Ritesh Agarwal Biography in Hindi – रितेश अग्रवाल की जीवनी (OYO CEO)

By | February 14, 2021

Ritesh Agarwal Biography in Hindi – रितेश अग्रवाल की जीवनी (OYO CEO)

इस बायोग्राफी पोस्ट में आप एक ऐसे युवा CEO के बारे में जानेगे जो महज 20 से 21 वर्ष में भी एक सफल बिजनेसमैन बनकर दुनिया के सामने आया है, नाम है रितेश अग्रवाल वही रितेश जिनको आप OYO ROOMS के मालिक के नाम से जानतें हैं, कभी पैसों के लिए मोबाइल का सिम बेचा करते थे आज 400 करोड़ से ज्यादा की सम्पति के मालिक हैं रितेश अग्रवाल। कहा जाता है कि बिज़नेस करना सबके बस की बात नहीं होती है, इसके लिए बिज़नेस माइंड होना बहुत जरुरी होता है तभी ब्यक्ति सफल होता है।

Ritesh Agarwal Biography in Hindi जीवन परिचय

Ritesh Agarwal Biography in Hindi

वर्तमान में रितेश इंडिया के OYO Rooms के Founder और CEO हैं, इनका जन्म 16 November 1993 को बिसम कटक, ओडिशा (भारत) में हुआ था, यह एक मध्य-वर्गीय मारवारी परिवार से सम्बध रखते हैं। बिज़नेस करने का हुनर इनके रोम – रोम में बशा है। इनके पिता एक इंफ्रास्टक्टर कारपोरेशन के साथ काम करते हैं और माताजी हाउस वाइफ हैं।

रितेश अग्रवाल की शिक्षा –

रितेश ने अपनी शुरुआती शिक्षा Sacred Heart School से की थी जो वर्तमान में Rayagada Odisha में है। इंटरमीडिएट की पढाई पूरी करने के बाद यह दिल्ली आ गए जहाँ इन्होने Indian School Of Business and Finance में एडमिशन लिया। हलाकि ये अपना बिज़नेस स्टार्ट कर दिए थे जिसकी वजह से इन्होने पढाई को आधे में छोड़ दिया था। यह बहुत कम उम्र से ही Bill Gates, Steve Jobs और Mark zuckerburg से प्रेरित थे।

वर्तमान समय में रितेश भारत के एक सबसे कम उम्र के Indian entrepreneur बन गए हैं, बहुत कम समय में इन्होने इतना नाम कमाया है जो नामुनकिन सा लगता है।

OYO Rooms और होटल की शुरुआत कैसे हुई ?

उन दिनों की बात है जब रितेश दुनिया में बहुत सी जगहों पर घूमने जाया करते थे, तो वह देखते थे होटल में ठहरने की व्यवस्था कुछ खास नहीं होती थी, कभी ज्यादा पैसे देने होते थे तो कभी जगह अच्छी नहीं मिलती थी, ऐसे बहुत सारे अनुभव होने के बाद रितेश ने तय किया की वो अपना एक ऑनलाइन rooms booking कम्युनिटी शुरू करेंगे, जिससे कटोमेर को अच्छी से अच्छी सुबिधा मिले।

मजह 18 वर्ष की उम्र में रितेश ने Oravel Stays Pvt. Ltd. नाम से एक कंपनी स्टार्टअप कर दिया, यह एक ऐसा स्टार्टअप प्लेटफार्म था हर जगह में मौजूद hotels की लिस्टिंग बनाता था, ताकि लोगों को उनके बजट में होटल मिल सके, कुछ समय बीत जाने पर रितेश को यह अहसास होने लगा कि लोगों को होटल आधे दाम पर दिलवा तो दे रहे हैं, मगर उनको अच्छी सुबिधा नहीं मिल पा रही है, इसलिए वर्ष 2013 में रितेश ने Oravel Stays का नाम बदल कर OYO Rooms रख दिया, जिसमे कम कीमत में आरामदायक रूम के साथ कस्टमर की हर सुख – सुबिधा का ख्याल रखा गया, यहीं से OYO Company (Rooms & Hotel’s) का जन्म हुआ।

ओयो होटल रूम के मालिक रितेश अग्रवाल से जुडी रोचक जानकारी

  • वर्ष 2011 में मात्र 60,000 रूपये से Gurgaon में Oravel कंपनी खोली थी जिसकी शुरुवात एक होटल से हुई थी।
  • कंपनी को आर्थिक सहायता के लिए इन्होने 20 under 20 Thiel Fellowship के बारे में जानकारी ली थी जिसमे इनको Paypal के founder Peter Thiel से भी हेल्प मिली थी।
  • बाद में यह एक Fellowship के लिए चुने गए थे जिसमे इनको $1,00,000 की धनराशि मिली थी, जिसके सहयोग से इन्होने आज इतना बड़ा OYO Rooms शुरू कर दिया है।
  • वर्तमान में ओयो के 230 cities में 8000 से ज्यादा hotels हैं जिनमे इनकी सुबिधा मिलती हैं आने वाले दिनों में इनकी संख्या और भी तेजी से बढ़ने वाली है।
  • अगर आप के पास भी किसी शहर में होटल्स है तो आप भी ओयो कंपनी से पार्टनरशिप कर सकते हैं।
  • वर्तमान में कंपनी की सालाना आय 500 करोड़ से ज्यादा की है।

ओयो होटल आज पुरे भारत में सक्रिय हैं, अगर आप कहीं घूमने के लिए जाते होगें तो इनका लाभ जरूर लेते होगें, मैं भी पिछले महीने जयपुर गया था, तो मैंने भी ओयो से ही होटल बुक किया था काफी अच्छी सुबिधा होती हैं इनके होटलों में।

रितेश जैसे भारत में और भी कई युवा बिजनेसमैन हैं जिनके बारे में आप आने वाले समय में इंडिया बायोग्राफी पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

डॉ उज्जवल पाटनी का जीवन परिचय

Leave a Reply