Rajpal Yadav Biography in Hindi – अभिनेता राजपाल यादव की जीवनी

By | July 31, 2020

Rajpal Yadav Biography in Hindi – राजपाल यादव भारत के एक कॉमेडियन अभिनेता है इनका जन्म 16 मार्च 1971 को कुंद्रा, शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था। इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 1999  में फिल्म दिल क्या करे से किया था, इसी साल इन्होने टीवी सीरियल मुंगेरी के भाई नौरंगीलाल में भी काम किया था।

राजपाल यादव विवाहित है इनकी पत्नी का नाम राधा यादव है इन्होने 10 जून 2003 को विवाह किया था। इनकी दो बेटियां भी है मोनी और हनी, माता पिता का नाम ज्ञात नहीं है।

Rajpal Yadav Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

Rajpal Yadav Biography in Hindi

  • नाम – राजपाल यादव
  • उपनाम – राजपाल
  • प्रोफेशन – अभिनेता (हास्य कलाकार)
  • जन्म – 16 मार्च 1971
  • जन्म स्थान – कुंद्रा, शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश, भारत
  • गृहनगर – कुंद्रा, शाहजहांपुर
  • पहली डेब्यू फिल्म – दिल क्या करे (1999)
  • पहला डेब्यू सीरियल – मुंगेरी के भाई नौरंगीलाल (1999)
  • पिता – नाम ज्ञात नहीं
  • माता- नाम ज्ञात नहीं
  • भाई- इंद्रपाल
  • शौक/अभिरुचि – रंगमंच करना
  • Height – 160 Cm
  • Weight – 60 Kg
  • Net Worth – 50 Crore INR
  • पसंदीदा अभिनेता – अमिताभ बच्चन, आमिर खान, महमूद और शक्ति कपूर
  • पसंदीदा फिल्में – अंदाज़ अपना अपना, अंगूर, शोले, पड़ोसन और जाने भी दो यारों
  • वर्तमान पता – मुंबई में रहते है।
  • एक फिल्म में काम करने का 50 लाख रुपया लेते है।
  • वर्तमान (2020) में राजपाल यादव 49 साल के है।

Rajpal Yadav Education –

राजपाल यादव के स्कूली शिक्षा के बारे में जानकारी ज्ञात नहीं है, बताया जाता है की इन्होंने भारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली से रंगमंच कोर्स किया है।

Rajpal Yadav Career –

राजपाल ने अपने कैरियर की शुरुआत दिल क्या करे (1999) से की थी, इसी साल यह टीवी सीरियल मुंगेरी के भाई नौरंगीलाल में भी काम किये, उसके बाद इन्होंने कई सारी फिल्मों और टीवी शो में भी काम किया यह कई सीरियल में भी आ चुके है। एक समय था जब यह काफी पॉपुलर कॉमेडियन अभिनेता हुआ करते थे। पिछले कुछ सालों से इनके कैरियर में कुछ उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे है जिसकी वजह से इनकी कोई अच्छी मूवी नहीं आ रही है।

राजपाल यादव फिल्म लिस्ट

राजपाल यादव से जुडी रोचक जानकारी (Rajpal Yadav Biography in Hindi)

  • हास्य अभिनेता में लोग इनको काफी पसंद करते है।
  • राजपाल एक हीरो बनाना चाहते थे इसलिए यह शाहजहांपुर में एक रंगमंच समूह का हिस्सा बने थे।
  • यह ऐश्वर्या राय के साथ कोक विज्ञापन के लिए भी अभिनय कर चुके है।
  • इन्होंने दूरदर्शन पर “मुंगेरी के भाई नौरंगीलाल” सीरियल में अभिनय किया , और फिर इसका दूसरा भाग “मुंगेरीलाल के हसीन सपने” नाटक में भी काम किया।
  • राजपाल को फिल्म ‘जंगल’ में सिप्पा डाकू की नाकारकत्मक भूमिका के लिए वर्ष 2000 में स्क्रीन वीडियोकॉन पुरस्कार एवं सैनसुई पुरस्कार भी मिला।
  • राजपाल यादव को यश भारती और जनपद रत्न पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है।
  • राजपाल की पसंदीदा कॉमेडी वाली भूमिका फिल्म “अंदाज़ अपना अपना” में अपराध मास्टर गोगो की है।
  • वर्ष 2014 में, राजपाल यादव ने एक हॉलीवुड फिल्म “Bhopal: A Prayer for Rain” में काम किया था, जो 1984 में, भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित थी।

विवाद – राजपाल यादव वर्ष 2013 में विवादों में रहे, बताया जाता है की यह दिल्ली के किसी कारोबारी के साथ 5 करोड़ रुपए छुपाने के आरोपी रहे जिसके कारण इनको 10 दिन की जेल भी हुई थी।

Rajpal Yadav Biography in Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी ?

Leave a Reply