Kartik Aryan Biography in Hindi – अभिनेता कार्तिक आर्यन का जन्म 22 नवम्बर 1988 को ग्वालियर, मध्य प्रदेश, भारत में हुआ था। यह एक अभिनेता और मॉडल भी है, इनको नए ज़माने का हीरो भी कहा जाता है लोग इनकी मूवी को खूब पसंद करते है। यह बॉलीवुड में एक चार्मिंग बॉय एक्टर के रूप फेमस है। इनका रियल नाम कार्तिक तिवारी है। कार्तिक आर्यन वीडियो गेम खेलना, फोटोग्राफी, राइटिंग, फुटबॉल और टेल टेनिस देखना पसंद करते है। Actress Nusharat Bharucha, Fatima Sana Shaikh इनकी गर्लफ्रेंड है। (Kartik Aaryan Wiki, Age, Girlfriend, Family, Biography & More)
कार्तिक आर्यन के पिता का नाम मनीष तिवारी है जो एक Paediatrician है, माता का नाम माला तिवारी है जो एक Gynaecologist है, इनकी एक बहन है जिनका नाम किट्टू है। कार्तिक कॉलेज की पढ़ाई के साथ – साथ फिल्मों में ऑडिशन भी देते थे। एक्टिंग सीखने के लिए कार्तिक ने ट्रेनिंग भी ली है जब ये मुंबई आये तो इनको कई साल स्ट्रगल करना पड़ा था उसके बाद इनको प्यार का पंचनामा मूवी में काम करने का अवसर मिला जहाँ से यह एक सफल हीरो और अभिनेता बनने की राह पर चल पड़े।
कार्तिक आर्यन ग्वालियर के माध्यम परिवार से है बचपन से यह चाहते थे की बड़े होकर यह एक अभिनेता बने इसके लिए वो शुरू से ही एक्टिंग में दिलचस्पी लेते थे कई बार इन्होने कॉलेज की पढ़ाई के समय भी कुछ अभिनय किया ऐसे ही यह आगे बढ़ते गए और आज एक अच्छे अभिनेता बन गए।
Kartik Aryan Biography in Hindi – संछिप्त जीवन परिचय
- नाम – कार्तिक आर्यन
- उपनाम – Koki, Guddu
- पिता का नाम – मनीष तिवारी (Paediatrician)
- माला तिवारी (Gynaecologist)
- बहन – Kittu (Younger; a Doctor)
- एक मूवी का 3 करोड़ रूपये लेते है कार्तिक
- वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
- मूवी में शुरुआत – Pyaar Ka Punchnama (2011)
Kartik Aaryan Favourite Things
- Food – Sindhi Curry with Zeera Rice, Chhole Bathure, Paav Bhaji
- Actor – Amitabh Bachchan, Akshay Kumar, Shah Rukh Khan, Ranbir Kapoor
- Actress – Deepika Padukone, Priyanka Chopra and Alia Bhatt
- Movie – Rockstar, Delhi Belly, Gangs of Wasseypur, Yeh Jawaani Hai Deewani
- Fashion Brand – Adidas Originals, Zara
- TV Show – Canada, London, Kolkata
- Filmmaker – Sanjay Leela Bhansali, Karan Johar, Anurag Basu
कार्तिक आर्यन की प्रांरभिक शिक्षा St. Paul’s School, Gwalior or Kiddy’s School, Gwalior से हुई थी, उसके बाद इन्होंने DY Patil College, Navi Mumbai से B.Tech in Biotechnology में शिक्षा ग्रहण की उसके बाद ही ये फ़िल्मी दुनिया में आये।
कार्तिक आर्यन का फ़िल्मी कैरियर – (Kartik Aryan Career)
कार्तिक आर्यन ने वर्ष 2011 में प्यार का पंचनामा मूवी से अपने कैरियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म की कहानी आज के युवा वर्ग को लेकर बनायीं गयी थी जो जबरदस्त हिट हुई। उसके बाद कार्तिक ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में अभिनय किया।
अवार्ड और सम्मान – Kartik Aryan Biography in Hindi
- वर्ष 2015 में कार्तिक को प्यार का पंचनामा मूवी के लिए कई सारे अवार्ड भी मिले।
- वर्ष 2018 में कार्तिक को Vogue Beauty Award for Heartthrob of the Year and Hottest Vegetarian Celebrity by PETA India से पुरस्कार मिले
- सोनू की टीटू की स्वीटी (Sonu Ke Titu Ki Sweety) मूवी के लिए कार्तिक को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार भी मिल चूका है।
- सोनू की टीटू की स्वीटी (Sonu Ke Titu Ki Sweety) मूवी के लिए इनको Masala Award भी मिल चूका है।
कार्तिक आर्यन की फ़िल्में (Kartik Aryan Movies List)
Pyaar Ka Punchnama
Pyaar Ka Punchnama 2
Silvat
Kaanchi – The Unbreakable
Luka Chuppi
Luka Chuppi 2
Akaah Vani
Dostana
Dostana 2
Sonu Ke Titu Ki Sweety
Pati Patni aur Woh
Love Aaj Kal
कार्तिक से जुडी रोचक जानकारी –
- इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर फिल्मों में आये।
- अपनी पहली मूवी प्यार का पंचनामा शूटिंग के समय लोखण्डवाला मुंबई में 12 कमरों का एक मकान लिए थे।
- अभिनेता के अलावा मॉडलिंग में भी कार्तिक काफी अच्छा करते है।
- वैसे तो कार्तिक वेजिटेरिअन है मगर एक बार वो अपना वजन कम करने के लिए रोज 25 अंडे खाते थे।
- शारुख की एक्टिंग इनको बहुत पसंद है।
- इनकी “Sonu Ke Titu Ki Sweety” मूवी ने कमाल का पैसा कमाया।