ऐश्वर्या शर्मा भारत की एक मशहूर अभिनेत्री, डांसर और मॉडल हैं इनका जन्म 8 December 1992 को उज्जैन, मध्य प्रदेश (होम टाउन भी मध्य प्रदेश) में हुआ था। यह इन दिनों “गुम है किसी के प्यार में सीरियल” से काफी चर्चा में हैं इस सीरियल में यह पत्रलेखा (पाखी) के नाम से अभिनय कर रही हैं। इन्होने एम एक्स प्लेयर की सीरीज माधुरी टॉकीज में भी अभिनय कर चुकीं हैं। Aishwarya Sharma (Actress) Height, Weight, Age, Affairs, Biography Hindi
Aishwarya Sharma Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

वास्तविक नाम – ऐश्वर्या शर्मा
उपनाम – ऐश्वर्या, ऐश
प्रोफेशन – अभिनेत्री, डांसर और मॉडल
डेब्यू – TV-Code Red, in the year 2015
वेब सीरीज – OTT- Madhuri Talkies, in the year 2020
भाषा का ज्ञान – हिन्दी और इंग्लिश
जन्म – 8 December 1992
2021 में उम्र – 29 साल
जन्म स्थान – उज्जैन, मध्य प्रदेश (होम टाउन भी मध्य प्रदेश)
नागरिकता – इंडियन
रिलिजन – हिन्दू
Star Sign/ Zodiac Sign – Sagittarius
Height & Physical Overview
Height in Cm – 163 cm
Height in Meters – 1.63 m
Height in Feet & Inches – 5′ 4″
Weight in Kilograms – 55 kg
Weight in Pounds – 121 lbs
Figure Measurement (approx.) – 33-26-34
Eye Color – Black
Hair Color – Black
ऐश्वर्या शर्मा की शिक्षा –
ऐश्वर्या शर्मा की शिक्षा के बारे में बात करें तो इन्होने इंद्र कला संगीत विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ से अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी की थी। इनके बारे में कहा जाता है कि इन्होने Visharad (a six-year-course) से Kathak किया है। साथ में यह (B.Tech) भी की हैं। इनकी शुरुआती शिक्षा SVM School, Rishi Nagar से हुई थी। आगे की जानकारी आप विकिपीडिया या यूट्यूब से ले सकते हैं।
ऐश्वर्या शर्मा का कैरियर –
इन्होने अपने कैरियर की शुरुआत काफी पहले की थी, बताया जाता है कि यह एक टीवी कलाकार हैं इन्होने कई सीरियल में अभिनय किया है वर्तमान में यह गुम है किसी के प्यार में सीरियल में अभिनय कर रही हैं, इन्होने एम एक्स प्लेयर की सीरीज माधुरी टॉकीज में भी काम किया था।
रोचक जानकारी –
- यह मेरी दुर्गा माँ में भी अभिनय कर चुकीं हैं।
- गोवा और लंदन और मालदीव की सैर करना पाखी को अच्छा लगता है।
- यह सीरियल में ज्यादातर नेगेटिव रोल ही करती हैं।
- क्रिकेट बैटमिंटन इनका पसंदीदा खेल है।
- यह वेब सीरीज में भी काम कर चुकीं हैं।
- आने वाले समय में यह कई सीरियल और वेब सीरीज में अभिनय करेंगी।
Aishwarya Sharma Biography in Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी ?