Nargis Ki Jivani (Biography) in Hindi – नरगिस का सम्पूर्ण जीवन परिचय

By | January 18, 2021

Nargis Ki Jivani (Biography) in Hindi – बायोग्राफी के इस लेख में आप का स्वागत है, इस लेख में आप को मशहूर अभिनेत्री नरगिस के जीवन परिचय से जुडी सभी जानकारी प्राप्त होगी, तो चलिए जानतें है की नगरिस कौन थी?

बचपन में ही अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत करने वाली भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री

नरगिस भारतीय सिनेमा की एक मशहूर अभिनेत्री थीं, इनका जन्म 1 जून 1929 को तत्‍कालीन बंगाल प्रेसिडेंसी (वर्तमान में भारत का पश्चिम बंगाल राज्य) में हुआ था। यह अपने ज़माने की सुपर डुपर हीरोइन हुआ करती थीं, भारतीय सिनेमा के दिगज इनके फोल्लोवेर भी हैं, यह एक ऐसी हीरोइन थीं जिन्होंने देश दुनिया में जो नाम कमाया था आज तक किसी ने ऐसा नहीं कर पाया। यह महान अभिनेता सुनील दत्‍त की पत्‍नी और अभिनेता संजय दत्‍त की मां थीं। 2 मई 1981 को पैंक्रियाटिक कैंसर की वजह से इनका निधन हो गया था।

Nargis Ki Jivani (Biography) in Hindi – संछिप्त परिचय

Nargis Ki Jivani

  • वास्तविक नाम – फातिमा राशिद
  • प्रचलित नाम – नरगिस
  • प्रोफेशन – गायक, नर्तक, निर्देशक, संगीतकार और अभिनेत्री के रूप में
  • जन्म – 1 जून 1929 को बंगाल में
  • पिता का नाम – उत्तमचंद मूलचंद
  • माता का नाम – जद्दनबाई
  • पहली बार फिल्मों में डेब्यू (बालकलाकार के रूप में ) – छह साल की उम्र में 1935 में आई फिल्म “तलाशे हक़” में
  • अभिनेत्री के रूप में पहली बार डेब्यू – 1942 में आई फिल्‍म तमन्‍ना
  • फ़िल्मी सफर – 3 दशकों तक हिंदी सिनेमा की महान अभिनेत्री के रूप में
  • 1940 से लेकर 1950 तक नर्गिस का सुनहरा दौर रहा
  • मदर इंडिया इनकी सबसे बेहतरीन फिल्‍म थी।
  • पति – मशहूर अभिनेता सुनील दत्त
  • बेटा – अभिनेता संजय दत्त

नरगिस का प्रारभिक जीवन –

उस ज़माने में पढाई लिखाई का उतना चलन नहीं हुआ करता था जिसकी वजह से नरगिस ने बहुत कम उम्र में ही फिल्मों में आ गयी थी, इन्होने अपनी पहली फिल्म तलाश-ए-हक महज 6 साल की उम्र में एक बालकलाकार के रूप में की थी, बाद में वर्ष 1942 में इन्होने एक अभिनेत्री के रूप में फिल्म “तमन्‍ना” में जबरदस्त अभिनय किया उसके बाद इन्होने हुमायूँ, बरसात, आधी रात, अंदाज़, जान पहचान, आवारा, अम्बर, अनहोनी, पापी, श्री 420, चोरी – चोरी, परदेशी, मदर इंडिया, लाजवंती, काला बाजार, यादें और रात और दिन जैसी फिल्मों में अभिनय किया था।

Note: शिक्षा के बारे में जानकारी ज्ञात नहीं है।

जब यह फिल्मों में अभिनय करती थीं तो लोग इनको काफी पसंद करते थे, इनकी फ़िल्में सिनेमा घरों में हाउसफुल जाती थी, दीवानगी ऐसी होती थी कि लोग इनकी फिल्मों को देखने के लिए ब्लैक में टिकट लेते थे।

समय के साथ इन्होने सुनील दत्त से विवाह कर लिया था, और फिल्मों से दूरी बनाकर सामाजिक कार्यों में संलन्ग हो गयीं थीं।

पुरस्कार एवं सम्मान –

वर्ष 1957 में इनको फ़िल्म-मदर इंडिया के लिए इनको फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिला था। वर्ष 1958 में इनको पद्मश्री अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था, इन्होने अपने फ़िल्मी जीवन में और भी कई पुरस्कार और अवार्ड हासिल किये थे जिनके बारे में आपको विकिपीडिया पर पूरी जानकारी मिलेगी।

समय बीतने के साथ एक बार इनको राज्यसभा के लिए भी नामित किया गया था, मगर बीमारी के चलते यह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सकीं थीं। उस समय इनकी तबियत ठीक कुछ ठीक नहीं रहने लगी थी, जिसकी वजह से नरगिस दत्त को कैंसर की बीमारी हो गयी, 3 मई 1981 को इन्होने बीमारी की वजह से दुनिया को अलबिदा कह दिया था।

इनकी याद में वर्ष 1982 में नर्गिस दत्त मेमोरियल कैंसर फाउंडेशन की स्थापना की गई थी।

आप को धन्यबाद जो आपने अपना कीमती समय इस indiabiography.in को दिया।

Leave a Reply