Sushmita Sen Biography Hindi – सुष्मिता सेन भारत के एक मशहूर एक्ट्रेस हैं, यह पूर्व में मिस यूनिवर्स भी रह चुकीं हैं, इनका जन्म 19 नवंबर 1975 को हैदराबाद, तेलंगाना, भारत में हुआ था। इनके पिता का नाम शुबीर सेन है और माता का नाम सुभ्रा सेन है जो एक मशहूर आभूषण डिजाइनर हैं। राजीव सेन इनके छोटे भाई हैं, और नीलम सेन इनकी बहन हैं। यह विवाहित हैं, रेनी और अलीश इनकी दत्तक बेटियां हैं।
विक्रम भट्ट (निर्देशक), संजय नारंग, सब्बीर भाटिया (उद्यमी), रणदीप हुड्डा (अभिनेता), इम्तियाज खत्री (व्यवसायी), मानव मेनन, बंटी सचदेवा (व्यवसायी), वसीम अकरम और ऋतिक भसीन (व्यवसायी) इनके बॉयफ्रेंड रह चुकें हैं।
Sushmita Sen Biography Hindi – संछिप्त परिचय
- वास्तविक नाम – सुष्मिता सेन
- उपनाम – सुश और टीटू
- प्रोफेशन – अभिनेत्री और पूर्व में मिस यूनिवर्स
- जन्म – 19 नवंबर 1975
- जन्म अस्थान – हैदराबाद, तेलंगाना
- गृहनगर – कोलकाता
- शैक्षिक योग्यता – पत्रकारिता में स्नातक
- पहली डेब्यू फिल्म – दस्तक (1996)
- पुरस्कार – Femina Miss India 1994 (Winner) Miss Universe 1994 (Winner)
- Partner(s) – Rohman Shawl (2018–present)
- Sushmita Sen Net Worth – $3 million
- Sushmita Sen Height – 175 Cm
- Sushmita Sen Age – 45 Years (2020)
सुष्मिता सेन की शिक्षा (Education) –
सुष्मिता सेन की शुरुवाती शिक्षा एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट और एयर फोर्स सिल्वर स्कूल, दिल्ली से हुई थी, उसके बाद इन्होंने
सेंट एन्न्स हाई स्कूल, सिकंदराबाद (अब तेलंगाना में) से अपनी आगे की पढाई जारी रखी थी, बाद में यह कॉलेज से पत्रकारिता में स्नातक किया।
सुष्मिता सेन का कैरियर और फ़िल्में –
सुष्मिता सेन ने पहली बार हिन्दी सिनेमा (बॉलीवुड) में वर्ष 1996 में फिल्म दस्तक से अपने कैरियर को शुरू किया था उसके पहले यह पूर्व में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतीं थीं। समय के साथ यह एक सुपरहिट अभिनेत्री बन गयीं, इन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में जबरदस्त अभिनय किया है, इनका दिलवर – दिलवर गाना बहुत ही सुपरहिट रहा था, शायद अब यह फिल्मों में अभिनय नहीं करती हैं। इनका फ़िल्मी कैरियर 15 से 20 साल का माना जाता है जिसमे इन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया है।
इन्होंने कुछ दूसरे भाषाओं में भी फ़िल्में की हैं।
Sushmita Sen Movies –
Teen Patti
I,m Always Here
It was Raining that Night
Praan Jaye Par Saan Na Jaye
Zindaggi Rocks
Hindustan Ki Kasam
Bas Itna Sa Khwaab Hai
Zor
Paisa Vasool
Bewafaa
Fiza
Karma Confession and Holi
Do Knot Disturb
Main Aisa Hi Hoon
Filhaal
Aankhen
Samay When time Strikes
Nirbaak
Ratchagan
Chingaari
Dulha Mil Gaya
Sirf Tum
Dastak
Maine Pyaar Kyon Kiya
Biwi No.1
सुष्मिता सेन को कई अवार्ड और पुरस्कार भी मिल चुकें हैं।
- राजीव गांधी पुरस्कार
- आईआईएफए (IIFA) पुरस्कार
- दो फिल्मफेयर पुरस्कार
- कई सारे स्टार स्क्रीन अवार्ड्स
- कई बार ज़ी सिने पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।
सुष्मिता सेन से जुडी रोचक जानकारी – (Sushmita Sen Biography Hindi)
- सलमान खान, शाहरुख खान और अर्जुन रामपाल इनके पसंदीदा अभिनेता हैं।
- एंजेलीना जोली इनकी पसंद की एक्ट्रेस हैं।
- इटली, इंडोनेशिया, मालदीव और दुबई की सैर करना इनको अच्छा लगता है।
- इनके कई बॉयफ्रेंड भी रह चुकें हैं जिनके बारे में आप ने ऊपर पढ़ा होगा।
- कुछ वर्षों पहले यह कल्याण ज्वैलर्स और एसोटेक जैसे बड़े ब्रांडों की ब्रांड एंबेसडर भी रह चुकीं हैं।
- यह पी एंड जी शिक्षा प्रोजेक्ट से जुड़ी हुईं थीं, जो दुनिया भर में बच्चों की जरूरत और विकास पर काम करती है।
- यह जानवर प्रेमी भी है इनके पास चार कुत्ते और एक अजगर भी है ऐसा बताया जाता है।
- 16 साल की उम्र तक, सुष्मिता को अंग्रेजी बिल्कुल भी नहीं आती थी, बाद में इन्होंने सिख लिया।
- बताया जाता है कि इनके पूर्व प्रेमी सब्बीर भाटिया (Hotmail.com के मालिक) ने इनको 10.5 कैरेट की एक हीरे की अंगूठी भेंट की थी।