Sonu Sharma Biography Hindi – सोनू शर्मा आज के समय में भारत के एक प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर हैं, इनका जन्म हरियाणा के फरीदाबाद में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। यह बिज़नेस को कैसे बढ़ाया जाता है इसको ऊपर काफी चर्चा करते हैं। लोग इनके शो को बुक करके इनकी बातों को सुनने जाया करते हैं। एक जमाना हुआ करता था जब इनके पास पैसों की बहुत तंगी हुआ करती थी, मगर आज यह कुछ घंटो के सेमिनार के लाखों रुपए में फीस के रूप में लेते हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग में जहाँ 90% लोग आज भी असफल होते है, वही सोनू उन लोगो में से है, जिन्हें इस सेक्टर में अपार सफलता मिली है। इसलिए लोगों में सोनू शर्मा को लेकर काफी रूचि है, लोग इनके सेमीनार को बहुत पसंद करते हैं। बताया यह भी जाता है की जो लोग Naswiz Retails से जुड़े है, उनमे से अधिकतर लोग सोनू को अपना भगवान मानते है।
Sonu Sharma Biography Hindi – संछिप्त परिचय
नाम – सोनू शर्मा
प्रोफेशन – प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर
जन्म – हरियाणा
शिक्षा – दयानंद पब्लिक स्कूल, फरीदाबाद
कॉलेज शिक्षा – DAV कॉलेज, चंडीगढ़
वेबसाइट – sonusharma.in
जीवन का शुरुआती दौर –
सोनू शर्मा अक्सर अपनी वीडियो में इस बात का जिक्र करते हैं कि वह एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्म लिए थे, उन्हें अपने शुरुवाती जीवन में पैसों की तंगी का सामना भी करना पड़ा था। बताया जाता है की शुरुवाती समय में यह पढाई में कमजोर थे मगर घरवालों के कहने पर इन्होने अच्छा रिजल्ट दिया यह कॉमर्स के छात्र रहे हैं, शिक्षा समाप्त करने के बाद सोनू शर्मा टीचर बने और अकाउंट विषय पढ़ाने लगे थे, बाद में धीरे – धीरे बिज़नेस कोच बन गए, आज यह काफी पॉपुलर हैं।
सोनू शर्मा नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुवात –
सोनू ने शुरू में डायरेक्ट सेलिंग/MLM से उतना परिचित नहीं थे, उन्हें इसके बारे में जुड़ने से पहले कोई जानकारी नहीं थी, समय बीतने के साथ 14 सितम्बर, 2005 को वे Naswiz से जुड़ते है और नेटवर्क मार्केटिंग में कदम रखते है। यहीं से इनके नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत होती है।
बिज़नेस से जुड़ने के बाद –
- पहले महीने वर्ष 2005, में मात्र 16 दिन में इन्होने 26,103 रुपए की कमाई की थी।
- उसके अगले महीने अक्टूबर, 2005 में इनकी कमाई बढ़कर 80,000 रुपए हो गयी।
- और तीसरे महीने नवंबर, 2005 की कमाई 60,000 रुपए रही थी।
- चौथे महीने की सोनू शर्मा की कमाई, 1 लाख 24 हज़ार रुपए हो गयी।
- वही पांचवे महीने में उनकी कमाई ने रिकॉर्ड 4,61,250 रुपए हुई।
मेरे बिचार में सोनू, संदीप महेश्वरी जी और विवेक बिंद्रा से मोटिवेशन देने के मामले कम नहीं हैं, यह काफी क्रिएटिव है, इनकी हर बात में दम होता है और बोलने का तरीका किसी, से कम भी नहीं है।
सोनू के मुताबिक MLM कंपनी के प्रोडक्ट ऐसे होने चाहिए, जिन्हें MLM कंपनी का बताये बिना कोई ख़रीद लें।