Radhakishan Damani Biography in Hindi – राधाकिशन दमानी की जीवनी

By | October 22, 2020

Radhakishan Damani Biography in Hindi – राधाकिशन दमानी भारत के मशहूर निवेशक है, इन्होने बहुत कम समय में शेयर बाजार में अपनी पहचान बना ली, आज ये  डी मार्ट कम्पनी मालिक और प्रमोटर है, यह एक अच्छे शेयर बाजार निवेशक, शेयर दलाल, और व्यापारी भी है। इनको लोग मिस्टर व्हाइट और व्हाइट कहकर भी बुलाते है। वर्तमान में राधाकृष्णन दमानी को ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 20 वें नंबर पर सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में शामिल किया गया है।

राधाकृष्णन दमानी ने अपने कैरियर की शुरुवात बेअरिंग के व्यापार से की थी, पिता की मृत्यु के बाद अपने भाई के कहने पर इन्होने स्टॉक मार्किट में कदम रखा था, उस समय यह 32 साल के थे, वर्तमान में यह 66 साल के हो गए है और इनका बिज़नेस 1 लाख करोड़ तक पहुंच गया है।

दमानी का परिवार –

राधाकृष्णन दमानी की तीन बेटियां है, इनकी पत्नी इनके व्यापार में सहायता करती है और वो सुपरमार्ट को प्रोमोट करती है। इनकी बेटी मंजरी चंडक सुपरमार्केट की निर्देशक है, इनके भाई भी है जिनका नाम गोपीकिशन दमानी है।

Radhakishan Damani Biography in Hindi –

Radhakishan Damani - The Founder & Promoter of Dmart

  • नाम – राधाकृष्णन दमानी
  • प्रोफेशन – शेयर बाजार निवेशक
  • डी मार्ट के संस्थापक
  • Radhakishan Damani net worth of over $15.5 Billion
  • 1.27 लाख करोड़ रुपए…

दमानी की शिक्षा –

राधाकृष्णन दमानी ने बॉम्बे यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में स्नातक की पढाई की है, बताया जाता है की इन्होने अपनी पढाई बीच में ही छोड़ दी थी। इनको हिंदी और इंग्लिश का अच्छा ज्ञान है। इन्होने पढाई से ज्यादा नए बिचारों और बिज़नेस की दुनिया को महत्व दिया और एक सफल बिजनेसमैन बनकर दुनिया को दिखा दिया। आज इनकी सम्पति एक लाख करोड़ से भी ज्यादा है।

राधाकृष्णन दमानी एक अन्तर्मुखी ब्यक्तित्व वाले इन्सान है, यह बहुत कम बोलते है, सुनने में ज्यादा विश्वास रखते है दमानी। इनका कई कंपनियों में शेयर है। डी मार्ट खुलने के बाद इनकी सबसे ज्यादा पहचान बनी थी, इन्होने इस बिज़नेस में इतनी सफलता पायी की जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता आज पुरे भारत में इनका बिज़नेस चलता है और समय के साथ यह एक आमिर इन्सान बन गए।

Next Biography:

Vijay Kedia Biography in Hindi

Leave a Reply