Sudhir Chaudhary Biography in Hindi – लोकप्रिय एंकर सुधीर चौधरी का जीवन परिचय

सुधीर चौधरी इंडिया के टॉप पत्रकारों में से के माने जाते है यह वर्तमान में ज़ी न्यूज़ मीडिया में कार्यरत है, पलवल हरियाणा में पले बढ़े सुधीर ने अपने काम से ऐसा नाम कमाया है की आज यह भारत में मशहूर Journalist, News Anchor, Editor है, सुधीर चौधरी का जन्म 7 June 1974 को होडल नगर, पलवल हरियाणा, भारत में हुआ था। यह हिन्दू जाठ परिवार से सम्बन्ध रखते है। माता पिता का नाम ज्ञात नहीं है। इनकी पत्नी का नाम निति चौधरी है इनका एक बेटा है। इनका टीवी पर रात 9 बजे का शो DNA बहुत पॉपुलर है, सभी लोग इसको देखते है। वर्ष 2001 में पार्लियामेंट पर हमले के समय इन्होंने रिपोर्टिंग की थी।

Sudhir Chaudhary Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

Sudhir Chaudhary Biography in Hindi

  • नाम – सुधीर चौधरी
  • जन्म – 7 June 1974
  • जन्म स्थान – होडल नगर, पलवल हरियाणा, भारत
  • वर्तमान (2020) उम्र – 46 वर्ष
  • पिता का नाम – ज्ञात नहीं
  • माता का नाम – ज्ञात नहीं
  • पत्नी का नाम – निति चौधरी
  • संतान – एक बेटा
  • प्रोफेशन – Journalist, News Anchor, Editor
  • सैलरी – महीने की 25 लाख
  • किस न्यूज़ चैनल में है – ज़ी न्यूज़
  • पसंदीदा एक्टरअमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार
  • पसंदीदा सिंगर – लता जी
  • पसंदीदा नेता – नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री)

सुधीर ने अपने जीवन में कई तरह की रिपोर्टिंग की है, कभी कभी तो इन्होंने बहुत कठिन परिस्थियों में भी रिपोर्टिंग की जहां साधारण रिपोर्टर के बस की रिपोर्टिंग नहीं होती है। बताया जाता है की सहारा समय को लॉन्च करने में इनका काफी योग्यदान रहा है। हालांकि सहारा में इन्होंने बहुत कम समय के लिए कार्य किया, बाद में यह इंडिया टीवी को ज्वाइन कर लिए। यहाँ भी इन्होंने बहुत कम समय तक काम किया, इसके बाद यह लाइव इंडिया चैनल (2012) में Editor-in-chief के पद पर ज्वाइन किया। उसके बाद सुधीर फिर ज़ी न्यूज़ में आये और तब से यह इसी चैनल में कार्यरत है। इनका प्राइम टाइम और डीएनए शो बहुत पॉपुलर रहा।

Sudhir Chaudhary Education –

की प्रांरभिक शिक्षा के बारे में जानकारी ज्ञात नहीं है कॉलेज में इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया, कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद दिल्ली से ही इन्होंने मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की, बताया जाता है की सुधीर बचपन से ही पढ़ाई में तेज थे, उन दिनों में भी सुधीर किसी भी टॉपिक पर डिसकस करते रहते थे।

सुधीर चौधरी का सपना था एक आईएएस अफसर बनने का मगर वो Civil Services Examination क्रैक नहीं कर पाए और फिर मीडिया में आये। बताया जाता है की वो एक दो बार परीक्षा पास भी किये थे मगर आगे उनका सिलेक्शन नहीं हो पाया।

सुधीर चौधरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लता मंगेश्वर और अमिताभ बच्चन जैसी हस्तियों से कई बार मिले है, देश के बड़े पत्रकार है। पहली बार 1990 से यह मीडिया में आये और वर्ष 1993 से यह एक्टिव है।

Sudhir Chaudhary Awards –

वर्ष 2015 में सुधीर को Ramnath Goenka Award’ भी मिला।

यह एक ऐसे एंकर है जो खबरों को पूरी गहराई से बताते है, इनके न्यूज़ शो इतने पॉपुलर होते है की लोग टीवी के साथ कई तरह की सोशल मीडिया पर भी इसको देखते है, यह अपने न्यूज़ में कई तरह की जानकारी लेकर आते है जिन्हे लोग पसंद करते है।

अभी हाल ही में इन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ भी फोटो में दिखे थे बड़े पत्रकार है इनका उठना बैठना बड़े लोगों के साथ भी होता है। सुधीर इंडिया के जाने माने पत्रकार है।

Sudhir Chaudhary Biography in Hindi आपको कैसी लगी ?

सुधीर चौधरी का ट्विटर

Leave a Comment