इंडिया बायोग्राफी ब्लॉग में आपका स्वागत है, इस बायोग्राफी पोस्ट में आप भारत के युवा खिलाड़ी और भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया के जीवन परिचय (Bajrang Punia Biography in Hindi) से जुड़ी जानकारी प्राप्त करेंगे। इन्होने अभी हाल ही में कुश्ती में गोल्ड मैडल जीता है। इंटरनेट पर इनके बारे में कई सावल लोग सर्च करते रहते हैं जैसे – बजरंग पूनिया किस राज्य से है? बजरंग पूनिया का गांव कहाँ है? यह का संबंध किस खेल से है?
जीवन परिचय –
बजरंग पूनिया एक भारतीय पहलवान हैं, इनका जन्म 26 फ़रवरी 1994 को 26 फ़रवरी 1994 को खुदन, जज्जर, हरियाणा, (भारत) में हुआ था। इनके पिता जी का नाम बलवान सिंह पूनिया है और माता जी का नाम ओमप्यारी पूनिया है। यह एक पेशेवर पहलवान है।
Bajrang Punia Biography in Hindi – संछिप्त परिचय
वास्तविक नाम – बजरंग पुनिया
प्रचलित नाम – बजरंग
प्रोफेशन – फ्री स्टाइल रेसलर
कोच का नाम – एम्जारियास बेन्टिनिडी
जन्म – 26 फरवरी 1994 खुदान गाँव, झज्जर हरियाणा में।
पिताजी का नाम – बलवान सिंह पूनिया
माता का नाम – ओमप्यारी पूनिया
शौक – बास्केट बॉल खेलना, फुटबॉल खेलना
होमटाउन – हरियाणा
धर्म – हिंदू
जाति – जाट
वजन – 65 किलोग्राम
विवाह तिथि – 25 नवंबर, 2020
पत्नी – संगीता फोगाट
पहलवान बजरंग पुनिया की शिक्षा –
बजरंग पुनिया की शुरुआती शिक्षा उनके गांव के विद्यालय से ही पूरी हुई थी, बाद में यह जैसे – जैसे बड़े होते गए इनको कुश्ती में रूचि होने लगी और यह 7 वर्ष की उम्र से ही कुश्ती खेलना शुरू कर दिए थे, इन्होने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हुआ है।
पहलवान बजरंग पुनिया का कैरियर –
पहलवान बजरंग पुनिया ने अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 2013 में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप खेलों से शुरू की थी उसके बाद इन्होने 2013 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप, 2014 राष्ट्रमंडल खेल, 2014 एशियाई खेल, 2014 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप, 2015 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप, एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप 2017, प्रो रेसलिंग लीग, 2018 राष्ट्रमंडल खेल, 2018 एशियाई खेल, 2018 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप, 2019 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप, 2020 रोम रैंकिंग सीरीज में भाग लिया था, वर्ष 2021 में, इन्होने रोम, इटली में आयोजित मैटेओ पेलिकोन रैंकिंग सीरीज में 65 किग्रा स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।
बजरंग पुनिया पुरस्कार –
वैसे तो बजरंग पुनिया ने अपने युवा कैरियर में सैकड़ों पुरस्कार जीते हैं, कुछ मुख्य पुरस्कार इस प्रकार हैं।
- वर्ष 2015 में इन्होने भारत सरकार की तरफ से अर्जुन अवार्ड मिला था।
- बजरंग पुनिया को वर्ष 2019 में केन्द्र सरकार की तरफ से पद्मश्री पुरस्कार भी मिला था।
- वर्ष 2019 में बजरंग पुनिया को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड दिया गया था।
- वर्ष 2013 में इनको डेव स्चुल्ज़ मेमोरियल टूर्नामेंट मे सिल्वर पुरस्कार मिला था। वर्ष 2015 में यह डेव स्चुल्ज़ मेमोरियल टूर्नामेंट मे फिर से सिल्वर का पुरस्कार पाए थे।
- Tokyo Olympic 2020-21 में इन्होने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
- वर्ष 2021 में इन्होने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था।
रोचक जानकारी –
बजरंग पुनिया भारत के एक शानदार फ्री स्टाइल रेसलर हैं।
इन्होने 25 नवंबर, 2020 को विवाह किया था।
इनकी पत्नी का नाम संगीता फोगाट है।
यह अभी तक कई खेलों में भाग लिए हैं और सैकड़ों मैडल जीते हैं।
अधिक जानकारी के लिए यूट्यूब और गूगल पर सर्च करें।
Bajrang Punia Biography in Hindi से जुड़ी जानकारी आपको कैसी लगी?