Navni Parihar Biography in Hindi – नवनी परिहार का जीवन परिचय

By | June 13, 2021

इस बायोग्राफी कड़ी में आप टीवी की मशहूर एक्ट्रेस नवनी परिहार के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे, इन्होने टीवी की दुनिया में काफी नाम कमाया है, (Navni Parihar Biography in Hindi) वर्तमान में यह सीरियल और फिल्मों में माँ की भूमिका में अभिनय करती हैं।

नवनी परिहार भारत की एक मशहूर टीवी कलाकार और अभिनेत्री हैं वर्तमान में यह टीवी सीरियल और फिल्मों में माँ का रोल अदा करती हैं, हाल ही में इनको कई अच्छी फिल्मों में माँ का रोल अदा करते देखा गया है। इनका जन्म 22 March 1966 को इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ था, यह वर्ष 1988 से टीवी और सिनेमा की दुनिया में सक्रिय हैं। अनिमेष सिंह परिहार इनके पति हैं, निभा और सुस्मिणा परिहार इनकी बेटियां हैं।

Navni Parihar Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

Navni Parihar Biography in Hindi

वास्तविक नाम – नवनी परिहार
प्रोफेशन – अभिनेत्री टीवी कलाकार
जन्म 20 March 1966 (age 55)
जन्म अस्थान – इंदौर, मध्य प्रदेश
पति का नाम – अनिमेष
शेखर कपूर की डॉक्यूमेंट्री फिल्म में – इन्दिरा गाँधी की भूमिका में
शादी में जरूर आना फिल्म में माँ की भूमिका।

नवनी परिहार का टीवी और फ़िल्मी कैरियर –

नवनी परिहार ने अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष (1994) में आयी फिल्म अरण्यका से की थी, इसके बाद इन्होने, हलचल, घातक, पापा कहते हैं, तुमसे अच्छा कौन है, शरारत, जिन्दगी खूबसूरत है, हम प्यार तुम्ही से कर बैठे, अंदाज़ हासिल, तनु वेड्स मन्नू ,शादी में जरूर आना, पति पत्नी और वो और मोतीचूर चकनाचूर में अभिनय किया है।

टीवी सीरियल के कैरियर की बात करें तो नवनी परिहार ने वर्ष 1988 में मुजरिम हाजिर हो नामक सीरियल से अपने कैरियर को शुरू किया था जो अभी तक जारी है, आज तक इन्होने कई सीरियल में अभिनय किया है जैसे – उपासना , कानून, चाहत और नफरत, आहात, वक़्त की रप्तार, संसार, कलाकार, नया दौर, दायरे, बाबुल का आंगन छूटे न, प्रधान मंत्री एज ए इन्दिरा गाँधी दास्तान और बड़ी देवरानी।

रोचक जानकारी –

  • यह एक पुरानी सीरियल और फिल्मों में काम करने वाली कलाकार हैं।
  • इनको वर्तमान समय में माँ के रोल में ज्यादा लोग जानतें हैं।
  • पति पत्नी और वो फिल्म में यह हीरोइन की माँ के रूप में बहुत अच्छा रोल अदा किया था।
  • आने वाले समय में इनका और भी कई फिल्मों में रोल देखने को मिलेगा।
  • इन्होने कृति खरबंदा के साथ भी अभिनय किया है।

Navni Parihar Biography in Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी ?

Leave a Reply