Vijay Kedia Biography in Hindi – विजय केडिया भारत के एक सफल इन्वेस्टर है, इन्होने स्टॉक मार्केट की दुनिया में गजब का नाम कमाया है, महज 35000 से अपनी शुरुवात करके आज 1000 करोड़ के मालिक बन गए है केडिया। केडिया ने यह काम बिना कोई फैक्ट्री लगाए, बिना कोई जॉब के संभव कर दिया है ये बहुत बड़ी बात है।
केडिया ने महज 18 साल की उम्र में कोलकाता स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेडिंग करना शुरू किया था, उस समय इनको मार्केट में ट्रेडिंग बड़ा कठिन काम लगता था। ऐसे समय बीतता गया और केडिया कोलकाता से मुंबई को आ गए यहाँ इन्होने अपनी स्टॉक मार्किट की दुनिया शुरू की, समय के साथ इनको सफलता मिलती गयी और ये एक अच्छे इन्वेस्टर बनते चले गए।
केडिया जब पहली बार मुंबई आये थे तो उनके पास केवल 15 से 20 हजार रुपए ही थे, मगर इन्होने अपनी मेहनत से आज इतना पैसा बना लिया है की देश में उनका काफी अच्छा नाम है लोग उनसे इन्वेस्टमेंट के बारे से सलाह लेते है।
Vijay Kedia Biography in Hindi – संछिप्त परिचय
- नाम – विजय केडिया
- प्रोफेशन – इन्वेस्टर और ट्रेडर
- जन्म – कोलकाता
- संतान – 2
- वर्तमान पता – मुम्बई, भारत
- Vijay Kedia Net Worth – 1000 Cr.
- Vijay Kedia Education – B.Com
समय के साथ केडिया ने अपनी मेहनत के बल पर भारत के आमिर ब्यक्तियों में शामिल हो गए आज यह स्टॉक मार्किट में जाना माना नाम बन चुके है। इनके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप विकिपीडिया पर जानकारी ले सकते है।
विजय केडिया ने कोलकाता यूनिवर्सिटी से कॉमर्स ग्रेजुएट है, पढाई पूरी होने के बाद इन्होने स्टॉक मार्किट में अपना कैरियर शुरू कर दिया था। इनके शुरुवाती कैरियर में काफी समस्या भी आयी थी, मगर इन्होने कभी हार नहीं मानी और एक अच्छे इन्वेस्टर बनकर देश और दुनिया को दिखा दिया की अगर मेहनत किया जाय तो उसका रिजल्ट जरूर मिलता है।
Vijay Kedia Biography in Hindi से जुडी जानकारी कैसी लगी?