय

Leave a Reply