Mithali Raj Biography in Hindi – क्रिकेटर मिताली राज का जीवन परिचय

By | June 2, 2020

Mithali Raj Biography in Hindi – मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाडी है, और महिला टीम की कैप्टन भी है, राजस्थान के जोधपुर में जन्मी मिताली क्रिकेट की दुनिया में खूब नाम कमाया है। इनका जन्म 3 December 1982 जोधपुर, राजस्थान, भारत में तमिल परिवार में हुआ था, वर्तमान (2020) में इनकी उम्र 37 वर्ष है। अभी मिताली राज का परिवार आंध्र प्रदेश में रहता है।  खेल की दुनिया में इनको कई सारे अवार्ड भी मिले है जिनके बारे में आप आगे पढ़ेंगे। इन्होंने अपना पहला वनडे मैच 26 June 1999 को आयरलैंड टीम के साथ खेला था। (Mithali raj family, hobbies, salary, stats, childhood, book, age, cricket career, personal life & more)

Mithali Raj Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

Mithali Raj Biography in Hindi

  • नाम – मिताली राज
  • उपनाम – लेडी सचिन
  • व्यवसाय – भारतीय महिला क्रिकेटर
  • पिता का नाम – दोराई राज (भारतीय वायु सेना)
  • माता का नाम – लीला राज (पूर्व क्रिकेटर)
  • भाई – मिथुन राज
  • बहन – लागू नहीं
  • धर्म – हिन्दू
  • पसंद – व्यायाम करना, नृत्य करना, पुस्तकें पढ़ना, संगीत सुनना
  • वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
  • कुल सम्पति – $1 Million – $5 Million (Approx.)
  • मिताली राज की पसंदीदा पुस्तकें – Australia You Little* Beauty: Inside Test Cricket’s Dream Team by Justin Langer and Rupert Wainwright
  • बल्लेबाजी की शैली – दाहिने हाथ से
  • गेंदबाजी की शैली – दाहिने हाथ से लेग ब्रेक
  • घरेलु टीम जिसका हिस्सा रही – एयर इंडिया महिला, एशिया महिला एकादश, भारतीय ब्ल्यू महिला

मिथाली राज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टेस्ट और वन डे दोनों टीम की कप्तान हैं, इनको एक महान बल्लेबाज भी कहते है। यह अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला है, इन्होंने वनडे में 6,000 रनों से भी ज्यादा का रिकॉर्ड कायम किया है, यह लगातार 7 बार अर्धशतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर खिलाड़ी हैं। मिथाली राज भारत की पहली कप्तान है जो 2005 और 2017 दो बार ICC ODI World Cup फाइनल में शामिल हो सकी है।

बताया जाता है की मिताली राज को बचपन में नृत्य का बहुत शौख था। जब मिताली 8 वर्ष की हुई तब इनका रुझान क्रिकेट की तरफ आया और फिर ये धीरे – धीरे इसमें आगे बढ़ने लगी, और समय समय पर क्रिकेट खेलने लगी थी। 17 साल की उम्र में मिताली राज ने पहली बार भारतीय महिला टीम के लिए मैच खेली। मिताली प्रथम भारतीय महिला हैं जिन्हें 2015 में “Wisden Indian cricketer of the Year” का ख़िताब मिला।

मिताली राज का अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण – (International Cricket Career)

  • Test Match – 14 जनवरी 2002 बनाम इंग्लैण्ड (लखनऊ में)
  • वनडे (ODI) – 26 जून 1999 बनाम आयरलैंड (मिल्टन कीन्स में)
  • टी20 Match – 5 अगस्त 2006 बनाम इंग्लैण्ड (डर्बी में)
  • बताया जाता है की सन 1997 में महिला क्रिकेट विश्वकप में उन्हें केवल 14 वर्ष की उम्र में शामिल किया गया था, लेकिन अंतिम स्क्वाड में यह शामिल नहीं हो सकीं।
  • बताया जाता है की मिताली राज को वर्ष 2002 में क्रिकइन्फो महिला विश्व कप के समय में टाईफाइड हो गया, जिससे भारतीय टीम की प्रगति में गंभीरता आने लगी थी मगर बाद में यह सही हो गयी।
  • वर्ष 2005 में मिथाली ने टीम को दक्षिण अफ्रीका में अपने पहले World Cup में फाइनल तक पहुँचाया, जहाँ वे ऑस्ट्रेलिया टीम से मिली जोकि बहुत मजबूत टीम साबित हुई।
  • अगस्त 2006 में, उन्होंने इंग्लैंड में अपनी पहली टेस्ट और सिरीज जीती और टीम का नेतृत्व किया, एशिया कप जीतने वाले वर्ष में एक भी गेम छोड़े बिना मिताली ने 12 महीने में दूसरी बार जीत हासिल की।

पुरस्कार और सम्मान – (Mithali Raj Biography in Hindi)

  • वर्ष 2003 में मिताली राज को भारत सरकार की तरफ से “अर्जुन अवार्ड” मिला था।
  • वर्ष 2015 में मिताली राज को सरकार की तरफ से पदम् श्री से सम्मानित किया गया।

मिताली राज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप Wikipedia पर जा सकते है

Mithali Raj Biography in Hindi से जुडी जानकारी कैसी लगी?

इनके बारे में भी जाने – 

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का जीवन परिचय
महेंद्र सिंह धोनी का जीवन परिचय

Leave a Reply