Rohit Sharma Biography in Hindi – क्रिकेट की दुनिया का धुआंधार बल्लेबाज रोहित शर्मा का जन्म 30 April 1987 को बनसोद, नागपुर, महाराष्ट्र के ब्राह्मण परिवार में हुआ था इनके पिता का नाम गुरुनाथ शर्मा है उनके माता का नाम पूर्णिमा शर्मा है। यह विशाखापट्टनम से हैं, इनके पिता परिवहन विभाग में नौकरी करते हैं, बचपन से ही रोहित शर्मा अपने Grandfather और अंकल के साथ मुंबई के बोरीवली में रहते थे। वीकेंड में वो अपने माता पिता से मिलने जाया करते थे। जो डोमविबली में एक सिंगल रूम घर में रहते थे। उनका छोटा भाई विशाल अपने मम्मी पापा के साथ रहता था।
रोहित शर्मा बचपन से ही क्रिकेट के बहुत बड़े शौकीन थे, टीवी पर आने वाले कोई भी क्रिकेट मैच छोड़ते नहीं थे, वे गली क्रिकेट में भी बहुत अच्छे माने जाते थे। इस कारण वह अपनी बिल्डिंग में बहुत मशहूर थे, लोग उनको क्रिकेट के लिए बुलाया करते थे कई बार उन्होंने लोगों की खिड़कियों के शीशे भी अपने क्रिकेट खेल से तोड़ दिए थे। बताया जाता है कि वर्ष 1999 में रोहित शर्मा अपने अंकल के पैसे से क्रिकेट कैंप में दाखिला लिया था। कोच दिनेश लाड़ ने उन्हें स्कूल चेंज कर स्वामी विदेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में दाखिला लेने के लिए बोले थे, जहां वह खुद ही क्रिकेट कोच थे जहां पर बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध थी।
Rohit Sharma Biography in Hindi – संछिप्त जीवन
नाम – रोहित शर्मा
उपनाम – हिटमैन ,शान, ब्रोथमैन
माता पिता – पूर्णिमा शर्मा, गुरुनाथ शर्मा
जन्म – 30 April 1987
गृहनगर – बनसोद, नागपुर, महाराष्ट्र
वर्तमान पता (rohit sharma address) – 29th Floor, Ahuja Apartments, Worli, Mumbai
वर्तमान उम्र (rohit sharma age) – 33 Years (2020)
बल्लेबाजी – दाएँ हाथ से
गेंदबाजी – दाएँ हाथ से ऑफ़ ब्रेक
क्रिकेट में इनकी भूमिका – बल्लेबाज
6 नवंबर 2013 को पहला क्रिकेट टेस्ट मैच खेला
23 जून 2007 को पहला अंतरराष्ट्रीय मैच आयरलैंड के खिलाफ
भारतीय टीम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलते हैं
रोहित शर्मा की कुल संपत्ति (rohit sharma net worth) 227 करोड़ है
Batting Career Summary – Test 32, ODI 224, T20I 108 & IPL 188
ICC Rankings (May 2020) – Test – 16 ODI 2 T20 11
उप-कप्तान भी रह चुके है रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
शुरुवाती दिनों में रोहित शर्म के कोच / संरक्षक (Mentor) दिनेश लाड थे।
रोहित शर्मा के पसंदीदा अभिनेता – ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, सैफ अली खान
रोहित शर्मा की पसंदीदा अभिनेत्री – करीना कपूर, विद्या बालन, दीपिका पादुकोण, मेगन फॉक्स, ब्लेक लाइवली
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में रोहित शर्मा के बहुत अच्छे प्रदर्शन किये कई बार मैच में यह कप्तान भी रहा चुके है।
रोहित शर्मा की शिक्षा के बारे में कहें तो इन्होंने स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल और ज्युनियर कॉलेज मुंबई ,आवर लेडी वेलांकन्नी हाई स्कूल, मुंबई से 12वी की परीक्षा पास की है। कॉलेज की पढ़ाई के बारे में ज्ञांत नहीं है।
रोहित शर्मा क्रिकेट कैरियर (Cricket Career) –
वनडे (ODI) – 23 जून 2007 बेलफास्ट में आयरलैंड के खिलाफ
टेस्ट (Test Match) – 6 नवंबर 2013 कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ
T20 Match – 19 सितम्बर 2007 डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ
यादगार रिकॉर्ड्स –
- One Day (ODI Match) में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर (264 रन)
- पहले खिलाड़ी जिन्होंने एकदिवसीय मैच में दोहरे शतक लगाए
- उन्होंने ODI Matches में एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल से अधिक छक्के (16 छक्के) का रिकॉर्ड बनाए
- सुरेश रैना के बाद वह दूसरे भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने 3 प्रारूपों में (टेस्ट, ODI T20 20) में एक – एक शतक जड़ा है
- ऑस्ट्रेलिया में, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय ODI Match में उन्हों ने सर्वाधिक स्कोर बनाए (171 रन)
- वह तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ International ODI Matches में 1,000 से ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी के साथ मिल कर बनाए
रोहित शर्मा से जुडी रोचक जानकारी –
रोहित कहते है की अगर वो क्रिकेटर नहीं होते तो ये रियल स्टेट कारोबारी होते।
रोहित शर्मा ने रितिका से 2015 में शादी की।
रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग में सफल खिलाड़ियों में से एक है।
ODI International मैच में भी इनका प्रदर्शन काफी अच्छा है।
बताया जाता है की वो क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग में मिलने के लिए स्कूल से गोला मार दिया करते थे।
रोहित शर्मा भगवान गणेश के भक्त है।
रोहित शर्मा 6 वीं कक्षा में थे, तभी वो वह अपनी गर्मी की छुट्टियों के दौरान एक स्थानीय क्लब में शामिल हो गए थे।
रोहित शर्मा तेलुगू परिवार से संबध रखते है।
Rohit Sharma Biography in Hindi, से जुडी जानकारी कैसी लगी ?