जसलीन मथारू भारत की एक मशहूर अभिनेत्री और गायिका हैं इनका जन्म 4 अप्रैल 1990 को महाराष्ट्र (मुम्बई) में एक सिख परिवार में हुआ था। यह एक अच्छी कलाकार के साथ – साथ भरतनाट्यम, हिप-हॉप, साल्सा, पेट-नृत्य इत्यादि में भी प्रशिक्षित हैं। इन्होने 11 साल की उम्र में शास्त्रीय और पश्चिमी संगीत सीखना शुरू किया था। (जसलीन मथारू विकी, आयु, जीवनी, परिवार, छवियां, बिग बॉस 12, Jasleen Matharu Biography in Hindi)
Jasleen Matharu Biography in Hindi – संछिप्त परिचय
वास्तविक नाम – जसलीन मथारू
उपनाम – जैज़ और जैस
जन्म – 4 अप्रैल 1990 मुम्बई में
प्रोफेशन – अभिनेत्री और गायिका
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
धर्म / जाति – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
पिता का नाम – केसर मथारू
मां का नाम – जसप्रीत मथारी
भाई बहनें – कंवलजीत सिंह मथारू
पसंदीदा रंग – हरा
जसलीन मथारू का फ़िल्मी कैरियर –
इन्होने अपने कैरियर की शुरुआत द डर्टी रिलेशनशिप (2013) फिल्म से की थी, यह फिल्म उतनी अच्छी नहीं चली जिसकी वजह से इनको सिनेमा में उतना नाम नहीं मिल पाया। इनके बारे में कहा जाता है कि इन्होने महान गायक मिका सिंह के ग्रुप के साथ 3 वर्षों से अधिक कार्य किया। जसलीन मथारू मिका सिंह, सुखविंदर सिंह, अमजद खान इत्यादि जैसे लोकप्रिय गायकों के साथ भी काम कर चुकीं हैं। इनके बारे में यह भी कहा जाता है कि इन्होने ‘लव डे लव डे’ एल्बम के साथ एक गायिका के रूप में डेब्यू किया था।
जसलीन मथारू से जुडी रोचक जानकारी
- यह एक ट्रेनेड नर्तकी भी हैं।
- इन्होने बॉलीवुड की फिल्मों में अभिनय किया है मगर उतनी फेमस नहीं हो पायीं।
- यह निर्देशक केसर मथारू की बेटी हैं।
- मां का नाम जसप्रीत मथारू है, जो कि एक गृहणी हैं।
- इनके भाई कंवलजीत सिंह एक अभिनेता और निर्माता हैं।
- यह कई लाइव शो में भी भाग ले चुकीं हैं।
- यह बिग बॉस 12 की प्रतिभागी बन कर बिग बॉस के घर में एंट्री कर चुकीं हैं।
- इनकी शिक्षा के बारे में बात करें तो इन्होने अपनी शिक्षा मुंबई के प्राइवेट स्कूल से ली है।
- इन्होने बहुत कम उम्र में ही म्यूजिक सीखना शुरू कर दिया था।
Jasleen Matharu Biography in Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी ?