Gautam Adani Biography in Hindi – किसी ज़माने में स्कूटर से चलने वाले गौतम अडानी कैसे हुए दुनिया के अरबपति में शामिल?
जमीन पर रहने वाला असफल ब्यक्ति कभी नजर नहीं आता, कहा जाता है की उगते सूरज को हर कोई सलाम करता है, ऐसी ही एक कामयाब सख्सियत का नाम है गौतम अडानी, जो एक माध्यम परिवार में जन्मे और अपने कर्मों से दुनिया के अरबपतियों में नाम दर्ज करवाया। कभी घर की माली हालात अच्छी नहीं थी आज दुनिया के दौलतमंद लोगों में नाम शुमार है।
गौतम अडानी का जन्म 24 जून 1962 को अहमदाबाद (गुजरात) के एक गुजराती जैन परिवार में हुआ था। अपने सात भाई – बहनों में अडानी के पिता आजीविका के लिए थराड़ कस्बे से गुजरात के उत्तरी हिस्से में आ बसे थे। गौतम अडानी के पिता का नाम शांतिलाल अदानी, और माता का नाम शांताबेन अदानी है, इनकी पत्नी का नाम प्रीति अदानी है इनकी दो संताने है। आज अडानी कहते है – की आज मेरे पास चार से ज्यादा हेलिकॉप्टर है जिनका इस्तेमाल गुजरात में मुख़्यमंत्री भी करते है जिसके लिए वो इसका भुगतान भी करते है। एक वो समय था और एक यह भी समय है इसलिए कहा जाता है की अच्छा काम करने से सफलता जरूर मिलती है।
बताया जाता है की गौतम अडानी बचपन से ही बिज़नेस में ध्यान देते थे वो जब छोटे थे तभी से सोच लिए थे की वो भी एक दिन बड़े होकर के बहुत आमिर बिजनेसमैन बनेगे समय की ऐसी चाल की वो आज सफल भी हो गए।
Gautam Adani Biography in Hindi – संछिप्त जीवन परिचय
- नाम – गौतम अदानी
- पूरा नाम – गौतम शांतिलाल अडानी
- प्रोफेशन – Chairman, Founder of Adani Group
- जन्म – 24 जून 1962
- जन्म स्थान – अहमदाबाद, गुजरात भारत
- घर का पता – Ahmedabad, India
- House/Estate – Palatial Bungalow at Sarkhej-Gandhinagar Highway Plot no. 83, Sector 32, Gurgaon
- पिता – शांतिलाल अदानी
- माता – शांताबेन अदानी
- स्कूली शिक्षा – Sheth Chimanlal Nagindas Vidyalaya School, Ahemdabad, India
- कॉलेज/यूनिवर्सिटी – Gujarat University, India
- योग्यता – Started Bachelors in Commerce (Dropped Out in 2nd Year)
- पत्नी/पति – प्रीति अदानी (Dental Surgeon, Managing Trustee in the Adani Group of Companies)
- Children – (2) Karan Adani (CEO of Adani Ports and SEZ), Jeet Adani
- Hobbies – Aviation, Reading books
- कुल सम्पति – 1070 Cr. USD (as in May 2020)
अडानी की पसंदीदा चीजें – (Gautam Adani Biography in Hindi)
- भोजन – Gujarati Cuisines like Khaman Dhokhla
- पसंदीदा कार – Red Ferrari, BMW, Ferrari, Limousines
- Jets Collection – 2009 Bombardier Challenger 605, A 2013 Embraer Legacy 650, A 2007 Hawker 850XP
- पसंदीदा नेता – नरेंद्र मोदी (PM Govt of India)
अडानी भारत के एक बहुत बड़े बिजनेसमैन है इनका एक्सपोर्ट का बिज़नेस है, देश की सबसे बड़ी एक्सपोर्ट कंपनी इन्हीं की है पूरे भारत में इनका बिज़नेस फैला है कई सारी कंपनियां है अडानी के पास अभी हाल ही में अडानी ग्रुप ने उत्तर प्रदेश में 35 हजार करोड़ का निवेश किया है। ऐसे ही तमान बिज़नेस है अडानी के पास जिसकी वजह से वो एक धनी बिजनेसमैन है। अडानी ने वर्ष 2005 में बीचक्रॉफ्ट जेट और 2008 में हॉकर जेट ख़रीदा था।
अडानी ग्रुप प्रोजेक्ट एंड कंपनी
- Adani Power Ltd(APL) thermal power plant
- Adani Group
- Mundra port project
- logistics, power, energy, agriculture
- Adani Vidya Mandir
- Adani Foundation in Gujarat, Maharashtra, Rajasthan, Himachal Pradesh, Chattisgarh, Orissa, and Madhya Pradesh.
अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी आज के समय में 10 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं और अहमदाबाद के अरबपतियों में शुमार हैं। इनके बारे में और इनकी कंपनी, बिज़नेस के बारे में आये दिन टीवी पर न्यूज़ आते रहते है की कैसे इन्होंने लोगों के लिए इतना कुछ किया है आज लाखों लोग इनके कंपनी में काम करते है कितने लोगों को यह रोजगार दिए है।
अडानी ग्रुप के चैयरमेन गौतम जी आज भारत के उन गिने-चुने कामयाब उद्योगपतियों में एक हैं।
Gautam Adani Biography in Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी ?