Preity Zinta Biography In Hindi – भारतीय फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा का जन्म 31 January 1975 को शिमला, हिमाचल प्रदेश, भारत में हुआ था, वर्तमान (2020) में यह 45 साल की है, यह एक बेहतरीन Actress, Producer, राइटर और इंटरप्रेन्योर भी है। कमाई के मामले में यह काफी आगे है इनकी कुल सम्पति (2020) (Preity Zinta Net Worth is 135 million USD) है जिसको अगर भारतीय रुपया में गिना जाय तो 8,70,0000000 रुपया होता है यानि 8 अरब 70 करोड़ रुपया। प्रीति सबसे आमिर हीरोइन में से एक है इन्होंने अपने कैरियर में काफी सूझबूझ से काम किया और अपने पैसों को सही जगह पर इन्वेस्ट करके आज यह इस मुकाम तक पहुंची है।
प्रीति ज़िंटा आईपीएल टीम Kings XI पंजाब की मालकिन भी है, इनकी टीम ने आईपीएल का फाइनल मैच भी जीता है। बताया जाता है की आईपीएल में टीम खरीदने के लिए प्रीति ने पानी की तरह पैसा बहाया था जिसका अच्छा रिजल्ट उनको मिला, प्रीति कई तरह की रियल स्टेट कंपनी में भी पैसा लगायी है, काफी बिज़नेस चलाती है प्रीति, तभी आज दुनिया में इन्होंने इतने कम उम्र में इतना नाम और पैसा कमाया है। (Actress Preity Zinta Wiki, Age, Height, Boyfriend, Car, Salary, Business, Awards, Family, Bio & More)
Preity Zinta Biography In Hindi – संछिप्त परिचय
- नाम – प्रीति ज़िंटा
- जन्म – 31 January 1975
- जन्म स्थान – शिमला, हिमाचल प्रदेश, भारत
- Height – 162 Cm
- प्रोफेशन – Actress, Producer, राइटर और इंटरप्रेन्योर
- डेब्यू फिल्म – दिल से (1998)
- गृहनगर – Rohru, Shimla (Himachal Pradesh), India
- पिता का नाम – स्वर्गीय दुर्गानंद ज़िंटा (आर्मी अफसर)
- माता का नाम – नीलप्रभा ज़िंटा
- बहन – एक
- भाई – दो
- वर्तमान पता – C/10A, Ranwar, Waroda Road Bandra (west), Mumbai
- कुल सम्पति – 135 million USD
- बेस्ट फ्रेंड – Hrithik Roshan, Shahrukh Khan, Salman Khan, Rani Mukerji
- Affairs/Boyfriends – Shekhar Kapur, Marc Robinson (actor, model), Ness Wadia
- पति – Gene Goodenough
- विवाह तिथि – 28 February, 2016
प्रीति ज़िंटा की शिक्षा –
प्रीति ज़िंटा की प्रारभिक शिक्षा Convent of Jesus and Mary boarding school, शिमला और The Lawrence School, Sanawar, Solan हिमाचल में हुई थी। बाद में इन्होंने St. Bede’s College, Shimla, से Graduate (English honours) और पोस्टग्रेजुएट (Criminal Psychology) की पढाई की थी। प्रीति ज़िंटा को University of East London से अक्टूबर 2010 में Honorary Doctorate डिग्री भी प्राप्त है।
पसंदीदा चीजें –
- Guru Dutt, Sanjay Dutt, Aamir Khan and Shahrukh खान प्रीति ज़िंटा के पसंदीदा एक्टर है।
- अभिनेत्री के बारे में जानकारी ज्ञात नहीं है।
- पसंदीदा मूवी – टाइटैनिक
- पसंदीदा भोजन – कढ़ी चावल, खट्टी हिमाचली दाल
- Valentino and Roberto कावल्ली ब्रांड का परफ्यूम पसंद है।
- Greece, New Zealand, Vienna घूमना इनको पसंद है।
फ़िल्मी कैरियर –
प्रीति ज़िंटा ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत वर्ष 1998 में फिल्म दिल से की थी, उसके बाद प्रीति ने “वीर जारा” “क्या कहना” “सलाम नमस्ते” और “कल हो न नो” जैसी फिल्मों में जबदस्त अभिनय किया। फिल्मों में अच्छी नाम और शोहरत पाने के बाद प्रीति ज़िंटा के बिज़नेस की दुनिया में आने का फैसला किया, यह सबसे यंग आईपीएल टीम मालिक भी है। एक फिल्म को करने के लिए प्रीति ज़िंटा 4-5 करोड़ रुपया लेती है।
टीवी का कोई शो हो या ऐड प्रीति ज़िंटा कम से कम 2 करोड़ रुपया फीस लेती है। इनकी Endorsement Fees भी लगभग 2 करोड़ रुपया तक होती है। इन्होंने बहुत सारे नामी एक्टर के साथ फ़िल्में की है, इनकी कई फ़िल्में जबरदस्त हिट गयी है कई तो ऐसी भी है जो ब्लॉकबस्टर गयी थी।
Preity Zinta Movies –
- Dil Se
- Heaven on Earth
- Yeh Raaste Hain Pyaar Ke
- Armaan
- The Last Lear
- Har Pal
- Farz
- Raja Kumarudu
- Ishkq in Paris
- Mission Kashmir
- Sangharsh
- Jhoom Barabar Jhoom
- Jaan E Mann
- The Hero
- Kya Kehna
- Dil Chahta Hai
- Salaam Namaste
- Soldier
- Rab Ne Bana Di Jodi
प्रीति ज़िंटा इस समय मुंबई में रहती है और बिज़नेस की दुनिया में ज्यादा सक्रिय हो गयी है, अब वो टीवी ऐड और अपने बिज़नेस पर ज्यादा समय देती है फिल्मों में अब उनका रुझान कम हो गया है, आईपीएल टीम को लेकर काफी नाम और पैसा कमाया है प्रीति ज़िंटा ने।
प्रीति ज़िंटा से जुडी कुछ रोचक जानकारी – (Preity Zinta Biography In Hindi)
- पढ़ाई में बहुत अच्छी थी प्रीति ज़िंटा।
- बताया जाता है की जब प्रीति 13 साल की थी तभी उनके पापा की एक एक्सीडेंट में मृत्यु हो गयी थी।
- हिंदी फिल्मों में आने से पहले प्रीति ने Telugu, English और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया था।
- यह हिमाचल प्रदेश की ब्रांड एम्बेस्टर भी है।
- बताया जाता है की यह संडे को कभी काम नहीं करती है।
Preity Zinta Biography In Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी?