Dinesh Sharma Biography in Hindi – दिनेश शर्मा का जीवन परिचय

By | October 11, 2020

Dinesh Sharma Biography in Hindi – दिनेश शर्मा उत्तर प्रदेश के वर्तमान उप-मुख़्यमंत्री है, इससे पहले यह बहुत सालोँ तक लखनऊ के मेयर रहे थे, बहुत पहले यह उत्तर प्रदेश की यूनिवर्सिटी में कॉमर्स विषय के प्रोफेसर हुआ करते थे, 18 मार्च 2017 को यह उत्तर प्रदेश के उप मुख़्यमंत्री बने थे। यह एक मिलनसार प्रवर्ति के ब्यक्ति है, हर किसी से बहुत ही शालीनता से मिलना इनका स्वाभाव है।

दिनेश शर्मा का प्रारंभिक जीवन (Dinesh Sharma early life) – दिनेश शर्मा का जन्म 12 जनवरी 1964 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, भारत में हुआ था। वर्तमान में (2020) यह 56 साल के है, और अच्छे पढ़े लिखे माने जाते है। वर्तमान में यह लखनऊ में ही रहते है।

Dinesh Sharma Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

Dinesh Sharma Biography in Hindi नाम – दिनेश शर्मा

  • पद का नाम – उप मुख़्यमंत्री (उत्तर प्रदेश)
  • पार्टी – बीजेपी
  • पूर्व में – लखनऊ के मेयर और प्रोफेसर
  • 1993 में भारतीय युवा जनता मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष
  • अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का चुनाव जीते
  • शिक्षा – बीकॉम हावर्ड यूनिवर्सिटी
  • ऍम कॉम और मनोविज्ञान और मानव विकास में पीएचडी
  • कुल सम्पति – 50 लाख (संभावित)
  • पिता का नाम – केदारनाथ श्रम
  • माता का नाम – ज्ञात नहीं
  • पत्नी – जयालक्ष्मी शर्मा
  • बहन – वंदना शर्मा (छोटी बहन)
  • वर्तमान पता – 268/10, Master Kanhaiya Lal Road, Aishbagh Road, Lucknow
  • पसंदीदा नेता – नरेंद्र मोदी (भारत के प्रधानमन्त्री)

दिनेश शर्मा की शिक्षा – (Education)

दिनेश शर्मा काफी अच्छे पढ़े लिखे नेता, है इनके बारे में कहा जाता है की यह शिक्षा विभाग में बहुत अच्छा काम करना चाहते है, (कर भी रहे है) जिससे प्रदेश की शिक्षा ब्यवस्था एक नंबर की हो सके, इन्होंने अपनी शुरुवाती शिक्षा अपने गृहनगर से ही की बाद में यह हावर्ड यूनिवर्सिटी से बीकॉम और ऍम कॉम (शायद) किया। बाद में इन्होने मनोविज्ञान और मानव विकास में पीएचडी भी की उसके बाद यह छात्रसंघ के चुनाव जीते और फिर बीजेपी के संपर्क में आकर यहाँ तक का सफर पूरा किया।

दिनेश शर्मा का राजनितिक सफर –

वैसे कहा जाय तो दिनेश शर्मा का राजनितिक कैरियर बहुत लम्बा तो नहीं है, मगर इन्होंने लखनऊ के मेयर के रूप में कई वर्षों तक कार्य किया था, जिसकी वजह से इनको राजनितिक लोगों से मिलने जुलने का बहुत मौका मिला था जिसकी वजह से वो आज खुद राजनीति में है।

2017 में जब योगी आदित्यनाथ मुख़्यमंत्री बने थे, उसी समय इनको उत्तर प्रदेश का मुख्य मन्त्री चुना गया था। इनके साथ केशव प्रसाद मोर्य को भी उत्तर प्रदेश का उप मुख़्यमंत्री बनाया गया था, जिसकी वजह से अब प्रदेश में तीन मुख़्यमंत्री हो गए है।

2014 में जब अमितशाह पार्टी अध्यक्ष बने थे, तो इनको उत्तर प्रदेश में बीजेपी का साम्राज्य बढ़ाने के लिए कहा गया था, इन्होंने अच्छा काम किया और यह अमितशाह के पसंदीदा बन गए। कुछ दिनों बाद अमित भाई ने इनको गुजरात का प्रभारी बना दिया था। अमितशाह ने इनको “लखनऊ का यजस्वी मेयर” कहा था।

इन्होंने सरकार में आते ही गरीब, युवा, किसान और महिला की प्राथमिकता के लिए काम करना शुरू किया है।

दिनेश शर्मा से जुडी रोचक जानकारी – (Dinesh Sharma Biography in Hindi)

  • इन्होंने इन्डियन इंस्टिट्यूट में संकाय विभाग में कार्यरत जयालक्ष्मी शर्मा से विवाह किया था।
  • यह एक साफ़ छवि वाले नेता है।
  • उपमुख्यमंत्री बनने के बाद इन्होने जनता को सच्चा और सार्थक संदेश दिया है।
  • अपने जीवन के कुछ समय इन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी में अस्थायी प्रोफ़ेसर रहकर भी बिताये है।
  • इनके बारे में कहा जाता है की यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के काफी नजदीकी है।
  • इन्होंने तक़रीबन 20 रिसर्च पत्र तैयार किये थे, जिसकी वजह से इनको हॉवर्ड यूनिवर्सिटी की तरफ से डॉक्टरेट की उपाधि मिली थी।
  • दिनेश शर्मा आम जनता में काफी लोकप्रिय नेता है।
  • इनको हर धर्मं और हर तबके के लोग पसंद करते है।
  • यह पहली बार वर्ष 2008 में लखनऊ के मेयर बने थे।

Dinesh Sharma Biography in Hindi से जुडी जानकारी कैसी लगी?

Leave a Reply