Arjun Tendulkar Biography Hindi – अर्जुन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान् कहे जाने वाले मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे है, इनका जन्म 24 सितंबर, 1999 को मुंबई के मशहूर हॉस्पिटल ब्रीच कैंडी में हुआ था। इन्होंने देश के मशहूर स्कूल धीरू भाई अम्बानी, इंटरनेशनल स्कूल से पढाई की है, अंजलि तेंदुलकर इनकी माँ है जो पेशे से एक बाल रोग स्पेशलिस्ट है। इनकी एक बड़ी बहन भी है जिनका नाम सारा तेंदुलकर है, जो अर्जुन से 2 साल बड़ी है। सचिन चाहते है की उनका बेटा भी अब इंडिया के लिए क्रिकेट खेले। (अर्जुन तेंदुलकर का परिचय (Arjun Tendulkar Biography in Hindi)
अर्जुन तेंदुलकर की शिक्षा – अर्जुन देश के मशहूर स्कूल, धीरूभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल मुम्बई से पढ़ाई किये है, बचपन से ही यह अपने पिता सचिन के साथ मैच की प्रैक्टिस किया करते थे, बाद में जब यह 8 वर्ष के हुये तो इनके पिता (सचिन) ने इनको क्रिकेट अकादमी ज्वाइन करवा दी थी। बाद में अर्जुन ने मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और यह वर्ष 2010 में पहली बार Under-13 के लिए मैच खेला, जिस स्कूल में इन्होंने पढ़ाई की है वो स्कूल बहुत ही महंगा स्कूल और भारत के टॉप स्कूली शिक्षा में आता है, यहाँ केवल आमिर लोगों के बच्चे ही पढ़ते है।
Arjun Tendulkar Biography Hindi – संछिप्त परिचय
- नाम – अर्जुन तेंदुलकर
- जन्म – 24 सितम्बर 1999
- जन्म अस्थान – मायानगरी मुम्बई, भारत
- प्रोफेशन – क्रिकेटर
- पिता का नाम – मशहूर क्रिकेट सचिन तेंदुलकर
- माता का नाम – अंजलि तेंदुलकर
- बहन का नाम – सारा तेंदुलकर
- Arjun Tendulkar Height – 5 फीट 10 इंच
- Arjun Tendulkar Weight – 60 Kg
- Arjun Tendulkar Age (2020) – 21 Years
- राशि – तुला
- धर्म – हिन्दू
- राष्ट्रीयता – भारतीय
- वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
अर्जुन तेंदुलकर कैरियर –
अर्जुन तेंदुलकर ने अपने कैरियर की शुरुआत 8 वर्ष की उम्र से ही कर दी थी, जॉब वो क्रिकेट अकादमी ज्वाइन कर लिए थे, इनके पिता सचिन ने इनपर कभी भी क्रिकेट के लिए दबाव नहीं बनाया, यह क्रिकेट की प्रैक्टिस बराबर करते रहे और पहली बार 2010 में अंडर 13 में खेले, बाद में इन्होंने कई मैच खेले, अभी भी यह प्रैक्टिस में खूब टाइम देते है, आने वाले समय में यह भी इंटरनेशनल मैच में आ सकते है।
अर्जुन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को अपना रोलमॉडल मानते है।
वर्ष 2014 में अर्जुन को बीसीसीआई टूर्नामेंट अंडर -14 मैच में पश्चिमी जोन लीग मैच मुम्बई में खेलने के लिए चुना था।
नवम्बर 2011 में अर्जुन तेंदुलकर ने जमनाबाई नरसी स्कूल के खिलाफ धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल के लिए अपनी बढ़िया गेंदबाजी का परिचय देते हुए 22 रन देकर 8 विकेट लिया था।
अर्जुन तेंदुलकर से जुडी रोचक जानकारी – (Arjun Tendulkar Biography Hindi)
- अर्जुन ने जनवरी 2011 में अपना पहला राष्ट्रीय स्तर का खेल पुणे में केडेन्स ट्राफी टूर्नामेंट को खेला था।
- यह अपने स्कूल टीम के कप्तान भी रहे थे।
- जून 2012 में अर्जुन ने अंडर- 14 खेलते हुए शतक बनाया था।
- मुम्बई क्रिकेट एसोसियेशन ने इनको सम्भावित अंडर 14 में ऑफ़ सीजन ट्रेनिंग कैम्प के लिए चुना था, इस मैच में मुंबई ने गुजरात को हराया था।
- अर्जुन ने 24 Jan 2014 को ही वो मुंबई अंडर 14 में खेलने की अपनी आयु सीमा को पूरा कर लिए थे।
अभी हाल ही अर्जुन तेंदुलकर को अंडर 19 खेलने के लिए चुना गया है आने वाले आने वाले सालों में यह इंटरनेशनल मैच में भी सलेक्ट हो सकते है और अपने पिता की तरह ही खेल सकते है।
Arjun Tendulkar Biography Hindi से जुडी जानकारी कैसी लगी?