Babby Deol Biography Hindi – बॉबी देओल का सम्पूर्ण जीवन परिचय

By | November 13, 2020

Babby Deol Biography Hindi – बॉबी देओल भारत के मशहूर अभिनेता हैं, इनको लोग बॉबी के नाम से भी जानतें हैं, यह एक स्टार हीरो हैं, अभी हाल ही में इनकी फिल्म आश्रम आयी थी, जो काफी पॉपुलर रही, इनका जन्म 27 जनवरी 1969 को मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था। वर्तमान में यह 51 साल के हैं, और फिल्मों की दुनिया में सक्रिय हैं। (bobby deol age, movies, height, aashram, imdb, wikipedia, net worth, father, mother, sister, movies, home town, biography & more)

बॉबी देओल का परिवार – इनके पिता का नाम धनमेंद्र है जो अपने ज़माने के मशहूर अभिनेता रह चुकें है, इनके बड़े भाई का नाम शनि देओल है जो एक मशहूर अभिनेता है, और राजनीति में भी सक्रिय है, वर्तमान में सांसद भी हैं, ईशा देओल और आहना देओल इनकी सौतेली बहनें है, अभय देओल इनके चचरे भाई हैं, जो एक अभिनेता के साथ – साथ फिल्म निर्माता भी हैं।

इनकी माता का नाम प्रकाश कौर है। Vijeta and Ajeita इनकी सगी बहनें है, जो अमेरिका में रहतीं हैं। इनकी माता धनमेंद्र की पहली पत्नी थीं, वर्तमान में धनमेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी हैं, जो मथुरा से सांसद भी हैं। इनके पिता ने दो शादी की है, पहली शादी 1954 में हुई थी।

Babby Deol Biography Hindi – संछिप्त परिचय

Babby Deol Biography Hindi

  • वास्तविक नाम – विजय सिंह देओल
  • उपनाम – बॉबी
  • वर्तमान नाम – बॉबी देओल
  • प्रोफेशन – अभिनेता
  • जन्म – 27 जनवरी 1969
  • जन्म स्थान – मुम्बई, भारत
  • गृहनगर – साहनेवाल, लुधियाना, पंजाब, भारत
  • पहली डेब्यू फिल्म – बरसात (1995)
  • शौक – धूप के चश्में एकत्र करना, फिल्में देखना
  • पसंदीदा खेल – क्रिकेट और बैडमिंटन
  • सैर करना अच्छा लगता है – गोवा, सिंगापुर, दुबई और लंदन
  • धर्म – सिख
  • दोस्त – ऋतिक रोशन
  • वर्तमान पता – प्लॉट नं 22, 10 वीं रोड, जुहू स्कीम, मुंबई
  • वैवाहिक स्थिति – विवाहित
  • पत्नी – तान्या देओल
  • बेटा – आर्यमान देओल और धर्म देओल
  • Babby Deol Age – 51 Years (2020)
  • Babby Deol Height – 180 Cm
  • Babby Deol Net Worth – 8 million USD

बॉबी देओल की शिक्षा – (Education) –

बॉबी देओल ने अपनी शुरुवाती शिक्षा जमनाबाई नरसी स्कूल, मुंबई और मेयो कॉलेज, अजमेर, राजस्थान से की थी, उसके बाद यह मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी किये, यह स्नातक (वाणिज्य) किये हैं, उसके बाद यह फिल्मों की दुनिया में आये और आज भी इसमें सक्रिय हैं।

बॉबी देओल का कैरियर –

बॉबी देओल ने अपने कैरियर की शुरुआत फिल्म बरसात (1995) से की थी, जो काफी पॉपुलर फिल्म रही थी, बाद में इन्होने फिल्म बादल, बिछु, गुप्त, सोल्जर, हमराज, यमला पगला दीवाना, अपने, दिलगी, किस्मत और आश्रम जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया, जो काफी हिट मूवी रही, आज भी यह सिनेमा की दुनिया में सक्रिय भूमिका निभा रहे है।

Bobby Deol Movies – 

Heroes
Ek The Power of One
Players
23rd March 1931 Shaheed
Hamko Tumse Pyaar Hai
Thank You
Aashiq
Kareeb
Aur Pyaar Ho Gaya
Chamku
Yamla Pagla Deewana
Yamla Pagla Deewana 2
Apne
Chor Machaaye Sor
Kismat
Jurm
Kranti
Gupt
Bichhoo
Badal
Class of 83

बॉबी देओल से जुडी रोचक जानकारी – (Babby Deol Biography Hindi)

  • बॉबी को स्कॉटलैंड में फिल्म बरसात की शूटिंग के दौरान पैर पर गहरी चोट आयी थी।
  • इनकी पत्नी तान्या मशहूर भारतीय बैंकर देव आहुजा की बेटी हैं।
  • किसी कारणवश बॉबी अपनी सौतेली बहन ईशा देओल की शादी में शामिल नहीं हो सके थे।
  • आजकल बॉबी देओल अपनी फिल्म आश्रम के चलते काफी पॉपुलर हुए हैं।

यह अपनी अलमारी में कई तरीके की चीजें रखना पसंद करते है बताया जाता है की आज के समय में इनके पास 1450 शर्ट, 240 ट्राउजर, 190 धूप के चश्में,100 बेल्ट और 150 तरह के इत्र इत्यादि हैं।

Leave a Reply