Sara Tendulkar Hindi (Biography) – सारा तेंदुलकर का जीवन परिचय

By | October 27, 2020

Sara Tendulkar Hindi (Biography) – सारा तेंदुलकर भारत के मशहूर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और अंजलि तेंदुलकर की बेटी हैं, इनका जन्म 12 अक्टूबर 1997 को मुंबई, भारत में हुआ था, अभी इनकी उम्र महज 23 साल ही है। अर्जुन तेंदुलकर इनके भाई हैं, जो एक अच्छे क्रिकेटर है। इन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से पढाई की है, अभी यह यूनिवर्सिटी कॉलेज, लन्दन में पढाई करती हैं। सारा को किताबें पढना, मूवी देखना और म्यूजिक सुनना बहुत ही पसंद है। अभी यह अविवाहित है।  (Sara Tendulkar age, height, mother, birthday, dr anjali, husband, net worth, wikipedia, biography & more)

सारा तेंदुलकर 19-ए, पेरी क्रॉस रोड, बांद्रा (पश्चिम), मुंबई में अपने माता पिता के साथ रहतीं हैं। सारा तेंदुलकर काफी स्टाइलिश है, यह आज के ज़माने की लड़की है।

Sara Tendulkar Hindi (Biography) –

Sara Tendulkar Hindi

  • नाम – सारा तेंदुलकर
  • जन्म – 12 अक्टूबर 1997
  • जन्म अस्थान – मुम्बई, भारत
  • पिता का नाम – सचिन तेंदुलकर
  • माता का नाम – अंजलि तेंदुलकर
  • Sara Tendulkar Height – 178 Cm
  • Sara Tendulkar Age – 23 Years (2020)

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इनके पसंदीदा हीरो है, क्रिकेटर में यह अपने पिता को सबसे अधिक पसंद करती हैं। सारा का जन्म एक आमिर परिवार में हुआ है, यह बचपन से ही अमीरी में पली बढ़ीं है, इसकी वजह से इनकी लाइफ एक हाई प्रोफाइल है। इनका रहन सहन बहुत ही अच्छा और उच्य कोटि का है।

यह सचिन की एकलौती बेटी है, जो एक भारत के मशहूर क्रिकेटर रह चुके है, अभी इनके पिता लोगों को क्रिकेट की ट्रेनिंग भी देते है, इनकी एक क्रिकेट अकादमी भी है जिनमे इनके पिता लोगों को क्रिकेट की ट्रेनिंग देते है।

सारा तेंदुलकर वर्तमान में किसी अकादमी में कोई क्लास करती है, हो सकता है की यह किसी तरह का खेल हो, अधिक जानकारी के लिए आप विकिपीडिया पर पढ़ सकते है।

सारा आने वाले समय में खेल की दुनिया में या फिर फिल्मों की दुनिया में जा सकती हैं।

More About Sara Tendulkar –

Born: 12 October 1997 (age 23 years), Mumbai
Height: 1.63 m
Parents: Sachin Tendulkar, Anjali Tendulkar
Education: University College London, Dhirubhai Ambani International School
Grandparents: Ramesh Tendulkar, Annabel Mehta, Anand Mehta, Rajni Tendulkar

Sara Tendulkar Hindi (Biography) से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी ?

Leave a Reply