Maniratnam Biography in Hindi – निर्देशक मणिरत्नम की जीवनी

By | July 11, 2020

Maniratnam Biography in Hindi – हिन्दी और तमिल फिल्मों के मशहूर निर्देशक मणिरत्नम का जन्म 2 June 1956 को मदुरै, तमिलनाडु, भारत में हुआ था। मणिरत्नम ने वर्ष 1983 में अपनी पहली फिल्म Pallavi Anu Pallavi बनायीं थी, जिसमे अभिनेता अनिल कपूर ने लीड रोल प्ले किया था। अभी तक इन्होने अपने लाइफ में सैकड़ों फिल्मों में निर्देशन किया है, साउथ इंडियन फिल्मों और बॉलीवुड की फिल्मों में निर्देशन के लिए जाना माना चेहरा है मणिरत्नम।

मणिरत्नम लव स्टोरी, पोलिटिकल ड्रामा और एक्शन फ़िल्में ज्यादा बनाते है।

मणिरत्नम के पिता का नाम यस गोपाल रत्नम था, और माता का नाम ज्ञात नहीं है, इन्होंने अपना विवाह वर्ष 1988 में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुहासिनी से किया था। वर्ष 1991 में मणिरत्नम पिता बन गए थे, इनके बेटे का नाम नंदन है। (Mani Ratnam Height, Weight, Age, Wife, Family, Biography & more)

मणिरत्नम अपने जीवन काम में अभी तक 6 बार नेशनल अवार्ड और पदम् श्री अवार्ड भी पा चुके है। मणिरत्नम रोजा बाम्बे, दिल से, गुरु और साथियां जैसी सुपरहिट फ़िल्में बना चुके है

Maniratnam Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

Maniratnam Biography in Hindi

  • पूरा नाम – गोपाला रत्नम सुब्रमण्यम
  • वर्तमान नाम – मणिरत्नम
  • प्रोफेशन – फिल्म निर्देशक , प्रोडूसर और स्क्रीनराइटर
  • जन्म – 2 June 1956
  • जन्म स्थान – मदुरै, तमिलनाडु, भारत
  • पिता का नाम – S Gopal Ratnam
  • भाई – G. Venkateswaran, G. Srinivasan, Sethu Sriram
  • बहन – Sharda Ratnam
  • पहली डेब्यू फिल्म – कन्नड़ (Pallavi Anu Pallavi 1983)
  • पत्नी का नाम – सुहासिनी मणिरत्नम
  • विवाह – 1988
  • बेटा – नंदन
  • कुल सम्पति (Net Worth) – $18.3 million USD
  • वर्तमान पता – Alwarpet, Chennai
  • गृहनगर – Madurai, Tamil Nadu
  • हॉबी – Reading and Writing
  • Car Collection – BMW and Mercedes BENZ
  • एक मूवी निर्देशन के लिए 5 से 6 करोड़ रुपया लेते है मणिरत्नम

Maniratnam Education – (शिक्षा)

मणिरत्नम ने अपनी शुरुआती शिक्षा अपने घर के पास एक स्कूल से की थी, बाद में इन्होने अपने गांव से थोड़ी दूर पर एक स्कूल से पढाई की, उसके बाद यह Ramakrishna Mission Vivekananda College, Madras यूनिवर्सिटी और Jamnalal Bajaj Institute of Management Studies, मुंबई से MBA की पढाई किये, उसके बाद फिल्मों की दुनिया में निर्देशन कर काम करने लगे और एक से बढ़कर एक हिट फ़िल्में इंडस्ट्री को देने लगे, आज भी यह इस काम में सक्रिय है।

पसंदीदा चीजें –

  • मणिरत्नम को साउथ इंडियन भोजन बहुत पसंद है।
  • Rajnikant , Amitabh Bachchan , Kamal Hasan और Anil Kapoor इनके पसंदीदा हीरो है।
  • Suhasini, Aishwarya Rai Bachchan, Tabu और Manisha Koirala इनकी पसंदीदा हीरोइन है।
  • बॉलीवुड में इनको Roja, Dil Se, Bombay और Guru जैसी फ़िल्में पसंद है।
  • हॉलीवुड में यह Memento, Dark Knight और Inception मूवी को पसंद करते है।
  • Ilaiyaraaja और A.R. Rahman इनके पसंद के संगीतकार है।

Maniratnam Career – (कैरियर)

मणिरत्नम ने अपने कैरियर की शुरुआत फिल्म सहायक के रूप में की थी, कुछ वर्षों तक इस पद पर काम करते उन्होंने फिल्मों को कैसे निर्देशित किया जाता है उसके बारे में जाना और सीखा, उसके बाद इन्होने भी मन बना लिया की अब मुझे भी फिल्म बनाना है, जिसका निर्देशन में खुद करू, फिर इन्होने वर्ष 1983 में अपने कैरियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म “पल्लवी अनु पल्लवी” से की, जिसमे अनिल कपूर हीरो के रूप में काम किये थे।

मणिरत्नम की पहली फिल्म ने अच्छा कारोबार किया, फिल्म हिट रही, इस फिल्म के लिए इनको कई पुरस्कार भी मिल, उसके बाद इन्होने हिंदी फिल्मों में निर्देशक की भूमिका निभाने लगे और कई सारी हिट फ़िल्में दिए। यह जिस तरह से साउथ इंडिया में मशहूर है वैसे ही वॉलीवूड में भी एक मशहूर निर्देशक के रूप में जाने जाते है।

Maniratnam Movies List – (Maniratnam Biography in Hindi)

  • Idaya Kovil (1985)
  • Mouna Ragam (1986)
  • Nayakan (1987)
  • Dayavan (1988)
  • Geethanjali (1989)
  • Anjali (1990)
  • Thalapathi (1991)
  • Roja (1992)
  • Iruvar (1997)
  • Dil Se (1998)
  • Chandrodaya (1999)
  • Tajmahal (1999)
  • Yaad Rakhegi Duniya (1992)
  • Indira (1995)
  • Dasarathan (1993)
  • Kasak (1992)
  • Saathiya (2002)
  • Annavru (2003)
  • Guru (2007)
  • Raavan (2010)
  • Raavanan (2010)
  • Chekka Chivantha Vaanam (2018)
  • Ponniyin Selvan

मणिरत्नम से जुडी कुछ रोचक जानकारी – (Maniratnam Biography in Hindi)

  • इनकी दो फ़िल्में ‘Anjali’ & ‘Nayagan’ ऑस्कर के लिए भी गयी थी।
  • इन्होंने अपने जीवनकाल में कई सारे पुरस्कार और सम्मान प्राप्त किये है।
  • मणिरत्नम और ए. आर रहमान लगभग 25 सालों से एक साथ काम करते है।
  • मणिरत्नम वर्तमान में मुंबई में रहते है, साउथ इंडिया में भी वो समय समय पर जाया करते है।
  • तमिल सिनेमा की दुनिया में कदम रखने वाले मणिरत्नम ने साउथ इंडिया से लेकर बॉलीवुड तक कई फिल्मों में निर्देशन का काम किया, आज भी यह फिल्मों की दुनिया में सक्रिय है।

Maniratnam Biography in Hindi से जुडी जानकारी आप को कैसी लगी?

Leave a Reply