Mithun Chakraborty Hindi (Biography) – मिथुन चक्रवर्ती (बांग्ला: মিঠুন চক্রবর্তী) भारत के एक मशहूर अभिनेता है, साथ में भारतीय राजनीतिज्ञ भी है, इनका जन्म 16 जून 1950 बरिसाल, (पूर्वी पाकिस्तान) बांग्लादेश में हुआ था। वर्तमान में यह वेस्ट बंगाल कोलकाता में रहते है, यह एक्शन हीरो के रूप में जाने जाते है। इन्होने वर्ष 1976 में मृगया से अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत किया था।
मिथुन चक्रवर्ती का परिवार – मिथुन चक्रवर्ती का परिवार – इनके पिता का नाम बसंत कुमार चक्रवर्ती है, माता का नाम संतीरानी चक्रवर्ती है, भाई बहन के बारे में जानकारी ज्ञात नहीं है। योगिता बाली इनकी पत्नी है, महाक्षय चक्रवर्ती, नमाशी चक्रवर्ती और उश्मेय चक्रवर्ती इनके बेटे है, दिशानी चक्रवर्ती इनकी बेटी है। श्रीदेवी, योगिता बाली और हेलेना ल्यूक इनकी गर्ल फ्रेंड रह चुकी है।
Mithun Chakraborty Hindi (Biography) – संछिप्त परिचय
- वास्तविक नाम – गौरांग चक्रवर्ती
- उपनाम – मिथुन दा
- प्रोफेशन – अभिनेता और भारतीय राजनीतिज्ञ
- जन्म – 16 जून 1950
- जन्म स्थान – बरिसाल, (पूर्वी पाकिस्तान) बांग्लादेश
- Mithun Chakraborty Height – 183 Cm
- Mithun Chakraborty Net Worth – $40 million dollars
- शैक्षिक योग्यता – स्नातक
- पहली डेब्यू फिल्म अभिनेता – 1976 (मृगया)
- शौक – नृत्य, विभिन्न प्रकार के खेल
- पसंदीदा हीरो और हीरोइन – अमिताभ बच्चन, सुचित्रा सेन और और नरगिस।
- पसंदीदा खेल – क्रिकेट और फुटबॉल
- पसंदीदा क्रिकेट खिलाडी – सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली और कपिल देव
- पसंदीदा स्मोक ब्रांड – Benson and Hezes
- वैवाहिक स्थिति – विवाहित
- पत्नी – योगिता बाली
मिथुन चक्रवर्ती की शिक्षा –
मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी स्कूली शिक्षा स्कॉटिश चर्च कॉलेज, कोलकाता से की थी, उसके बाद इन्होने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे से स्नातक किया था। उसके बाद सिनेमा की दुनिया में आये।
मिथुन चक्रवर्ती का कैरियर –
मिथुन चक्रवर्ती ने अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 1976 में फिल्म मृगया से की थी, उसके बाद इन्होने कई बंगाली और हिंदी फिल्मों में काम किया, इनकी फिल्मों में एक्शन ज्यादा होता है। वर्तमान में यह अभिनेता के साथ – साथ गायक, निर्माता, लेखक, सामाजिक कार्यकर्ता, उद्यमी और राज्यसभा के सदस्य भी हैं।
बताया जाता है कि ‘डिस्कको डांसर’ में उनके नृत्य ने पूरे देश को नृत्य करना सिखाया।
इनके जीवन पर बंगाली में 5 किताबें लिखी जा चुकी हैं अमर नयिकारा, अनन्या मिथुन, मिथुनेर कथा, सिनेमे नामते होल और मरबो एखने लाश पोरबे शोषण। अभी कुछ वर्षों पहले, मिथुन चक्रवर्ती और अनिल कपूर ने ‘CINTAA’ वेबसाइट लॉन्च की थीं। इन्होने बंगाली, ओरिया, भोजपुरी, तेलगु और पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया है।
राजनितिक दुनिया में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ही मिथुन को राज्यसभा में सदस्य के रूप में नामित किया था।
1980 के दशक में मिथुन पैनासोनिक इलेक्ट्रॉनिक्स के ब्रांड एंबेसडर हुआ करते थे, आज भी यह टीवी पर कई प्रोडक्ट के ऐड करते है।
मिथुन चक्रवर्ती से जुडी रोचक जानकारी – Mithun Chakraborty Hindi (Biography)
- मिथुन को एक एक्शन हीरो के रूप में जाना जाता है।
- इन्होने वर्ष 2007 में आईसीएल (इंडियन क्रिकेट लीग) के लिए रॉयल बंगाल टाइगर्स (स्पोर्ट्स टीम) की स्थापना की थी।
- टीवी पर रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में भी मिथुन ने काम किया है।
- वर्तमान में यह अभिनय और राजनितिक दोनों सेक्टर से जुड़े है।
- इस समय यह लगभग 70 साल के हो चुके है।
- I am a Disco Dancer इनका सबसे प्रचलित गीत रहा था।
Mithun Chakraborty Hindi (Biography) से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी ?