Juhi Chawla Biography in Hindi – अभिनेत्री जूही चावला का जीवन परिचय (जीवनी)

By | May 12, 2020

Juhi Chawla Biography in Hindi – 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री जूही चावला का जन्म 13 नवंबर 1967 को अम्बाला, हरियाणा, भारत में हुआ था, अभी (2020) में इनकी उम्र लगभग 53 साल के आस पास है, इन्होंने अपने अभिनय से हिन्दी सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई। इनके पिता का नाम स्वर्गीय डॉ. एस. चावला (IRS), और माता का नाम स्वर्गीय मोना चावला था। जय मेहता (बिजनेसमैन) इनके पति है। इनके दो बच्चे है अर्जुन मेहता (जन्म – 2003) और झानवी मेहता (जन्म – 2001) दोनों अपने माता पिता के साथ मुंबई में रहते है। एक अनुमान में मुताबिक जूही चावला वेतन के रूप में (वर्ष 1995 के अनुसार) 25 लाख (भारतीय रुपए) प्रति फिल्म लेती थी। (Juhi Chawla, Father, Mother, Husband, age, doughter, movie, family biography, address, career, wiki, awards, education)

Juhi Chawla Biography in Hindi

90 के दशक में इन्होंने फिल्मों में ऐसा अभिनय किया था, जिसको आज भी लोग याद करते है। इनकी बोल राधा बोल मूवी अपने ज़माने की बहुत अच्छी मूवी थी। इनकी हिट फ़िल्में Bhabhi (1991), Swarf (1990), Loafer (1996), Saat Rang Ke Sapne (1997), Kartavya (1995), Tum Mere Ho (1990), Bandish (1996), Bas Ek Pal (2006), Daulat Ki Jung (1992), Main Krishna Hoon (2013), Arjun Pandit (1999), Ram Jaane (1995), Saajan ka Ghar (1994), Phir bhi dil hai Hindustani (2000), Deewana Mastana (1997), Daraar (1996) Mr. & Mrs Khiladi (1997), Gulaab Gang (2014) थी।

Juhi Chawla Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

नाम – जूही चावला
जन्म – 13 नवंबर 1967
जन्म स्थान – अम्बाला, हरियाणा, भारत
पिता का नाम – स्वर्गीय डॉ. एस. चावला (IRS)
माता का नाम – स्वर्गीय मोना चावला
भाई – स्वर्गीय संजीव चावला
बहन – स्वर्गीय सोनिया चावला
विवाह – वर्ष 1995
पति – जय मेहता (बिजनेसमैन)
पता – रिट्ज रोड, मालाबार हिल, दक्षिण मुंबई
जगुआर कार की शौकीन है।
net worth 2.43 million dollars

जूही चावला का पसंदीदा –

पुस्तकें पढ़ना और योगा करना
भोजन – पनीर शशलिक, डोसा, रसमलाई, गुलाब जामुन
अभिनेता – शाहरुख़ खान और आमिर खान
अभिनेत्री – श्रीदेवी
फिल्म – हम हैं राही प्यार के
निर्देशक – यश चोपड़ा और अजीज मिर्जा
टीवी शो – अमेरिकन द बिग बैंग थ्योरी
गाना – एक दिन आप (फिल्म – यस बॉस)
Books – The Alchemist by Paulo Coelho
फैशन डिज़ाइनर – तरुण ताहिलियानी, नीता लुल्ला, मनीष मल्होत्रा, अबू जानी
रेस्तरां – नोबू लंदन, त्रिसरा होटल इन फुकेत, फ्रेंच लांड्री इन नपा वैली, India Jones, Thai Pavillion and San Qi in Mumbai
जगह जहां जाना पसंद करती है – स्विट्ज़रलैंड

बचपन और शिक्षा –

जूही चावला की प्रारंभिक शिक्षा फोर्ट कान्वेंट स्कूल, मुंबई में हुई, उसके बाद यह सिडनहैम कॉलेज, मुंबई से स्नातक (मानव संसाधन में विशेषज्ञता) किया। उसके बाद यह वर्ष 1984 में मिस इंडिया प्रतियोगिता की विजेता रही, फिर सिनेमा की दुनिया में आयी।

जूही चावला का फ़िल्मी कैरियर –

बताया जाता है की जूही चावला ने अपने कैरियर की शुरुआत 18 वर्ष की उम्र में फिल्म सल्तनत (1986) से शुरू किया था। इसके बाद इन्होंने कई सारी हिट फ़िल्में हिंदी सिनेमा को दिया। आज भी इनकी फ़िल्में लोगों के दिलों पर राज करती है।

जूही चावला से जुडी रोचक जानकारी – (Juhi Chawla Biography in Hindi)

  • इनकी डेब्यू फिल्म सल्तनत (1986), में आयी थी, जब यह मजह 18 वर्ष की थी।
  • जूही के पिता पंजाबी थे और माँ गुजराती थी।
  • इनके पति पहले से शादीशुदा थे, इनकी पत्नी सुजाता बिड़ला की विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी उसके बाद जय मेहता ने जूही से शादी की।
  • जूही अपने पति (जय मेहता) और शाहरुख खान के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स (IPL Team) की मालकिन भी हैं।
  • सलमान खान के साथ इन्होंने एक भी मूवी नहीं की है।
  • जूही शाहरुख खान और निर्देशक अजीज मिर्जा के साथ “Dreamz Unlimited Production” की मालकिन भी हैं।
  • बताया जाता है की 90 के दशक में इनका माधुरी दीक्षित से काफी मतभेद रहा।
  • जूही चावला एक प्रशिक्षित कथक नर्तक और शास्त्रीय संगीतकार भी हैं।
  • वर्ष 1984 में जूही ने मिस इंडिया प्रतियोगिता का खिताब जीता था।

जूही चावला पुरस्कार और सम्मान –

Filmfare Award for Best Actress 1994 Hum Hain Rahi Pyar Ke
Screen Award for Best Supporting Actress 2004
Bollywood Movie Award – 1999

जूही चावला एक अच्छे स्वाभाव की अभिनेत्री है, इनके फ़िल्मी कैरियर में कभी कोई बाधा नहीं आयी, अपने ज़माने में इन्होंने बहुत सारी हिट फ़िल्में दी।

जूही चावला इंस्टाग्राम प्रोफाइल

Juhi Chawla Biography in Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी?

इसे भी पढ़ें – Kajol Biography in Hindi – अभिनेत्री काजोल (जीवनी)

Leave a Reply