Anand Kumar (Super 30) Hindi – आनंद कुमार भारत के एक अच्छे गणितज्ञ माने जाते है इन्होने 30 लड़कों के एक बैच को कोचिंग पढ़ाया था, जिसमे सभी बच्चों ने IIT टॉप किया था, जिसके बाद इनको सुपर 30 के नाम से जाना जाता है, इन्होने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से उन तीस बच्चों को पढ़ाया था, जो बहुत ही गरीब और हर तरह से पिछड़े हुए थे, इनकी इस कामयाबी के लिए इनको कई तरह के पुरस्कार भी मिले है, इनके ऊपर एक फिल्म भी बनी है जिनमे ऋतिक रोशन ने इनका रोल निभाया है, फिल्म का नाम है “Super 30” यह फिल्म बहुत ही लोकप्रिय रही, काफी हिट भी गयी, इसको हर वर्ग के लोगों ने देखा। (Anand Kumar Biography and Anand life based Hrithik Roshan new Super 30 Movie Detail in hindi)
आनंद कुमार एक गणितज्ञ होने के साथ-साथ विभिन्न राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर की पत्रिकओं में संपादक भी है। इन्होने वर्ष 2002 में एक संस्थान “सुपर 30” की स्थापना की थी, जिसका मकसद था गरीब छात्रो को आईआईटी और जेईई में प्रवेश दिलाना, जिसमे यह खरे उतरे थे।
Anand Kumar (Super 30) Hindi – संछिप्त परिचय
Super 30 आनंद कुमार के जीवन की महत्वपूर्ण बातें (Important facts about Anand Kumar)
- नाम – आनंद कुमार
- उपनाम – सुपर 30 मैन
- प्रोफेशन – भारतीय गणितज्ञ, स्तंभकार
- जन्म – 1 जनवरी 1973
- जन्म स्थान – पटना, बिहार, भारत
- राष्ट्रीयता – भारतीय
- गृहनगर – पटना, बिहार
- राशि – मकर
- वैवाहिक स्थिति – विवाहित
- पत्नी – रितु (आईआईटी-रुड़की की पूर्व छात्रा)
- बेटा – जगत कुमार
- पिता का नाम – ज्ञात नहीं (डाक विभाग में क्लर्क)
- माता का नाम – जयंती देवी
- भाई – प्रणव कुमार (वायलिनिस्ट)
- पसंदीदा फिल्म निर्माता – James कमरों
- पसंदीदा साइंटिस्ट – ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
Anand Kumar (Super 30) Education –
आनंद कुमार ने अपनी शुरुआती शिक्षा पटना हाई स्कूल, पटना, बिहार से की थी, उसके बाद इन्होने बिहार नेशनल कॉलेज (बी एन कॉलेज) पटना, और पटना साइंस कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढाई की उसके बाद यह कई सारे काम किये बाद में इन्होने अपना एक कोचिंग खोला जहाँ इन्होने 30 लड़कों को लिया और उनको ऐसा तैयार किया की वो सभी टॉप किये।
आनंद कुमार का शुरूआती सफ़र (Anand Kumar’s Early Life):
आनंद कुमार को अपनी प्रतिभा के बल पर केंब्रिज विश्विद्यालय में पढ़ने का मौका मिला था, मगर परिवार वित्तीय हालत अच्छी न होने के कारण वो वहां एडमिशन नहीं ले सके। इसी बीच 3 अगस्त साल 1994 में इनके पिता का निधन हो गया, जिसके चलते परिवार की फाइनेंसियल हालत और ख़राब हो गए, उस दौर में उनकी माँ पापड़ का बिज़नेस स्टार्ट किया, जिसको आनंद कुमार बाजार में बेचा करते थे, जैसा की उन पर बनी फिल्म में दिखाया गया है। इसके अलावा वो एक्स्ट्रा इनकम के लिए कुछ बच्चों को मैथ पढ़ाया करते थे।
आनंद कुमार के बारे में बताया जाता है की पटना की लाइब्रेरी में फॉरेन की किताबे नहीं होती थी, जिसकी वजह से यह वाराणसी में बीएचयू की लाइब्रेरी में किताबें पढ़ने जाया करते थे।
टीचिंग करियर और सुपर 30 (Teaching career and Super 30)
वर्ष 1992 में आनंद ने गणित विषय को अपने प्रोफेशन के रूप में चुना, जिसके चलते इन्होने 500 रुपय महीने का एक रूम किराये पर लिया और खुद का कोचिंग क्लास रामानुज स्कूल ऑफ़ मेथेमेटिक्स की शुरुआत की, पहले इसमें केवल 2 लोग ही पढ़ते थे बाद में कुल संख्या 36 हो गयी थी, तीसरे वर्ष जाकर 500 लड़कों ने एडमिशन लिया, उसके बाद वर्ष 2000 में एक गरीब छात्र उनके पास आया जो आईआईटी और जेईई (IIT & JEE) की कोचिंग करना था, लेकिन उसके पास फीस देने को पैसे नहीं थे, आनंद कुमार ने इस बच्चे को पढ़ाना स्वीकार किया और उसका चयन आईआईटी (IIT) में हो गया, इसी से प्रेरित होकर आनंद ने सुपर 30 की शुरुआत की थी।
सुपर 30 का प्रबंधन (Supar 30 Management) –
साल 2002 की बात है जब हर साल की तरह मई में कोचिंग द्वारा एक इंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया गया, जिसमे 30 विद्यार्थियों का चयन किया जाता है। इसमें वो छात्र भाग लेते थे, जो फीस भरने में असमर्थ हो, संस्थान द्वारा इन विद्यार्थियों को ट्यूशन दी जाती है, स्टडी मटेरियल भी दिया जाता है, साथ में उनके रहने और खाने की भी ब्यवस्था की जाती है, यहाँ पर इन छात्रों को आईआईटी (IIT) के इंट्रेंस एग्जाम के लिए तैयार किया जाता है। बताया जाता है की इनकी माता जयंती देवी इन विद्यार्थियों के लिए खाना बनाती है और इनके भाई प्रणव कुमार यहाँ का मैनेजमेंट संभालते है।
सुपर 30 का प्रबंधन को सफल बनाने में आनंद की माँ और भाई का बहुत बड़ा रोल है, इनके सहयोग से ही आनंद ने आज देश और दुनिया में नाम कमाया है।
आनंद कुमार के बारे में विकिपीडिया पर यहाँ पढ़ें – “Anand Kumar in Wikipedia“
Anand Kumar life-based Super 30 Movie Review in Hindi
आनंद के जीवन के ऊपर एक फिल्म बनी है जिसका नाम Super 30 है, जो 12 July 2019 को रिलीज़ हुई थी, इसमें रितिक रोशन ने इनका रोल किये थे, यह फिल्म बम्बर हिट गयी थी, समाज के हर वर्ग के लोगों ने इस फिल्म को देखा था, यह फिल्म काफी पैसा भी कमाई थी, इसमें आनंद के जीवन को और संघर्ष को बखूबी तरीके से दिखाया गया है।
सुपर-30 की स्टार कास्ट
- फिल्म का नाम – सुपर-30
- मुख्य अभिनेता – आनंद कुमार का किरदार निभाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन
- निर्देशक – विकास बहल
- लेखक – विकास बहल
- आनंद कुमार के भाई प्रणव कुमार का किरदार – नंदीश सिंह
- अन्य कलाकार
- मोहम्मद जीशान अय्यूब
- रित्विक सहोरे
- आदित्य श्रीवास्तव
- पंकज त्रिपाठी
- कास्टिंग निर्देशक – मुकेश छाबड़ा
- म्यूजिक डिपार्टमेन्ट – अजय गोगावल
- रिलीस दिनांक 12 जुलाई 2019
आनंद कुमार (Super 30) से जुडी रोचक जानकारी – (Anand Kumar (Super 30) Hindi)
- वर्ष 2002 में, सुपर-30 अस्तित्व में आया।
- मार्च 2009 में, सुपर30 पर एक घंटे का कार्यक्रम डिस्कवरी चैनल द्वारा प्रसारित किया गया था।
- आनंद कुमार को बीबीसी द्वारा प्रसारित कार्यक्रमों में भी शामिल किया गया है।
- वंचित लोगों को मुफ्त कोचिंग पढ़ाने के मामले में इनका हुआ जिसकी वजह से इनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (2009) में दर्ज़ किया गया।
- वर्ष 2010 में, बिहार सरकार ने आनंद को राज्य का शीर्ष पुरस्कार- मौलाना अबुल कलाम आजाद शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया, उसी वर्ष, टाइम मैगज़ीन ने इनको और इनकी क्लास को सर्वश्रेष्ठ एशिया की सूची में शामिल किया।
- वर्ष 2017 में, आनंद अमिताभ बच्चन द्वारा आयोजित लोकप्रिय भारतीय क्विज़ शो, कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) पर आए।
- आनंद कुमार जेम्स कैमरून से भी मिल चुके है।
- आनंद ने अपनी लाइफ में और भी कई काम किये है जिनकी वजह से वो आज देश और दुनिया में जाने जाते है।
Anand Kumar (Super 30) Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी ?