Nayanthara Biography in Hindi – मलयालम अभिनेत्री नयनतारा का जीवन परिचय

By | August 16, 2020

Nayanthara Biography in Hindi – मलयालम अभिनेत्री नयनतारा का जन्म 18 नवंबर 1984 बेंगलुरु, कर्नाटक, भारत में हुआ था, इनका वास्तविक नाम डायना मरियम कुरियन है, इनको लेडी सुपरस्टार, नयनतारा, नयन और मनी के नामों से भी जाना जाता है। इन्होने अपने कैरियर की शुरुवात एक मलयालम फिल्म मानसिनककर 2003 से की थी, उसके बाद इन्होने कई फिल्मों में काम किया है और आज भी यह फिल्मों की दुनिया में सक्रिय है। (Actress Nayanthara wiki, age, height, family, career, film, biopic & more)

Nayanthara Family – इनके पिता का नाम कुरियन कोडियाट्टू है, और माता का नाम ओमान कुरियन है, लेनु कुरियन इनके भाई है, बहन के बारे में जानकारी ज्ञात नहीं है।

Nayanthara Biography in Hindi – संछिप्त जीवन परिचय

Nayanthara Biography in Hindi

  • वास्तविक नाम – डायना मरियम कुरियन
  • उपनाम – लेडी सुपरस्टार, नयनतारा, नयन और मनी
  • जन्म – 18 नवंबर 1984
  • जन्म स्थान – बेंगलुरु, कर्नाटक, भारत
  • गृहनगर – तिरुवल्ला, केरल
  • प्रोफेशन – अभिनेत्री
  • लम्बाई (Height) – 165 Cm
  • वजन (Weight) – 55 Kg
  • वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
  • बॉयफ्रैंड्स – सिलाम्बरासन ए.के. सिम्बु (अभिनेता)
  • पहली डेब्यू फिल्म (मलयालम) – मानसिनककर 2003
  • nayanthara net worth 2020 – $10 Million
  • एक फिल्म का 3 से 4 करोड़ रुपया फीस लेती है नयनतारा
  • शौक – पढ़ना, संगीत सुनना और कार चलाना

पसंदीदा चीजें

  • नयनतारा को उत्तर भारतीय भोजन पसंद है।
  • रजनीकांत और विजय इनके पसंदीदा हीरो है।
  • सिमरन इनकी पसंदीदा अभिनेत्री है।
  • पोकिरी, बिल्ला, यारादी नी मोहिनी इनकी पसंद की फ़िल्में है।
  • कनाडा की सैर करना इनको अच्छा लगता है।

Actress Nayanthara Education –

नयनतारा ने अपनी शुरुवाती शिक्षा बालिकमदम गर्ल्स हाई स्कूल, तिरुवल्ला से की थी, उसके बाद इन्होने मार थोमा कॉलेज, तिरुवल्ला से आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया, बाद में यह फिल्मों की दुनिया में आयी।

Actress Nayanthara Career –

नयनतारा ने अपने कैरियर की शुरुवात मलयालम फिल्म मानसिनककर 2003 से की थी, उसके बाद इन्होने कई फिल्मों में अभिनय किया आज भी यह साउथ इंडियन फिल्मों में सक्रिय है।

Nayanthara Movies

Bigil
Darbar
Viswasam
Imaikkaa Nodigal
Naanum Rowdy Dhaan
Raja Rani
Aramm
Billa
Iru Mugan
Airaa
Villu
Chandramukhi
Arrambam
Kolamavu Kokila
Ayya
Puthiya Niyamam
Mookuthi Amman
Kolaiyuthir Kaalam
Vailavan
Kaashmora
Love Action Drama
Sye Raa Narasimha Reddy
Dora
Yaaradi Nee Mohini
Ghajini
Thani Oruvan
Boss Engira Bhaskaran
Maya
Sri Rama Rajyam
Mr. Local
Velaikkaran
Aadhavan
Tulasi
Adhurs
Thirunaal
Simha
Idhu Namma Aalu

नयनतारा से जुडी रोचक जानकारी – (Nayanthara Biography in Hindi)

  • नयनतारा का जन्म एक परम्परानिष्ठ मलयाली सीरियन ईसाई परिवार में हुआ था।
  • वर्ष 2011 में, इन्होने चेन्नई के आर्य समाज मंदिर में अपना धर्म परिवर्तन करके हिंदू धर्म कर लिया था।
  • इनके पिता एयर फाॅर्स में थे तो इनका लालन पालन कई शहरों में हुआ।
  • वर्ष 2003 में, नयनतारा केरल की सर्वश्रेष्ठ मॉडल में रनर-अप थी।
  • वर्ष 2003 में, कॉलेज के दिनों में निर्देशक सथियन एनिथकड ने नयनतारा को देखा और उन्हें मलयालम फिल्म में अभिनय करने का मौका दिया।
  • वर्ष 2005 में, इनकी फिल्म “चंद्रमुखी” इतनी सुपरहिट रही कि यह फिल्म दक्षिण भारत के शांति थियेटर में 800 दिनों तक चली।
  • यह “श्री राम राज्यम” में देवी सीता की भूमिका निभाई थी।

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का जीवन परिचय

Leave a Reply