Ravish Kumar Biography in Hindi – पत्रकारिता की दुनिया में जबरदस्त नाम कमाने वाले भारतीय टीवी ऐंकर और पत्रकार रवीश कुमार का जन्म 5 दिसंबर 1974 को मोतीहारी, बिहार, भारत में हुआ था। इनके भाई बृजेश कुमार भारतीय कांग्रेस पार्टी के सद्स्य है, इन्होंने सुप्रसिद्ध न्यूज़ चैनल एनडीटीवी पर “हम लोग “ और “प्राइम टाइम” जैसे प्रमुख कार्यक्रमों को होस्ट करने नाम कमाया है। लोकप्रियता में मामले में यह बहुत आगे है लोग इनके न्यूज़ को बहुत सुनते है। (Reporter Ravish Kumar, wiki, biography, family, news channel, anchor ravish kumar, ndtv ravish & more)
यात्रा करना, पढ़ना और फिल्में देखना रवीश कुमार का शौख है, इन्होने सूक्ष्म-कथा व कहानियां (Laprek) लिखने की एक अनूठी शैली विकसित की है। रचनात्मक साहित्य और हिंदी पत्रकारिता में इनका बहुत बड़ा योग्यदान रहा है जिसके लिए इनको Ganesh Sankar Vidyarthi Award (2010) भी मिला है।
Ravish Kumar Biography in Hindi – संछेप में परिचय
- वास्तविक नाम – रविश कुमार पांडेय
- प्रसिद्ध नाम – रविश कुमार
- प्रोफेशन – प्रसिद्ध टीवी ऐंकर (NDTV)
- जन्म – 5 दिसंबर 1974
- जन्म स्थान – मोतीहारी, बिहार, भारत
- राशि – धनु
- योग्यता – पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
- वैवाहिक स्थिति – विवाहित
- पत्नी – नैनादास गुप्ता, (History Teacher) Lady Sri Ram College
- संतान – एक बेटी
- Net Worth (सम्पति) – $20 million
- Ravish Kumar Salary Per Month – 18 Lakhs
- पसंदीदा एक्टर – अमिताभ बच्चन
रवीश कुमार शिक्षा
रवीश कुमार ने अपनी शुरुआत की शिक्षा लॉयला हाई स्कूल, पटना से की थी, उसके बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए रविश दिल्ली आये जहाँ इन्होने ने देशबंधु कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया।
कैरियर –
पढ़ाई पूरी करने के बाद ही रविश ने पत्रकारिता की दुनिया में आने का फैसला किया था क्योंकि यह शुरू से ही पत्रकार बनाना चाहते थे, इन्होने न्यूज़ चैनल NDTV में सबसे ज्यादा दिन काम किया है और आज भी ये इसी चैनल में कार्यरत है। वर्ष 2016 में रविश को “द इंडियन एक्सप्रेस” ने अपनी ‘100 सबसे प्रभावशाली भारतीयों’ की सूची शामिल किया था।
रवीश कुमार – पुरस्कार और सम्मान
- वर्ष 2010, 2014 में गणेशशंकर विद्यार्थी पुरस्कार
- पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए रामनाथ गोयनका पुरस्कार
- वर्ष 2013 में सर्वश्रेष्ठ पत्रकार का सम्मान
- वर्ष 2011 में रेमन मैगसेसे पुरस्कार
- वर्ष 2019 में छत्तीसगढ़ सरकार माधव राव सप्रे सम्मान
रवीश कुमार ने अपने जीवन में कई सारी किताबों में लेख भी लिखे है जिनको काफी सराहा गया है। इन्होंने भी एक पुस्तक लिखी है जिसका नाम है “बोलना ही है” जिसको राजकमल प्रकाशन द्वारा सन 2019 में प्रकाशित किया गया था, काफी लोकप्रिय रही इनकी पुस्तक।
Ravish Kumar Biography in Hindi से जुडी जानकारी कैसी लगी?