Digangana Suryavanshi Biography Hindi – दिगंगना सूर्यवंशी की बायोग्राफी हिंदी में!

By | June 21, 2020

Digangana Suryavanshi Biography Hindi – भारतीय फिल्म अभिनेत्री और टीवी एक्ट्रेस दिगंगना सूर्यवंशी का जन्म 15 October 1997 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था, इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में वर्ष 2002 में सोनी के टीवी शो क्या हादसा क्या हकीकत से किया था उसके बाद इन्होंने कई सीरियल और फिल्मों में काम किया। Veera (Ek Veer Ki Ardaas…Veera) सीरियल से दिगंगना सूर्यवंशी को जबदस्त पहचान मिली थी। (TV Actress Digangana Suryavanshi, Wiki, Age, Height, Boyfriend, Family, Biography & More)

दिगंगना सूर्यवंशी ने अपनी शिक्षा St. Xavier’s High School, Goregaon, Mumbai से ग्रहण की है कॉलेज के बारे में जानकारी ज्ञात नहीं है। इन्होंने टीवी सीरियल Kya Haadsa Kya Haqeeqat (2002) से अपने कैरियर को शुरू किया था।

Digangana Suryavanshi Biography Hindi – संछेप में परिचय

Digangana Suryavanshi Biography Hindi

  • नाम – दिगंगना सूर्यवंशी
  • उपनाम – वीरा
  • जन्म – 15 October 1997
  • जन्म स्थान – मुंबई महाराष्ट्र, भारत
  • गृहनगर – मुंबई, भारत
  • प्रोफेशन – अभिनेत्री और टीवी एक्ट्रेस
  • कुल सम्पति – $1 Million
  • Height – 168 Cm
  • पिता का नाम – नीरज सूर्यवंशी
  • माता का नाम – ज्ञात नहीं
  • घर का पता – मुंबई
  • वैवाहिक स्टेटस – अविवाहित

पसंदीदा चीजें –

  • दिगंगना सूर्यवंशी को पिज़्ज़ा, पास्ता, केक और रसमलाई बहुत पसंद है।
  • Brad Pitt, Daniel Radcliff and Ranbir Kapoor इनके पसंदीदा एक्टर है।
  • Miley Cyrus and Kajol इनकी पसंदीदा हीरोइन है।
  • पसंदीदा फिल्म – Harry Potter
  • Jammu & Kashmir and Los Angeles घूमना इनको पसंद है।

दिगंगना सूर्यवंशी से जुडी रोचक जानकारी –

  • यह एक फाइन राइटर भी है इन्होने “Waves: The Endless Emotions.“ नामक बुक भी लिखी है।
  • यह एक एंकर और जॉर्नलिस्ट बनना चाहती थी मगर एक्टिंग की दुनिया में आ गयी।
  • इन्होंने इंटरमिडिएट में 77% मार्क्स हासिल किये थे।
  • इन्होंने Seetimaarr, Jalebi, FryDay, Rangeela Raja, Hippi, Dhanusu Raasi Neyargale और KTina जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।
  • Star Plus TV सीरियल इनका फेमस टीवी धारावाहिक रहा।
  • राइटर की दुनिया में इन्होने अभी जल्दी शुरुआत की है आने वाले समय में यह और भी बहुत सारी बुक लिखेगी।

Digangana Suryavanshi Biography Hindi – दिगंगना सूर्यवंशी की बायोग्राफी से जुडी जानकारी कैसी लगी?

Leave a Reply