Pran Biography in Hindi – अभिनेता प्राण का जीवन परिचय

By | May 28, 2020

Pran Biography in Hindi – अभिनेता प्राण का जन्म 12 फ़रवरी 1920 (मृत्यु:12 जुलाई 2013) को दिल्ली ब्रिटिश भारत में हुआ था, वर्ष 1940 से 1947 तक प्राण ने फिल्मों में नायक की भूमिका निभाई उसके बाद ये फिल्मों में खलनायक बनने लगे इन्होंने फ़िल्मी दुनिया में अपना एक अलग नाम कमाया। प्राण हिंदी सिनेमा में एक dominant character actors के रूप में जाने जाते थे। प्राण के पिता का नाम लाला केवल कृष्णन सिकंद और माता का नाम रामेश्वरी था, Prem Krishen, Raj Krishen & Kripal Krishen इनके तीन भाई थे। इनकी शादी शुक्ल सिकंद से वर्ष 1945 में हुई थी। इनके दो बेटे है Sunil Sikand and Arvind Sikand और एक बेटी है जिनका नाम Pinky Sikand है। इनके भाई Sunil ने Lakshmanrekha & Farishta जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया था।

Pran Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

Pran Biography in Hindi

  • नाम – अभिनेता प्राण
  • जन्म – 12 फ़रवरी 1920
  • मृत्यु – 12 जुलाई 2013 (Mumbai)
  • जन्म स्थान – दिल्ली
  • पिता का नाम – लाला केवल कृष्णन सिकंद
  • माता का नाम – रामेश्वरी
  • भाई – Prem Krishen, Raj Krishen & Kripal Krishen
  • पत्नी – शुक्ल सिकंद (m:1945)
  • बेटा – Sunil Sikand and Arvind Sikand
  • बेटी – Pinky Sikand

12 July 2013 को प्राण की मृत्यु हो गयी थी, मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था।

प्राण को मिले फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार

1973 – सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता पुरस्कार – बेईमान
1970 – सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता पुरस्कार – आँसू बन गये फूल
1968 – सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता पुरस्कार – उपकार

वर्ष 1945 में शुक्ला से विवाहित प्राण भारत-पाकिस्तान बँटवारे के बाद बेटे अरविन्द, सुनील और एक बेटी पिंकी के साथ मुम्बई आ आये थे। आज उनके परिवार में 5 पोते-पोतियाँ और 2 पड़पोते है, खेलों से प्राण का बहुत लगाव रहता था वो 50 के दशक में फुटबॉल टीम ‘डायनॉमोस फुटबाल क्लब’ के लिए बहुत चर्तित माने जाते थे। 1970 आँसू बन गये फूल और 1973 में प्राण को बेईमान फ़िल्म में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार भी पाया था जैसा आप ने ऊपर पढ़ा होगा।

Pran Movies List – (Pran Biography in Hindi)

1948 – ज़िद्दी (पहली मूवी)
1950 – शीश महल
1951 – अफ़साना
1958 – अमर दीप
1960 – माँ बाप
1960 – जिस देश में गंगा बहती है
1965 – गुमनाम
1967 – पत्थर के सनम
1969 – भाई बहन
1970 – पूरब और पश्चिम, जॉनी मेरा नाम, यादगार, गोपी
1973 – जुगनू, श्याम, बॉबी
1978 – गंगा की सौगन्ध, खून की पुकार
1980 – दोस्ताना
1981 – कालिया
1984 – फ़रिश्ता
1986 – धर्म अधिकारी
1988 – पाप की दुनिया
2002 – तुम जियो हज़ार साल (अंतिम मूवी)

अगर आप मशहूर एक्टर प्राण की पूरी फिल्म की लिस्ट देखना चाहते है वो आगे दिए लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी ले सकते है – Actor Pran All Movies List

Pran Biography in Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी ?

इनका जीवन परिचय भी पढ़िए –

अभिनेता अक्षय कुमार का जीवन परिचय

सलमान खान जीवन परिचय (जीवनी)

Leave a Reply