Hardik Pandya Biography Hindi – भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते खिलाडी हार्दिक पंड्या का जन्म 11 Oct 1993 में सूरत, गुजरात भारत में हुआ था, इनका पूरा नाम हार्दिक हिमांशु पण्ड्या है। इनके पिता का नाम हिमांशु पाण्ड्या है जो एक कार का बिज़नेस करते थे। इनकी माता का नाम नलिनी पंड्या है। इनका एक भाई भी है जिसका नाम क्रुणाल पंड्या है, कहा जाता है की क्रुणाल कंधे की चोट के कारण 2015 के बाद कोई मैच नहीं खेल पाए। वैसे तो हार्दिक को आलराउंडर कहा जाता है मगर यह बॉलिंग के लिए ज्यादा मशहूर है।
Hardik Pandya Biography Hindi – संछिप्त जीवन परिचय
नाम – हार्दिक हिमांशु पण्ड्या
उपनाम – हैरी
जन्म – 11 Oct 1993
जन्म स्थान – सूरत, गुजरात भारत
गृहनगर – बड़ौदा, गुजरात, भारत
माता का नाम – नलिनी पंड्या
पिता का नाम – क्रुणाल पंड्या
भाई का नाम – क्रुणाल पंड्या
कुल सम्पति – (Hardik Pandya Net Worth) – $1.5 million
(लगभग 12 से 13 करोड़ रुपया)
व्यवसाय – भारतीय क्रिकेटर (आल राउंडर)
इस समय हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Latest Age) 27 वर्ष के है।
बताया जाता है की हार्दिक पंड्या और इनके भाई दोनों ही क्रिकेट के बहुत बड़े जुनूनी आशिक थे। इनके जूनून को देखकर इनके पिता ने सूरत में अपने कार बिजेनेस को छोड़कर बरौदा में शिफ्ट हो गए थे। जहाँ पर इनके पिता ने अपने दोनों बेटों को इंडिया के पूर्व क्रिकेटर Kiran More के Cricket Academy भर्ती करा दिया।
उनके भाई क्रुणाल पंड्या बताते है की बचपन से ही हार्दिक में गजब का कोन्फ़िडेंस और प्रैशर में अच्छा खेलने की अदभुद क्षमता है, जिसके कारण वो कई Club Cricket Matches को अकेले अपने दम पर cricket जीता देते थे।
Hardik Pandya Qualification – (शिक्षा)
बताया जाता है की हार्दिक पंड्या MK High School, Baroda से अपनी पढाई किये थे, यह भी कहा जाता है की उन्होंने केवल 9th क्लास पास किया है। कॉलेज यूनिवर्सिटी की पढाई नहीं किये है पंड्या।
Hardik Pandya ‘s Personal Life & Girlfriend
अच्छे और शांत स्वाभाव के पंड्या कोलकाता में जमशेदपुर की 21 वर्षीय Model Lisha Sharma से प्यार करते है। (यह बात केवल खबरों में ही आयी है इसके बारे में पूरी जानकारी ज्ञात नहीं है।
Hardik Pandya ODI Cricket Career –
हार्दिक पंड्या ने अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत 2016 में न्यूज़ीलैंड के साथ धरमशाला में किया था। उसके बाद ये आईपीएल में खेलना शुरू किये आज भी यह भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर है। हार्दिक ने अपने (ODI) क्रिकेट कैरियर में अभी तक 4 अर्धशतक लगाए है, शतक एक भी नहीं है।
हार्दिक हिमांशु पण्ड्या से जुडी रोचक जानकारी – (Hardik Pandya Biography Hindi)
- अंतर्राष्ट्रीय शुरुआत – न्यूज़ीलैंड के साथ धरमशाला में 2016।
- T20 टी-20 – 26 Jan 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में।
- टेस्ट मैच – 26 July 2017 v Sri Lanka।
- ये भारतीय क्रिकेट टीम, बड़ौदा क्रिकेट टीम तथा मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं।
- खेलना पसंद करते हैं – ऑस्ट्रेलिया के साथ।
- संगीत सुनने के बहुत शौकीन है।
- रिकॉर्ड्स (मुख्य) – वर्ष 2016 में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी मे 377 रन बना कर सर्वोच्च स्कोर बनाया और 10 विकेट भी लिए।
क्रिकेट मैदान में इनका प्रदर्शन बहुत आक्रामक होता है। - हार्दिक हिमांशु पण्ड्या अभी अविवाहित है।
- गर्लफ्रेंड व अन्य मामले – लीशा शर्मा (मॉडल)
- अपने बड़े शार्ट के लिए जाने जाते है।
- आईपीएल (IPL) में यह मुंबई इंडियंस टीम के खिलाड़ी है।
- दाहिने हाथ के माध्यम तेज गेंदबाज
- दाहिने हाथ के बल्लेबाज है।
- बताया जाता है की किरण मोरे ने अपनी अकादमी में हार्दिक पांड्या से पहले 3 वर्षों में कोई शुल्क नहीं लिया।
- महेंद्र सिंह धोनी की तरह हार्दिक पंड्या भी शांत स्वभाव में माने जाते है।
- बताया जाता है की हार्दिक पांड्या टैटू के बहुत शौकीन हैं और उनका पसंदीदा बॉडी टैटू “टाइम इज़ मनी” है।
- इरफान पठान और यूसुफ पठान इनके अच्छे दोस्त है।
- सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह इनके पसंदीदा खिलाड़ी है।
Friend, यदि आप Hardik Pandya Biography Hindi को पसंद करते है तो जरूर शेयर करे और हाँ कमेन्ट करना ना भूले।