Jaya Bachchan Hindi (Biography) जया बच्चन भारत के मशहूर अभिनेता महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी और मशहूर अभिनेत्री, राजनीतिज्ञ हैं, इनका जन्म 9 अप्रैल 1948 को जबलपुर, मध्य प्रदेश, भारत में हुआ था। इनका पूरा नाम जया भादुरी बच्चन है, प्यार से लोग इनको जया बच्चन के नाम से जानतें है, इन्होंने हिंदी फिल्म गुड्डी (1971) से अपने कैरियर को डेब्यू किया था। (Jaya Bachchan biography, family, age, height, birth and education, marriage, career, actress, debut movie, bio & more)
90 के दशक में जया बच्चन ने एक्टिंग के दम पर पूरे भारत में अपना एक सम्मानीय नाम कमाया था, उस ज़माने में यह एक मशहूर अभिनेत्री रहीं, फिल्म शोले में यह अमिताभ से मिली थीं, उसके बाद ही इनकी जान पहचान बच्चन से हुई थी, यह अमिताभ को लम्बू भी कहती थीं। इन्होंने अपने फ़िल्मी कैरियर में 9 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते है, इनकी कई फ़िल्में सुपर हिट गयी थीं।
जया बच्चन का परिवार – जया बच्चन के पिता का नाम तरून कुमार भादुरी था, जो एक लेखक, मंच कलाकार और पत्रकार थे, इनकी माता का नाम इंदिरा भादुरी है, रीता वर्मा इनकी बहन है, सदी में महानायक अमिताभ इनके पति है, अभिषेक बच्चन इनके बेटे है, और मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय इनकी बहु हैं। श्वेता बच्चन – नंदा इनकी बेटी है, आराध्य बच्चन इनकी पोती है। सब लोग मुम्बई में रहते है, इनके घर का पता – जलसा, बी / 2, कपोल हाउसिंग सोसाइटी, वीएल मेहता रोड, जुहू, मुंबई, महाराष्ट्र है।
Jaya Bachchan Hindi (Biography) – संछिप्त परिचय
- वास्तविक नाम – जया भादुरी
- उपनाम – जया
- वर्तमान नाम – जया बच्चन
- प्रोफेशन – अभिनेत्री, राजनीतिज्ञ
- वर्तमान पद – राज्यसभा सांसद
- जन्म – 9 अप्रैल 1948
- जन्म स्थान – जबलपुर, मध्य प्रदेश
- वर्तमान में – मुम्बई भारत
- गृहनगर – पुणे, महाराष्ट्र
- राशि – मेष
- राष्ट्रीयता- भारतीय
- Jaya Bachchan Height – 157 Cm
- Jaya Bachchan Net Worth – 468 करोड़
- Jaya Bachchan age (2020) – 72 years
- हिंदी फिल्म सिनेमा की दमदार अभिनेत्री रह चुकीं है जया बच्चन
जया बच्चन की शिक्षा –
जया बच्चन ने अपनी शुरुवाती शिक्षा सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, भोपाल से की थीं, उसके बाद इन्होने फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे से अभिनय में डिप्लोमा किया उसके बाद यह सिनेमा की दुनिया में आयीं।
जया बच्चन की शादी (Jaya Bachchan Marriage) – जया बच्चन ने 3 जून 1973 को भारत के महान अभिनेता (सदी के महानायक) अमिताभ बच्चन से विवाह किया था। इनके परिवार और बच्चों के बारे में आपको ऊपर जानकारी मिल चुकी होगी।
जया बच्चन एक अभिनेत्री के रूप में –
जया बच्चन ने एक अभिनेत्री के रूप में सबसे पहले हिन्दी फिल्म गुड्डी (1971) से अपने कैरियर को शुरू किया था, इसके पहले इनको फिल्म ‘महानगर’ का ऑफर मिला था, जब जया महज 15 साल की थीं, बाद में इन्होंने अपने कैरियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया, और देश में एक अच्छी अभिनेत्री होने का ताज अपने नाम किया।
Jaya Bachchan Hit Movies –
Satyajit Ray Mahanagar (1963)
Guddi (1971)
Sholay (1975)
Silsila (1981)
Abhimaan (1973)
Koshish (1972)
Uphaar (1971)
Kora Kagaz (1974)
Anamika (1973)
Zanjeer (1973)
Milli (1975)
Jawani Diwani ( 1972)
Piya Ka Ghar (1972)
Fiza (2000)
Kabhi Khushi Kabhi Gham (2001)
Kal Ho Naa Ho (2003)
अवार्ड और सम्मान पुरस्कार
‘फिजा’, कभी खुशी कही गम और ‘कल हो ना हो’ जैसी फिल्मों से शानदार अभिनय के लिए जया बच्चन को फिल्मफेयर द्वारा बेस्ट सहायक अभिनेत्री का अवार्ड भी मिल चूका है। इनको पद्म श्री सम्मान से भी सम्मानित किया गया है। जया बच्चन को उत्तर प्रदेश सरकार से राज्य का सर्वोच्च पुरस्कार यश भारती भी प्राप्त हुआ है।
जया को बहुत सी संस्थाओं से लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिल चूका है, जैसे की सन् 2004 सैन्सुई पुरस्कारों में, साल 2010 में लंदन में ‘टाँगेस ऑन फायर’ फिल्म फेस्टिवल में एवं सन् 2012 जयपुर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिया गया।
जया बच्चन का राजनीतिक सफर –
फिल्मों में कई वर्षों तक अभिनय करने के बाद जया बच्चन राजनीति में भी शामिल हो गयीं थी, इन्होने सबसे पहले उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने का विचार बनाया था, पहली बार में ही जया को सफलता मिल गयी और इन्होने समाजवादी पार्टी से चुनाव जीत लिए और वर्ष 2004 में इनको पार्टी ने राज्यसभा के लिए नामित किया।
जून 2006 में जया बच्चन को फिर से राज्यसभा का सांसद बनाया गया। जया बच्चन के अच्छे काम की वजह से इनको फिर से तीसरी अवधि के लिए सन् 2012 में निर्वाचित किया गया और अगले 6 वर्षों तक यानी 2018 तक यह समाजवादी पार्टी को राज्य सभा में रिप्रेजेंट कर रहीं थीं।
वर्ष 2018 में जया बच्चन को फिर से राज्य सभा का सदस्य चुना गया था, वर्तमान में यह राज्यसभा सांसद है।
जया बच्चन से जुडी रोचक जानकारी – Jaya Bachchan Hindi (Biography)
- ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म गुड्डी इनके लाइफ के पहली अच्छी फिल्म रही थी जो वर्ष 1971 में आयी थी।
- दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र इनके पसंदीदा हीरो है।
- अभिनेत्री में यह नरगिस को सबसे अधिक पसंद करती है।
- जंजीर फिल्म इनको बहुत पसंद है।
- लंदन और स्विटज़रलैंड की सैर करना इनको अच्छा लगता है।
- इन्होंने एफटीआईआई, पुणे से स्वर्ण पदक भी जीता था।
- एक बार संसद में निर्भया बलात्कार मामले (2012) पर भाषण देते हुए, उनकी आँखे नम हो गई थी।
- इनको कहीं पर हैंडबैग लेकर जाना अच्छा नहीं लगता है इसलिए इन्होने अपने सभी कपड़ों में दो जेब बनवा रखा है जिसमे यह चाबियाँ, कंघी इत्यादि रखती हैं।
- वर्तमान में यह दिल्ली मुम्बई में रहती है, कभी – कभी लखनऊ भी आती है।
Jaya Bachchan Hindi (Biography) आपको कैसी लगी?