Prem Nath Biography in Hindi – अभिनेता प्रेमनाथ की जीवनी

By | June 12, 2020

Prem Nath Biography in Hindi – जीवन सुख और दुःख दोनों का नाम है, जिसने इन दोनों का स्वाद चखा वही जीवन की वास्तविक खुशियाँ पाया ऐसे ही बहुआयामी व्यक्ति थे प्रसिद्ध अभिनेता प्रेमनाथ जिनको टीकमगढ़ के गौरव पुत्र के रूप में दुनिया जानती थी। बताया जाता है की प्रेमनाथ पिता की मर्जी के खिलाफ अभिनय करने मुंबई चले आये थे। वर्ष 1952 में उन्होंने एम्पायर टाकीज खरीद ली थी। अभिनेता प्रेमनाथ का जन्म 21 नवम्बर 1926 को Peshawar, North-West Frontier Province, British India में हुआ था, प्रेमनाथ जॉनी मेरा नाम से भी बिख्यात थे।

प्रेमनाथ के बारे में कहा जाता है की वो एक अभिनेता के साथ – साथ देशभक्त सैनिक ,राजनीतिज्ञ, साहित्यकार और तांत्रिक बाबा भी थे। प्रेमनाथ (Prem Nath) ने वर्ष 1948 में फिल्म “अजित” के साथ अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत की थी। इन्होंने अपने फ़िल्मी जीवन में 250 से अधिक फिल्मो में अभिनय किया था उनकी अंतिम फिल्म देशप्रेमी और क्रोधी थी। मधुबाला रमोला, निगार सुल्ताना, सुरैया बीना रॉय जैसी अभिनेत्रियों के साथ प्रेमनाथ ने काम किया था।

Prem Nath Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

Prem Nath Biography in Hindi

  • नाम – प्रेमनाथ मल्होत्रा
  • जन्म – 21 नवम्बर 1926
  • जन्म स्थान – Peshawar, North-West Frontier Province, British India
  • मृत्यु – 3 नवम्बर 1992 Bombay, Maharashtra, India (उम्र 65)
  • मृत्यु का कारण – दिल का दौरा
  • प्रोफेशन – अभिनेता, निर्देशक
  • पत्नी – बीना राय
  • संतान – प्रेम क्रिशन, कैलाश नाथ (माँटी)
  • पिता का नाम – प्रेम कृष्ण
  • दादा का नाम – आकांक्षा मल्होत्रा
  • राजेंद्र नाथ और नरेंद्र नाथ के भाई थे प्रेम नाथ
  • Rishi Kapoor and Rajiv कपूर इनके Maternal uncle
  • पुस्तकें – Shradhanjali, Tears Of The Heart (Dil Ke Aansoo) and Himalaya Ki Aag

बताया जाता है की प्रेमनाथ जब स्कूल में पढ़ते थे तब वो एक बार एम्पायर टाकीज की दीवाल फांदकर बिना टिकट फिल्म देखने चले गए थे, पकड़े जाने पर टाकीज का मालिक उनको मारा भी था उसके बाद उन्होंने उससे कहा था देखना एक दिन मैं ये टाकीज खरीद लूंगा और बाद में प्रेमनाथ ने ऐसा ही किया था।

प्रेमनाथ के जीवन से जुडी कुछ रोचक जानकारी –

  • बताया जाता है की फिल्मों के बाद प्रेमनाथ राजनीति में भी कदम रखे थे, उन्होंने स्वतंत्र पार्टी का गठन किया और खूब प्रचार प्रसार भी किया, किन्तु राजनीति का छल-कपट अनैतिकता तथा कटुता उन्हें पसंद नही और वो इससे किनारा कर लिए थे।
  • प्रेमनाथ ने पत्नी बीना रॉय के साथ शगूफा ,गोलकुंडा का कैदी जैसी फ़िल्में की परन्तु व्यावसायिक रूप से ये दोनों फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर असफल रही।
  • बताया जाता है की जब प्रेमनाथ 5 साल के थे तभी उनकी माँ का देहांत हो गया था।
  • प्रेमनाथ शिवभक्त थे।
  • प्रेमनाथ के पिता पुलिस में आई.जी. थे।
  • प्रेमनाथ (Prem Nath) रंग क्षेत्र की चमक-दमक से सीधे आध्यात्म की दुनिया में चले गए थे।
  • बताया जाता है की प्रेमनाथ ने अपने तन्त्र बल से पृथ्वीराज कपूर को महायात्रा पर जाने से कई घंटो तक रोके रखा था।
  • जीवन के अंतिम दिनों में रात के तीसरे पहर तक रुद्राक्ष ,पत्थर , वेद और पुरानो पर प्रवचन करते थे प्रेमनाथ।
  • जैसी अभिनेत्रियों के साथ प्रेमनाथ ने काम किया था।

Prem Nath (प्रेमनाथ) की सफल मूवी –

अभिनेता प्रेमनाथ के सबसे सफलतम फ़िल्में “जोनी मेरा नाम ” , धर्मात्मा , बरसात , कालीचरण , शोर , सन्यासी , आन ,सगाई , औरत , बादल ,साकी , रुस्तम सोहराब , बेईमान , लोफर , धर्म कर्म , प्राण जाय पर वचन न जाए , धन दौलत , तीसरी मंजिल , खोटे सिक्के , चंगेज खां आदि रही।

Prem Nath Biography in Hindi से जुडी जानकारी कैसी लगी?

Leave a Reply