इंडिया बायोग्राफी ब्लॉग में आपका स्वागत है, इस पोस्ट में आप भारत के मशहूर जेवलिन थ्रो यानि कि भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के जीवन परिचय से जुडी जानकारी प्राप्त करेंगे, तो चलिए जानतें हैं की कौन हैं नीरज चोपड़ा ? [Neeraj Chopra Biography, Javelin Throw in Hindi] (Tokyo Olympic 2021, Gold Medal, Best Throw, World Ranking, Record, Religion, Caste)
नीरज चोपड़ा भारत के एक मशहूर जेवलिन थ्रो यानि कि भाला फेंक खिलाड़ी है, इन्होने हाल ही में Tokyo Olympics 2021 में भारत की तरह से प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मैडल जीता है। इन्होने फाइनल में अपने पहले ही प्रयास में 87.58 मीटर की दूरी फेंक एक नया रिकॉर्ड सेट कर भारत को एक नया कीर्तिमान दिलाया।
Neeraj Chopra Biography in Hindi – संछिप्त परिचय
एथलीट नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को पानीपत (हरियाणा) में हुआ था। इनके पिता का नाम सतीश कुमार है और माता का नाम सरोज देवी, इनकी दो बहने भी हैं। इनके पिता पानीपत जिले के एक छोटे से गांव खंडरा के एक किसान हैं।
वास्तविक नाम – नीरज चोपड़ा
जन्म – 24 दिसंबर, 1997
जन्म स्थान – पानीपत (हरियाणा), भारत
उम्र – 23 साल
पिता – सतीश कुमार
माता – सरोज देवी
कुल सम्पति – लगभग 5 मिलियन डॉलर
शिक्षा – स्नातक
कोच – उवे होन
संपूर्ण विश्व में रैंकिंग – 4
प्रोफेशन – जैवलिन थ्रो
धर्म – हिन्दू
जाति – हिन्दू रोर मराठा
नीरज चोपड़ा की शिक्षा (Education)
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की शिक्षा के बारे में बात करें तो इन्होने अपनी शुरुआती शिक्षा हरियाणा से ही ली हैं, बताया जाता है कि इन्होने बीबीए कॉलेज ज्वाइन किया था वहीँ से इन्होने अपनी पूरी पढाई की थी। आगे की जानकारी के लिए आप इनके बारे में विकिपीडिया और यूट्यूब पर सर्च कर सकते हैं।
एथलीट नीरज चोपड़ा का कैरियर (Javelin Throw Athlete)
बताया जाता है कि नीरज चोपड़ा 11 साल की उम्र से ही एथलीट नीरज चोपड़ा भाला फेंकना प्रारंभ कर दिया था। बाद में इन्होने अपनी ट्रेनिंग को और ज्यादा मजबूत किया और साल 2014 में अपने लिए एक भाला खरीदा, जो लगभग 7000 का था। बाद में इन्होने इंटरनेशनल में खेलना शुरू किया था, तब इन्होने 1 लाख का भाला ख़रीदा था। इन्होने पहली बार साल 2017 में एशियाई चैंपियनशिप में 50.23 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर मैच को जीता था। यह आईएएएफ डायमंड लीग इवेंट में भी भाग ले चुके हैं, जिसमे यह सातवां अस्थान हासिल किये थे। बाद में इन्होने अपने कोच (उवे होन) के साथ काफी कठिन ट्रेनिंग चालू की और नए – नए कृतिमान बनाये।
कल तो (7 अगस्त 2021) को तो इन्होने कमाल ही कर दिया, जब यह Tokyo Olympics 2021 में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मैडल जीते, यह भारत के लिए बहुत गौरव की बात रही की कोई भारतीय गोल्ड जिता। इनके इस जीत पर आज पूरे देश को गर्व हैं आने वाले ओलिंपिक में भी यह देश के लिए और मैडल लाएंगे। इंडिया बायोग्राफी की तरह से इनको ओलिंपिक में गोल्ड मैडल जितने पर ढेरों बधाई।
नीरज चोपड़ा द्वारा बनाये गए रिकॉर्ड (Record)
- वर्ष 2012 में लखनऊ में आयोजित हुए अंडर 16 नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल विजेता रहे।
- वर्ष 2013 में नेशनल यूथ चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने दूसरा स्थान हासिल किया था।
- इन्होने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में 81.04 मीटर थ्रो फेंककर एज ग्रुप का रिकॉर्ड भी बनाया था।
- वर्ष 2016 में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 86.48 मीटर भाला फेंक कर नया रिकॉर्ड बनाया था।
- वर्ष 2016 में ही इन्होने दक्षिण एशियाई खेलों में गोल्ड जीता था।
- वर्ष 2018 में कॉमनवेल्थ खेल में नीरज चोपड़ा ने 86.47 मीटर भाला फेंक नया रिकॉर्ड बनाया था।
- वर्ष 2018 में ही जकार्ता एशियन गेम में 88.06 मीटर भाला फेका और गोल्ड मैडल जीता था।
- कल (07 August 2021) इन्होने ओलिंपिक में गोल्ड मैडल जीता था।
रोचक जानकारी –
- नीरज चोपड़ा काफी पहलवान टाइप के हैं।
- इनके गोल्ड मैडल जितने पर देश को एक नया गौरव मिला।
- देश की कई राज्य सरकारों ने इनको गोल्ड जितने पर काफी अच्छा बधाई और इनाम राशि देने की बात कही है।
- यह हरियाणा राज्य के रहने वाले हैं।
- आने वाले दिनों में यह भारत के लिए बहुत सारे गोल्ड मैडल लाने वाले हैं।
Neeraj Chopra Biography in Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी?