Amit Shah Biography in Hindi – गृहमंत्री अमित शाह की जीवनी (बायोग्राफी)

By | August 8, 2020

Amit Shah Biography in Hindi – अमितभाई अनिलचन्द्र शाह उर्फ़ अमितशाह एक भारतीय राजनेता है, और वर्तमान में भारत के गृहमंत्री (होम मिनिस्टर) है। पहले यह भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष थे, यह बीजेपी पार्टी के खास चेहरों में से एक है, मोदी राजनाथ के बाद इन्हीं का नंबर आता है। इस समय इनकी पार्टी देश में सरकार चला रही है। (Amit Shah wiki, age, height, son, business, net worth, jay shah, family, biopic, amit shah koun hai, amit shah hindi & more)

अमितशाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था। वर्तमान (2020) में यह 55 साल के है। इनके पिता जी का नाम अनिलचन्द्र शाह है, माता का नाम ज्ञात नहीं है। सोनल शाह इनकी पत्नी है, जय शाह इनके बेटे है जो इम्पोर्ट एक्सपोर्ट का बिज़नेस करते है।

Amit Shah Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

Amit Shah Biography in Hindi

  • वास्तविक नाम – अमितभाई अनिलचन्द्र शाह
  • उपनाम – अमित
  • प्रोफेशन – भारतीय राजनेता
  • जन्म – 22 अक्टूबर 1964
  • जन्म स्थान – मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
  • गृहनगर – मेहसाना, गुजरात, भारत
  • राजनीति में प्रवेश – 1986
  • पार्टी – भारतीय जनता पार्टी
  • Height – 168 Cm
  • Weight – 81 Kg
  • शौक/अभिरुचि – पढ़ना, क्रिकेट देखना, सामाजिक सेवा
  • धर्म – हिन्दू
  • वर्तमान पता – दिल्ली
  • वर्तमान पद – भारत के गृहमंत्री
  • पसंदीदा भोजन – पोहा
  • पसंदीदा राजनेता – नरेंद्र मोदी
  • वैवाहिक स्थिति – विवाहित
  • पत्नी – सोनल शाह
  • बेटा – जय शाह
  • Net Worth (कुल सम्पति) – 39 Crores INR
  • अमितशाह सरखेज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चार बार विधायक रह चुके है।
  • अहमदाबाद में एक स्टॉक ब्रोकर (stockbroker) और सहकारी बैंक में भी काम किया।
  • पहली बार मोदी से मुलाकात – 1982 में अहमदाबाद आरएसएस सर्कल्स में

Amit Shah Education –

अमितशाह ने अपनी शिक्षा सी.यू शाह साइंस कॉलेज, अहमदाबाद से की थी, इन्होने विज्ञान में स्तानक (बीएससी- बायोकेमिस्ट्री) किया हुआ है। पढाई के बाद यह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (1983) में आरएसएस की छात्र शाखा के नेता बने।

Amit Shah Career –

  • सबसे पहले अमितशाह ने वर्ष 1983 में आरएसएस की एक छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेता बने।
  • वर्ष 1987 में अमितशाह पहली बार बीजेपी के यूथ विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के एक कार्यकर्ता बने।
  • वर्ष 1991 में अमितशाह ने लोकसभा चुनावों के दौरान गांधीनगर में आडवाणी के लिए अभियान चलाया था।
  • अमितशाह 2009 में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) के अध्यक्ष चुने गए थे।
  • वर्ष 2014 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अमितशाह को भाजपा का अध्यक्ष बनाया गया था, तब से यह 2019 तक बीजेपी के अध्यक्ष रहे उसके बाद 2019 में जब बीजेपी की दोबारा सरकार बनी तो यह अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिए और गृहमंत्री बन गए।
  • वर्तमान में अमितशाह भारत के गृहमंत्री है।
  • वर्ष 2014 से अमितशाह अच्छे पदों पर है।

अमितशाह से जुडी रोचक जानकारी – (Amit Shah Biography in Hindi)

  • अमितशाह नरेंद्र मोदी की (2002) सरकार में गृह, संसदीय कार्य, कानून और न्याय सहित कई प्रमुख वर्गों का प्रभार पर काम कर चुके है।
  • अमितजी ने वर्ष 2000 में अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक (ADCB) के अध्यक्ष भी रह चुके है।
  • अमितशाह को शतरंज खेलना पसंद हैं यह गुजरात चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके है।
  • अमितशाह वर्ष 1986 से ही बीजेपी में जाने जाते है।
  • अमितशाह ने वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी के लिए, 1991 में लालकृष्ण आडवाणी के लिए और 1996 में अटल बिहारी वाजपेयी के लिए चुनाव अभियान चलाया था।
  • इनके बेटे ने निरमा विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की, और गुजरात चेस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव बने बाद में यह अपना बिज़नेस करने लगे अभी इनका कई बिज़नेस चलता है।

विवाद –

अमितशाह कई जगहों में विवादों में भी रहे है, 2010 में उन्हें हत्या और जबरन वसूली जैसे आरोपों के लिए गिरफ्तार किया गया था। इनके ऊपर “फर्जी एनकाउंटर मामले” के आरोप भी लग चुके हैं।

अमितशाह पर सोहराबुद्दीन शेख, पत्नी कौसर बी और उनके दोस्त तुलसीराम की हत्याओं में भी आरोप लग चुके है।

वर्ष 2002 के गुजरात दंगों के दौरान सबूतों को नष्ट करने और और गवाहों को प्रभावित करने का आरोप भी इनपर लग चूका है।

Leave a Reply