Barack Obama Biography in Hindi – बराक हुसैन ओबामा का सम्पूर्ण जीवन परिचय, (Barack Obama biography Quotes In Hindi, wiki, family, age, dob, books, Barack Obama koun hai, Barack Obama in hindi, Barack Obama wife, Barack Obama life, education & more)
बराक हुसैन ओबामा एक अश्वेत (अफ्रीकी अमरीकन) नागरिक हैं, यह दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्र अमरीका के 44वें राष्ट्रपति रहे हैं। इन्होने 20 जनवरी, 2009 को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली, यह लगातार दो बार USA के राष्ट्रपति रह चुकें हैं। जब यह राष्ट्रपति हुआ करते थे उस समय इनको दुनिया में सबसे शक्तिशाली ब्यक्तित्व के रूप में देखा जाता था, आज भी उस चीज में कोई गिरावट नहीं आयी है बस राष्ट्रपति का पद नहीं है बाकि ओबामा आज भी उतने ही पॉपुलर है जितना की पहले जब वो राष्ट्रपति हुआ करते थे।
जीवन परिचय –
बराक हुसेन ओबामा II का जन्म 4 अगस्त 1961 को होनोलूलू हवाई में हुआ था। इनके पिता का नाम बराक ओबामा सीनियर था, जिनका जन्म Nyanza प्रांत, केन्या हुआ था। इनके पिता के बारे में कहा जाता है कि वह केन्या में बकरियाँ पालकर जीवन यापन किया करते थे। समय बदलने के साथ इनके पिता को स्कॉलरशिप मिली जिसके बाद वो अमेरिका Hawaii चले गए जहाँ उनकी मुलाकात Ann Dunham से हुई थी, जिससे इन्होने 2 फरवरी 1961 में शादी की उसी साल छोटे बराक ओबामा का जन्म हुआ था।
वर्ष 1981 के समय की बात है जब ओबामा के पिता की एक कार दुर्घटना हुई थी, तब बराक ओबामा महज 21 साल के ही थे, इस दुर्घटना में इनके पिता के दोनों पैर कट गए, इसके बाद फिर से 1982 में इनके साथ एक और कार दुर्घटना हुई जिसमे सीनियर ओबामा नहीं बचे, यानि इसी समय बराक ओबामा के पिता की मृत्यु हो गयी थी।
Barack Obama Biography in Hindi – संछिप्त परिचय
वास्तविक नाम – बराक हुसेन ओबामा II
पूर्व में कार्य – प्रेसिडेंट, लॉयर, US सीनेटर
जन्म – 4 अगस्त 1961 होनोलूलू हवाई में (अमेरिका)
पिता का नाम – बराक ओबामा सीनियर
माता का नाम – Ann Dunham
दादी – दादी मेडलिन दुनहम
पत्नी – मिशेल ओबामा
संताने – 9 वर्षीय मालिया तथा 6 वर्षीय साशा।
शिक्षा – हार्वर्ड लॉ स्कूल, ऑक्सीडेंटल कॉलेज, कोलंबिया यूनिवर्सिटी पनाहोऊ अकादमी आदि से।
ओबामा हार्वड लॉ रिव्यू के पहले अफ्रीकी अमरीकी अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
पिता के साथ संबंध गहरे नहीं थे।
काफी पॉपुलर – पहली पुस्तक ड्रीम्स फ्रॉम माई फादरः अ स्टोरी ऑफ रेस एंड इन्हेरिटेंस
यह एकमात्र अफ्रीकी अमेरीकी सीनेटर भी हैं।
बराक ओबामा की शिक्षा –
ओबामा के बारे में कहा जाता है कि इन्होने अपनी ग्रेजुएट की पढाई हार्वड लॉ स्कूल से 1999 में की थी, उसके बाद यह हार्वड लॉ रिव्यू के पहले अफ्रीकी अमरीकी अध्यक्ष बने थे। इसके बाद इन्होने दो लोकप्रिय पुस्तकें भी लिखी हैं, जिसमे पहली का नाम “ड्रीम्स फ्रॉम माई फादरः अ स्टोरी ऑफ रेस एंड इन्हेरिटेंस” और दूसरी का नाम “द ओडेसिटी ऑफ़ होप” इनकी दोनों पुस्तकें काफी पॉपुलर रहीं। इनकी पुस्तकों पर आधारित आडियो बुक को भी 2008 में प्रतिष्ठित ग्रैमी पुरस्कार भी मिला था।
राष्ट्रपति पद का सफर –
वैसे तो बराक ओबामा जब पहली बार राष्ट्रपति के लिए चुनाव लड़ने को तैयार हो रहे थे तो इनकी काफी आलोचना भी हुई थी लोगों ने इनको लेकर काफी अश्वेत शब्दों का प्रयोग किया था, मगर ओबामा की लोकप्रियता इतनी बढ़ी की उसको कोई पीछे न कर सका और बराक ओबामा आखिरकार राष्ट्रपति बन ही गए।
ओबामा के राष्ट्रपति बनने की शुरुआत सबसे पहले तब से मानी जाती है जब ओबामा ने कॉलेज के बाद के दिनों में दो किताबें लिखी थी, जो काफी पॉपुलर रही उसी समय ओबामा के मन में पहली बार आया था की वो भी एक दिन अमेरिका के राष्ट्रपति बन सकते हैं, यहीं से शुरुआत करने पर ओबामा ने इतनी बड़ी सफलता पायी नहीं तो पहले उनको कोई जानता ही नहीं था।
बराक ओबामा 20 जनवरी 2009 से 20 जनवरी 2017 तक अमेरिका के 44 राष्ट्रपति रहे थे। वर्तमान में ओबामा ब्लॉग और पुस्तकें लिखते हैं, साथ में इनकी कई संस्था है जैसे ओबामा केयर जो देश दुनिया में काम करती हैं उन्हीं के साथ जुड़े हैं।
बराक ओबामा के बारे में कहा जाता है कि यह किन्याई मूल के अश्वेत पिता व अमरीकी मूल की माता के संतान हैं।
बराक ओबामा के कार्य –
एक राष्ट्रपति के रूप में बराक ओबामा ने बहुत सारे कार्यों को किया था, जिसकी झलक आपको नीचे पढ़ने को मिलेगी।
- सबसे पहले इन्होने पर्यावरण के बदलाव के लिए कई अच्छे कार्यों को किया था।
- बाद में इन्होने ही नाभिकीय आतंकवाद और युद्ध से लौटे अमेरीकी सैनिकों की देखरेख से सम्बंधित कई कार्य किये।
- इनके समय में ही ओसामा बिलदिन मारा गया था।
- विश्वशांति में उल्लेखनीय योगदान के लिए इनको वर्ष 2009 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए चुना गया था।
- इनकी राजनितिक पार्टी डेमोक्रैटिक हैं, जो पूरी दुनिया में काफी पॉपुलर रही है।
- इनके बारे में कहा जाता है कि जब यह राष्ट्रपति थे तो यह आतंवादियों के लिए काल बन गए थे।
- बहुत ज़माने पहले यह Chicago law firm भी ज्वाइन किये थे।
- इनके बारे में कहा जाता है कि यह वर्ष 1992 में एक पार्ट टाइम जॉब के रूप में University of Chicago Law School में सांविधानिक कानून पढ़ाया करते थे।
- Dreams from My Father इनकी काफी लोकप्रिय पुस्तक रही है।
- इन सब के अलावा भी ओबामा ने कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय कार्यों में काम किया है जिनके बारे में आप इंटरनेट और विकिपीडिया पर पढ़ सकते हैं।
Barak Obama Quotes In Hindi –
आपने सही रास्ता चुना हैं और आप में उस रास्ते पर चलने की हिम्मत हैं तो आप चलते रहिये आप को मुकाम जरुर हासिल होगा….ओबामा
आर्थिक रूप से बलवान हो जाना ही मुश्किल का हल नहीं हैं लेकिन यह हिम्मत देता हैं… Barak Obama
मुद्दे आसान नहीं होते हैं पर वो जब सरल हो जाते हैं जब आप जैसे श्रोता उसे आसानी से सुनकर समझ लेते हैं Barak Obama
एक प्रेसिडेंट के तौर पर मैं वाशिंगटन से बेहतर काम करने के लिए बाध्य हूँ क्यूंकि जिन लोगो ने मुझे यहाँ भेजा हैं मैं उनका विश्वास बनाये रखना चाहता हूँ Barak Obama
बराक ओबामा से जुडी रोचक जानकारी – (Barack Obama Biography in Hindi)
- जब ओबामा राष्ट्रपति बने थे उस समय दुनियाँ एक आर्थिक संकट से गुजर रही थी।
- पहले ओबामा ने वित्तीय सुधार, वैकल्पिक ऊर्जा,शिक्षा और स्वास्थ्य को सुधारने की दिशा में काफी अच्छा प्रयास किया।
- अपने कार्यकाल के शुरुवाती के 100 दिनों में ओबामा ने लाइफ केयर और चाइल्ड एजुकेशन की तरफ ध्यान दिया था।
- पहली बार फर्स्ट टाइम ओबामा सरकार से टैक्स में कटौती की गयी थी।
- अपने पहले सफल कार्यकाल के बाद ओबामा ने वर्ष 2012 का इलेक्शन भी जीता और दोबारा राष्ट्रपति बने।
- यह उन लोगों के लिए एक सबक था जो लोग काले गौरे के भेद पर हमेशा बहस करते रहते थे।
- Hillary Rodham Clinton ने ओबामा का पूरा सहयोग दिया था।
- उस ज़माने में ओबामा द्वारा लिखी पुस्तकें New York Times and Amazon.com पर सबसे अधिक बिकने वाली बुक हो गयी थी।
- आज भी बराक ओबामा दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान के तौर पर जाने जाते हैं।
- बराक ओबामा मोदी के समय में भारत आये थे।
Barack Obama Biography in Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी ?