Khudiram Bose Biography Hindi – खुदीराम बोस की जीवनी

By | October 27, 2021

Khudiram Bose Biography Hindi – खुदीराम बोस एक भारतीय युवा क्रान्तिकारी देशभक्त थे, भारत की स्वतन्त्रता में इन्होने काफी कुछ योग्यदान किया था, इनका जन्म 3 दिसम्बर 1889 को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में बहुवैनी गाँव (कायस्थ परिवार) में हुआ था। इनके पिता का नाम बाबू त्रैलोक्यनाथ बोस था, और माता का नाम लक्ष्मीप्रिया देवी था, खुदीराम बोस के मन में देश को आजाद कराने की ऐसी लगन लगी, कि इन्होने नौवीं कक्षा के बाद ही पढ़ाई छोड़ दी और स्वदेशी आन्दोलन में कूद पड़े।

Khudiram Bose Biography Hindi – संछिप्त परिचय

वास्तविक नाम – खुदीराम बोस (बांग्ला: ক্ষুদিরাম বসু /क्षुदिराम बसु)
जन्म – 3 दिसम्बर 1889
पिता का नाम – त्रैलोक्यनाथ बोस
माता का नाम -लक्ष्मीप्रिया देवी
प्रमुख आंदोलन – बंग-भंग
प्रसिद्धि कारण – स्वतन्त्रता संग्राम में भूमिका
मृत्यु – 11 अगस्त 1908 को 18 वर्ष की उम्र में मुजफ्फरपुर, बंगाल प्रेसिडेन्सी (आजकल बिहार में)
मृत्यु का कारण – फांसी

खुदीराम बोस की शिक्षा –

खुदीराम बोस ने 9वी तक शिक्षा ली थी, उसके बाद इन्होने पढाई छोड़ दिया और देश को आजाद करवाने में लग गए थे।

इन्होने हिन्दुस्तान पर अत्याचारी सत्ता चलाने वाले ब्रिटिश साम्राज्य को ध्वस्त करने के संकल्प किया और अपने अलौकिक धैर्य का परिचय देते हुए पहला बम फेंका मात्र 19 वें वर्ष में हाथ में भगवद गीता लेकर हँसते-हँसते फाँसी के फन्दे पर चढ़कर इतिहास रच दिया था ।

क्रान्ति के क्षेत्र में योग्यदान –

बताया जाता है की जब खुदीराम जी स्कूल छोड़ दिए थे तब इन्होने रिवोल्यूशनरी पार्टी ज्वाइन कर लिया था और वन्दे मातरम् पैफलेट वितरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, 1905 में इन्होने बंगाल के विभाजन (बंग-भंग) के विरोध में चलाये गये आन्दोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया था।

अन्य महत्वपूर्ण कार्य जिसमे इन्होने कार्य किया था।

  • न्यायाधीश किंग्जफोर्ड को मारने की योजना
  • राजद्रोह के आरोप से मुक्ति
  • अंग्रेज अत्याचारियों पर पहला बम

इनके नाम पर स्मारक बनाने की योजना कानपुर के युवकों ने बनाई और उनके पीछे सैकड़ों युवकों ने स्वतन्त्रता-यज्ञ में आत्मार्पण करने के लिये आगे आये। इस प्रकार के अनेक क्रान्तिकारियों के त्याग की कोई सीमा नहीं थी।

कुछ अन्य टॉपिक जिनसे जुड़े सवाल लोग इंटरनेट पर सर्च करते हैं

सबसे कम उम्र में फांसी
खुदीराम बोस के वकील कौन थे
खुदीराम बोस को फांसी क्यों दी गई थी
खुदीराम बोस का गाना
मुजफ्फरपुर हत्याकांड 1908
भारत में सबसे पहले किस को फांसी दी गई थी

Khudiram Bose Biography Hindi से जुड़ी जानकारी आपको कैसी लगी ?

Leave a Reply