R Ashwin Biography in Hindi – आर आश्विन का जीवन परिचय (जीवनी)

By | May 13, 2020

R Ashwin Biography in Hindi – रविचंद्रन अश्विन जो R Ashwin के नाम से जाने जाते है, भारतीय क्रिकेट टीम के बहुत ही बेहतरीन गेंदबाज है। इनको आलराउंडर खिलाड़ी भी कहा जाता है मगर यह गेदबाजी में काफी अच्छे माने जाते है। वर्ष 2010 से इंटरनेशनल क्रिकेट में शुरुआत करने वाले Ashwin अभी तक 300 से ज्यादा मैच खेल चुके है, जिसमे इन्होंने 150 से अधिक विकेट लिए है। वर्तमान में यह भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य है। (Ravichandran Ashwin (Cricketer), Age, Wife, Biography & More)

अश्विन (R Ashwin) का जन्म 17 सितम्बर 1986 को एक तमिल फॅमिली में हुआ था, मेम्बलम पश्चिम चेन्नई में इनका मूल निवास है। इनके पिता का नाम रविचंद्रन (Ravichandran) है जो Southern Railways Sports Kota में तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर क्रिकेट खेलते थे, माता का नाम चित्रा है। भाई – बहन के बारे में जानकारी ज्ञात नहीं है।

R Ashwin Biography in Hindi – संछिप्त जीवन परिचय

R Ashwin Biography in Hindi

वास्तविक नाम – रविचंद्रन आश्विन
पॉपुलर नाम – आर आश्विन
जन्म – 17 सितम्बर 1986
गृहनगर – मेम्बलम पश्चिम चेन्नई
पिता का नाम – रविचंद्रन (Ravichandran)
माता का नाम – चित्रा
भाई – बहन – ज्ञात नहीं
विवाह – 13 Nov 2011
पत्नी और ग्रिलफ्रेंड – Narayanan Prithi
बच्चे – Akhira (born in 2015), Aadhya (born in 2016) (दोनों बेटी है)
घर का पता – Postal Colony, West Mambalam, Chennai-33
आर आश्विन को पढ़ना, मूवी देखना, टेनिस खेलना, बास्केट बॉल और फूटबाल बहुत पसंद है।
Batsman – Sachin Tendulkar, Clive Lloyd, Vivian Richards इनके पसंदीदा खिलाड़ी है।
Bowler में यह Shane Warne को पसंद करते है।
Kapil Dev भी इनके पसंदीदा है।
Diego Maradona, Marat Safin, Novak Djokovic, Rafael Nadal, Usain Bolt जैसे Athlete(s) इनको पसंद है।
खाने में चौकलेट्स बहुत पसंद करते है।
इनके पसंदीदा एक्टर Santhanam है।
बॉलीवुड की मूवी 3 Idiots, Vertical Limit इनको पसंद है।
तमिल मूवी Boss Engira Baskaran को ज्यादा पसंद करते है।
A. R. Rahman, Shoaib Bhushan इनके पसंदीदा म्यूजिशियन और सिंगर है।

अपने क्रिकेट खेल के लिए आर अश्विन (R Ashwin) लगभग इतनी फीस लेते है।

Retainer Fee – 5Cr.
टेस्ट मैच में – 15 लाख रूपये
वनडे मैच (ODI) में – 6 लाख रूपये
टी 20 में – 3 लाख रूपये
IPL 11 – 7.6Cr.

शिक्षा कैरियर –

आर आश्विन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पद्म शेषाद्रि बालभवन तथा सेंट बेद से प्राप्त की, उसके बाद आश्विन ने SSN कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) में बी टेक की डिग्री प्राप्त की। उसके बाद इनके पिता से इनको क्रिकेट की दुनिया में आने की प्रेरणा मिली। यह पहले फास्टर बॉलर बनाने के राह में थे मगर इनकी माता चित्रा ने उनकी लंबी गेंदबाज़ी रन अप में समस्या को देखते हुए उन्हें स्पिन गेंदबाजी की सलाह दी।

मशहूर क्रिकेटर अनिल कुंबले की तरह अश्विन ने भी अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर क्रिकेट में कैरियर बनाने को ज्यादा महत्व दिया, अश्विन तमिलनाडु क्रिकेट टीम South Zone के लिए ऑलराउंडर के रूप में खेलते रहे और वर्ष 2006-07 में तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए 20 से भी कम औसत से 31 विकेट झटके। मगर उस दौरान इनको कलाई की चोट के कारण प्रदर्शन जारी रखने में काफी परेशानी हुई थी।

कुछ दिनों बाद इनका सिलेक्शन इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स में हो गया। वर्ष 2008 में यह आईपीएल से शानदार वापसी किये। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2010 में 13 विकेट लेने वाले बने। इसी के आधार पर इनका सिलेक्शन इंटरनेशनल टीम में हुआ। हालाँकि जूनियर स्टेज पर क्रिकेट में एक शुरुआती बल्लेबाज, के रूप में छोटी सफलता हासिल किये बाद में इनका आर्डर हटा दिया गया और यह ऑफ ब्रेक गेंदबाज बन गए।

इन्होंने (R Ashwin) ने अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच (ODI) 05 June 2010 को हरारे में श्री लंका के साथ खेला, वहीं टेस्ट मैच की शुरुआत 06 Nov 2011 को West Indies के साथ दिल्ली में हुई थी। बाद में इनका सिलेक्शन T20 में हो गया और इन्होने अपना पहला T20 मैच 12 June 2010 में जिम्बाम्बे के साथ हरारे में खेला।

और टीम जिसके साथ अश्विन ने मैच खेले है –

Chennai Super Kings, Dindigul Dragons, Rising Pune Supergiants, Tamil Nadu, Worcestershire

आर अश्विन के क्रिकेट कैरियर से जुड़े सभी रिकॉर्ड के बारे में यहाँ से जानकारी प्राप्त करें – R Ashwin Records

R Ashwin अवार्ड और पुरस्कार – (R Ashwin Biography in Hindi)

वर्ष 2014 में अर्जुन अवार्ड
2013, 2015, 2016, 2017 में ICC Test Team of the Year
BCCI’s Dilip Sardesai Award for India’s best cricketer 2010
BCCI’s Polly Umrigar Award for international cricketer of the year: 2012-13
ICC Test Player of the Year: 2016
ICC Cricketer of the Year: 2016
CEAT International Cricketer of the Year: 2016–17

रविचंद्रन अश्विन से जुडी रोचक जानकारी

  • अश्विन एकमात्र ऐसे Indian Cricketer हैं जिसने एक ही Test Match में शतक लगाने के अलावा 5 विकेट लेने का कारनामा 2 बार किया।
  • ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड भी इनको प्राप्त है।
  • वर्तमान (2020) में इनकी उम्र लगभग 33 वर्ष है।
  • इन्होने अपना 200वां विकेट न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ कानपुर के मैच में लिया था। इसी के साथ यह भारत के दूसरे सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी बन गए।
  • वर्ष 2013 में अश्विन ने एरपल्ली प्रसन्ना का रिकॉर्ड तोड़ कर Test Matches में भारत की तरफ से सबसे तेज़ 100 विकेट लेने का कीर्तिमान महज़ 18 Test Matches में बना दिया।
  • अश्विन को राइज़िंग पुणे सूपरजाइयेंट ने वर्ष 2016 में 7.5 करोड़ में खरीदा था।
  • बताया जाता है की इनकी पत्नी इनके साथ ही हाई स्कूल में पढ़ी थी।
  • मैथ पढ़ना इनको अच्छा नहीं लगता था।
  • 14 साल की उम्र से अश्विन ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।
  • अश्विन IPL में किंग इलेवन पंजाब टीम  (King’s Eleven Panjab Team) में खेलते है।

R Ashwin Biography in Hindi आपको कैसा लगा?

इसे भी पढ़ें –

पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग का जीवन परिचय
लोकप्रिय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का जीवन परिचय
क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय

Leave a Reply