PV Sindhu Biography in Hindi – बैडमिंटन प्लेयर पी वी सिंधु की जीवनी

By | March 11, 2022

इंडिया बायोग्राफी ब्लॉग में आपका स्वागत है, इस बायोग्राफी पोस्ट में आप भारत की मशहूर महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु के जीवन परिचय (PV Sindhu Biography in Hindi) से जुड़ी जानकारी प्राप्त करेंगे तो चलिए जान लेते हैं की कौन हैं पीवी सिंधु? (पीवी सिंधु (जाति,पति) P V Sindhu Biography (caste, state) in Hindi)

जीवन परिचय –

भारतीय वॉलीबॉल खिलाड़ी पीवी सिंधु का जन्म 5 जुलाई, 1995 को हैदराबाद (आंध्र प्रदेश) में हुआ था। इनका असली नाम पुसरला वेंकट सिंधु बताया जाता है, इनके माता – पिता दोनों ही राष्ट्रीय स्तर वॉलीबॉल खिलाड़ी रहे हैं। इनके माता का नाम पी. विजया है, और पिताजी का नाम पीवी रमना है, जिन्होंने वर्ष 1986 के सियोल एशियाई खेलों में अच्छा प्रदर्शन करके कांस्य पदक जीता था।

भारतीय ओलंपिक गेम्स में हमारे देश ने काफी अच्छा नाम कमाया है जिसमे भारत की बेटियों का भी काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है, इसी कड़ी में एक नाम आता है प्रोफेशनल बैडमिंटन प्लेयर पी. वी. सिंधु जी का जिन्होंने भारतीय बैडमिंटन की दुनिया में काफी अच्छा प्रदर्शन करके देश और दुनिया में भारत को एक नई पहचान दी है। इन्होने अन्तराष्ट्रीय ओलंपिक खेलों में सिल्वर मैडल भी जीता है, इस प्रकार यह भारत की पांचवी महिला ओलंपिक मेडलिस्ट बन पायी हैं। आगे हम इनके पूरे जीवन पर प्रकाश डालेंगे।

PV Sindhu Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

pv sindhu

PV Sindhu Biography in Hindi

वास्तविक नाम – पुसरला वेंकट सिंधु
प्रचलित नाम – पीवी सिंधु
प्रोफेशन – अंतर्राष्ट्रीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी
जन्म – 5 जुलाई, 1995 को हैदराबाद, तेलंगाना, भारत में
पिता का नाम – पी. वी. रमण [दोनों पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी]
माता का नाम – पी. विजया
बहन – पी. वी. दिव्या
गृहनगर – हैदराबाद, भारत
शिक्षा – सेंट एन्न्स कॉलेज फॉर वोमेन, मेह्दीपटनम (MBA)
सर्वोत्तम स्थान [Highest Ranking] – 9 [13 मार्च, 2014]
वर्तमान स्थान – 10

पी वी सिंधु की शिक्षा –

पी वी सिंधु ने अपनी शिक्षा सेंट एन्न्स कॉलेज फॉर वोमेन, मेह्दीपटनम से ली थी, इन्होने MBA किया है। फिलहाल यह एक अंतर्राष्ट्रीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं।

पीवी सिंधु का कैरियर –

पी. वी. सिंधु ने अपने कैरियर की शुरुआत सिकंदराबाद में इंडियन रेलवे इंस्टिट्यूट ऑफ़ सिग्नल में मेहबूब अली के साथ की थी, उसके बाद इन्होने पुलेला गोपीचंद [Pullela Gopichand] की बैडमिंटन अकादमी में अपना एडमिशन लिया था। बताया जाता है की यह ट्रेनिंग के लिए अपने घर से 56 किलोमीटर दूर जाती थीं। खेल के प्रति समर्पण काफी अच्छा रहा है।

  • वर्ष 2009 में सबसे पहले कोलोंबो में आयोजित सब-जूनियर (Asian बैडमिंटन Championship) में सिंधु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रोंज [कांस्य] मैडल जीता था।
  • उसके बाद वर्ष 2010 में सिंधु ने ईरान फज्र इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज में सिल्वर मैडल जीता था।
  • इसी साल मेक्सिको में आयोजित जूनियर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी इन्होने अच्छा प्रदर्शन किया था।
  • वर्ष 2012 में आयोजित जर्मनी की Juliane Schenk में इनको इंडोनेशिया ओपन में इनको हार का सामना करना पड़ा था।
  • पी. वी. सिंधु टोक्यो ओलिंपिक 2021 में क्वार्टरफाइनल मैच में जापान की अकाने यामागुची को 2-0 से हराया था।

रोचक जानकारी –

  • इन्होने अपने कैरियर को वर्ष 2009 में शुरू किया था।
  • तब से अभी तक इन्होने कई चैम्पिनशिप मैचों में जीत हासिल की है।
  • इनको FICCI ब्रेकथ्रू स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ द ईयर 2014 चुना गया था।
  • एक बार इनको जीत पर अभिनेता सल्मान खान की तरफ से पुरस्कार भी मिला था।
  • बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की तरफ से भी इनको कई पुरस्कार मिले हैं।
  • बिरयानी, चाइनीस एवं इटालियन खाना इनकी पहली पसंद है।
  • ऋतिक रोशन, प्रभास और महेश बाबु इनके पसंदीदा कलाकार हैं।
  • यह काफी मेहनती हैं इनके बारे में कहा जाता है की यह रोज सुबह 4:15 बजे से बैडमिंटन ट्रेनिंग किया करती हैं।
  • वर्ष 2000 में इनको सर्वोच्च सम्मान अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

PV Sindhu Biography in Hindi से जुड़ी जानकारी आपको कैसी लगी?

Leave a Reply