Preksha Mehta Biography in Hindi – प्रेक्षा मेहता की जीवनी (1994-2020)

By | May 23, 2021

Preksha Mehta Biography in Hindi – इस बायोग्राफी पोस्ट में आप एक फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री के जीवन परिचय के बारे में जानेगे जो अब इस दुनिया में नहीं हैं, जिनका नाम है प्रेक्षा मेहता। 26 मई 2020 को प्रेक्षा ने आत्माहत्या कर लिया था। इन्होने मेरी दुर्गा , क्राइम पेट्रोल जैसे टीवी सीरियलों में काम किया था।

Preksha Mehta Biography in Hindi – (जीवनी)

Preksha Mehta biography in hindi

प्रेक्षा मेहता का जन्म 5 जुलाई 1994 को इंदौर मध्यप्रदेश (भारत) में हुआ था। यह एक फिल्म और टेलीविज़न अभिनेत्री थीं, इन्होने क्राइम पेट्रोल टीवी सीरियल में अभिनय किया था साथ में यह कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकीं थीं। वर्ष 2018 में यह बॉलीवुड फिल्म सखा और पैडमेन में भी अभिनय कीं थी। यह हिंदी के कुछ संगीत मॉडल में भी काम कर चुकीं हैं। इनके बारे में कहा जाता है कि यह बहुत ही सरल स्वहभाव की थीं।

इनके पिता का नाम रविंद्र मेहता है, जो एक बिजनेसमैन हैं। माता का नाम मंजू मेहता है जो एक हाउसवाइफ हैं। घर परिवार में तीन बहन और एक भाई भी हैं। यह अपने परिवार की सबसे बड़ी थीं, लोग इनसे बहुत प्यार करते थे, मगर समय ने इनको ऐसा करने पर मजबूर कर दिया और इन्होने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।

  • वास्तविक नाम – प्रेक्षा मेहता
  • जन्म – 5 जुलाई 1994 इंदौर
  • मृत्यु – 26 मई 2020
  • सीरियल – मेरी दुर्गा , क्राइम पेट्रोल टीवी सीरियलों
  • बहन भाई – सुरभि मेहता ,इशिका मेहता ,शिवानी राहुल पवार और सौरभ मेहता
  • माता का नाम – रविंद्र मेहता
  • पिता का नाम – मंजू मेहता

प्रेक्षा मेहता की शिक्षा –

प्रेक्षा मेहता ने अपनी शुरुआती शिक्षा माउन्ट कार्मेल स्कूल इंदौर, मध्य प्रदेश से की थी, बाद में यह एक्रोपोलिस इंस्टीटूट आफ मैनेजमेंट कालेज में एडमिशन लेकर कॉमर्स ग्रेजुएट की पढाई पूरी की थीं।

प्रेक्षा मेहता का कैरियर –

प्रेक्षा मेहता ने अपने कैरियर की शुरुआत मध्य प्रदेश में डांस इंस्ट्यूट एंड इवेंट कंपनी इंदौर से एक डांसर और कोरिओग्राफी के रूप में किया था। वर्ष 2016 में वह इंडॉय में थियेटर ग्रुप में शामिल हुईं थीं। एक थियेटर कलाकार के रूप में इन्होने थेयटर प्ले परफॉर्म पर काम किया, बाद में यह एक्टिंग की शिक्षा के लिए भोपाल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक कोर्स किया है। इनके बारे में कहा जाता है कि यह मार्शलआर्ट में प्रशिक्षित थी और टाइकोंडो में ब्लैक बेल्ट थी।

इनके अच्छे अभिनय की वजह से इनको मुंबई में मेरी दुर्गा और क्राइम पेट्रोल जैसे टीवी सीरियल में अभिनय करने का मौका मिला, बाद में इनको बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम मिला यह कई फिल्मों में छोटे मोटे रोले में आ चुकीं हैं। प्रेक्षा मेहता आज हमारे बिच में नहीं है, मगर उनकी एक्टिंग को लोग आज भी याद करते हैं।

प्रेक्षा मेहता की मृत्यु (Preksha mehta Death)

बात उन दिनों की है जब वर्ष 2020 में भारत के कोरोना काल का लॉकडाउनन लगा था, उन दिनों प्रेक्षा मेहता अपने कैरियर को लेकर काफी परेशान थीं बार – बार सोच सोच कर डिप्रेशन में चली गयी। ऐसे में 25 मई 2020 सोमवार का वो दिन जब प्रेक्षा ने कमरे की छत के पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। 26 मई 2020 को यह मृत पाई गयी थीं।

मृत्यु का मुख्य कारण –

  • कोरोना वायरस महामारी के कारण कोई काम नहीं था।
  • और डिप्रेशन का शिकार।

प्रेक्षा मेहता लव अफेयर ,शादी (Preksha Mehta Love, Affair, Wedding)

प्रेक्षा मेहता की शादी नहीं हुई थी, और न ही इनके लव ,अफेयर के बारे में कोई जानकारी दुनिया को पता थी।

अक्षय कुमार की जीवनी

Leave a Reply