CDS Gen Bipin Rawat Biography in Hindi – जनरल बिपिन रावत की जीवनी

By | December 8, 2021

इंडिया बायोग्राफी ब्लॉग में आप का स्वागत है, इस बायोग्राफी लेख में आप को भारत के पहले CDS जनरल बिपिन रावत के जीवन परिचय (Gen Bipin Rawat Biography in Hindi) से जुड़ी जानकारी प्राप्त होगी, बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा है की आज भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की वजह से जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य 13 अफसर की इस दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। यह बड़े दुःख की बात है।

जीवन परिचय

जनरल बिपिन रावत का जन्म 16 मार्च 1958 को उत्‍तराखंड के पौड़ी जिले में हुआ था, इन्होने 1978 में सेना की 11वीं गोरखा राइफल की 5वीं बटालियन से अपने आर्मी कैरियर को शुरू किया था, लगभग चार दशकों की सेवा में जनरल बिपिन रावत ने ब्रिगेड कमांडर, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-सी) दक्षिणी कमान, सैन्य संचालन निदेशालय में जनरल स्टाफ ऑफिसर ग्रेड 2, कर्नल सैन्य सचिव और उप सैन्य सचिव के रूप में कार्य किया था। इन्होने कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में एक बहुराष्ट्रीय ब्रिगेड की कमान भी संभाली थी। दुर्भाग्यवश आज 8 दिसंबर 2021- को कुन्‍नूर, तमिलनाडु में एक हेलीकाप्टर दुर्घटना में उनका निधन हो गया, इस सूचना से संपूर्ण देश को काफी छति पहुंची है।

बिपिन रावत के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई राजनेताओं ने गहरा दुःख जताया है।

CDS Gen Bipin Rawat Biography in Hindi

bipin rawat biography hindi

CDS Gen Bipin Rawat Biography in Hindi

वास्तविक नाम – जनरल बिपिन रावत
जन्म – 16 मार्च 1958 को उत्‍तराखंड के पौड़ी जिले में
मृत्यु – 8 दिसंबर 2021 को कुन्‍नूर, तमिलनाडु में
मृत्यु का कारण – वायुसेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर से दुर्घटनाग्रस्त
पद पर रहे – भारत के पहले चड़स और आर्मी चीफ रहे थे।
पद और नियुक्ति की तारीख –
Second Lieutenant – 16 दिसंबर 1978
लेफ्टिनेंट – 16 दिसंबर 1980
कैप्‍टन – 31 जुलाई 1984
Major – 16 दिसंबर 1989
Lietenant Colonel – 01 जून 1998
Colonel – 01 अगस्त 2003
Brigadier – 01 अक्टूबर 2007
Major General – 20 अक्टूबर 2011
लेफ्टिनेंट जनरल – 01 जून 2014
जनरल (सीओएएस) – 01 जनवरी 2017
सीडीएस(CDS) – 30 दिसंबर 2019

बिपिन रावत की शिक्षा –

बिपिन रावत ने अपनी शुरुआती शिक्षा अपने गावं से की थी, बाद में जब यह बड़े हुए तो इन्होने भारतीय सैन्य अकादमी से स्नातक उपाधि ली थी, समय बीतने के बाद इन्होने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से रक्षा एवं प्रबन्ध अध्ययन किया, बाद में इन्होने वहीँ से एम फिल की डिग्री भी ली थी। फिर कुछ समय बाद यह मद्रास यूनिवर्सिटी से स्ट्रैटेजिक और डिफेंस स्टडीज में भी एम फिल किया था। वर्ष 2011 में इन्होने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से सैन्य मीडिया अध्ययन में पीएचडी की थी।

जनरल रावत ने अपनी औपचारिक शिक्षा कैम्ब्रियन हॉल स्कूल और सेंट एडवर्ड स्कूल, शिमला में प्राप्त की थी।

जनरल विपिन रावत का परिवार –

रावत जी के पिता का नाम – लेफ्टिनेंट जनरल लक्ष्मण सिंह रावत
माता का नाम – पॉलीन कोच
पत्नी का नाम – मधुलिका रावत
संतान – 2 बेटियां

रोचक जानकारी –

  • जनरल रावत ने वर्ष 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक में काफी अच्छा नेतृत्व किया था।
  • यह के बहुत ही अच्छे जनरल थे।
  • इन्होने आर्मी के कई ऑपरेशन को अंजाम दिया था।
  • इनको परम विशिष्ट सेवा पदक, उत्तम युद्ध सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा जैसे सैकड़ों सम्मान से सम्मानित किया गया था।
  • अब यह हमारे बीच नहीं रहे आज ही (08 Dec 2021) को इनका निधन हो गया।
  • आर्मी में इनका शानदार सफर रहा था।
  • यह नरेंद्र मोदी के काफी प्रिय जनरल माने जाते थे।

General Bipin Rawat Biography, Death, Career, Family, Son, Wife, Salary, Education In Hindi

Leave a Reply