Nia Sharma Biography in Hindi – भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री निया शर्मा का जन्म 17 सितम्बर 1990 को रोहिणी, दिल्ली में हुआ था। उनका वास्तविक नाम नेहा शर्मा है। इन्हें Tellywood की bold बहू के नाम से भी जाना जाता है। एक हज़ारों में मेरी बहना है सीरियल के बाद निया शर्मा को जबरदस्त पहचान मिली थी।
अब तो निया शर्मा फिल्मों में भी काम करती है 2011 से निया फ़िल्मी दुनिया में आयी, तब से अभी तक (2020) निया शर्मा ने 20 से अधिक फिल्मों में काम किया है। बताया जाता है की Nia Sharma ने Sexy Look में Katrina Kaif और Alia Bhatt को भी पीछे छोड़ दिया है। वर्ष 2016 के Asian Sexiest Women List में Nia तीसरे स्थान पर आयी थी। (Actress Nia Sharma Biography, Success Story, age, wiki, movies, boyfriend, family & more)
Nia Sharma Biography in Hindi – संछिप्त परिचय
- वास्तविक नाम – नेहा शर्मा
- नाम – निया शर्मा
- जन्म – 17 सितम्बर 1990
- जन्म स्थान – रोहिणी, दिल्ली, भारत
- प्रोफेशन – अभिनेत्री टीवी कलाकार
- Hight – 163 Cm
- परिवार – माँ और एक बड़ा भाई
- पिता का नाम – Not Known (Died)
- माता का नाम – उषा शर्मा
- वैवाहिक स्टेटस – अविवाहित
- भाई – विनय शर्मा
- Affairs/Boyfriends – Varun Jain (Actor) Kushal Tandon (Actor)
- कुल सम्पति (Net Worth) – $7 Million Dollars (As in 2020)
- डेब्यू (Debut) – Kaali – Ek Agnipariksha (2010-2011)
निया शर्मा की हॉबी –
स्केटिंग, कुकिंग, सीसे में देखना और बातें करना, गाड़ी चलाना, सेल्फी लेना, शॉपिंग करना आदि।
निया की पसंदीदा चीजें –
- भोजन में – Hakka Noodles, Rajma Chawal, Sitaphal Ice-cream
- पसंदीदा एक्टर – Colin Farrell
- पसंदीदा एक्ट्रेस – Julia Roberts
- पसंदीदा मूवी – Return to the Blue Lagoon (1991), 50 First Dates (2004), Little Manhattan (2005)
- पसंदीदा शॉपिंग माल – Infiniti Mall, Mumbai
- घूमना पसंद करती है – Brazil, Miami (USA)
- पसंदीदा ब्रैंड – Forever New, Zara, Guess
- पालतू जानवर से बहुत लगाव रखती है रिया।
निया शर्मा शिक्षा –
निया शर्मा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई St. Xavier’s School, दिल्ली से की थी उसके बाद वो Jagan Institute of Management Studies, Delhi से Mass Communication में Graduation किया उसी दौरान टीवी सीरियल में ऑडिशन के लिए भी जाया करती थी जिसके बाद उनका सिलेक्शन सीरियल के लिए होने लगा।
Nia Sharma Career – (Nia Sharma Biography in Hindi)
निया शर्मा ने सबसे पहले टीवी सीरियल “काली एक अग्निपरीक्षा” में काम किया था उस समय वो ग्रेजुएशन की पढाई कर रही थी, उसके बाद इन्होने सीरियल ‘एक हज़ारो में मेरी बेहना है’ में ‘मानवी’ का किरदार निभाया था, बाद में यह ज़ी टीवी के सीरियल ‘जमाई राजा’ में ‘रोशनी’ के रूप में भी लीड रोल का अभिनय किया था, इन सब सीरियल में काम करने के बाद निया को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली जिसकी वजह से वो वर्ष 2011 में फिल्मों में कदम रही थी।
फिल्मों और सीरियल में अच्छे अभिनय के लिए निया को वर्ष 2012, 2014 और 2015 में इनको अवार्ड भी मिले है। इन्होंने बहुत कम समय में फिल्मों में ऐसे अभिनय कर डाले जो वर्षों से पुरानी अभिनेत्रियों ने नहीं किया। कई फिल्मों में इन्होने जबरदस्त सीन भी किये है जो काफी हिट भी हुए थे निया आज भी बॉलीवुड में काम करती है उनकी कई फ़िल्में आने वाली है अभी देश में माहौल अच्छा नहीं चल रहा है इसलिए उनकी फ़िल्में अभी ब्रेक पर है आने वाले टाइम में वो अपने दर्शकों को और अच्छा अभिनय करके दिखाने वाली है।
Awards –
- वर्ष 2012 में Star Parivaar Award & ITA Award for Desh Ki Dhadkan – Best Actress – Popular for Favourite Nayi Soch Kirdaar for the TV serial ‘Ek Hazaaron Mein Meri Behna Hai.’
- वर्ष 2014 में Zee Rishtey Awards for Favourite Nayi Jodi along with Ravi Dubey and for Favourite Saas Bahu Rishta along with Shruti Ulfat for the TV serial ‘Jamai Raja.’
- वर्ष 2015 में Television Style Award for Best Stylish Beti & ITA for Gr8! Face Female for the TV serial ‘Jamai Raja.’
निया शर्मा से जुडी रोचक जानकारी – (Nia Sharma Biography in Hindi)
- निया शर्मा का जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ था।
- इनके पिता जी का देहांत हो चूका है।
- टीवी और फिल्मों में आने से पहले निया एक टीवी रिपोर्टर बनना चाहती थी।
- वर्ष 2010 में काली सीरियल में निया ने अनु का रोल किया था।
- She is the first Indian TV actress to go bald onscreen for her role of Manvi Chaudhary
- वर्ष 2017 और 2018 में इनकी वेब सीरीज भी आयी थी जिसका नाम – Twisted Season 1 and 2 था, काफी पॉपुलर रही।
- निया शर्मा एक trained belly dancer भी है।
- TV Show ‘Fear Factor: Khatron Ke Khiladi Season 8 में भी निया शर्मा ने भाग लिया था।
- निया टीवी शो Comedy Nights Bachao Season 2’ (2016) and ‘Rasoi Ki Jung Mummyon Ke Sung’ (2017) में भी काम किया था।
- निया को बाइक्स चलाने का भी बहुत शौक है।
Nia Sharma Movies –
- A death in the Gunj
- Trapped
- Lipstick Under My Burkha
- Mr. and Mrs Lyer
- Talvar
- Margarita with a Straw
- Ek Thik Daayan
- Wake Up Sid
Nia Sharma Serials –
- Kaali Ek Agnipariksha
- King of Hearts
- Behenein
- Pavitra Rishta
- Bhaag Bakool Bhaag
- Comedy Night Bachao
- Ace of Space
- Meri Durga
- Ek Hazaaron mein Meri Bahana
- Jamai Raja
- Naagin
- Ishq Mein Marjawan
- Twisted
- Fear Factor Khatron ke Khiladi
निया जितनी सुंदर हैं उतना ही सुन्दर उनका अभिनय भी है यही वजह है की वो इतने कम समय में ही ज़्यादा लोकप्रियता हासिल करने में सफल रही हैं।
Nia Sharma Biography in Hindi से जुडी जानकारी कैसी लगी?