Akshay Kumar Biography in Hindi – अभिनेता अक्षय कुमार का जीवन परिचय

By | May 23, 2020

Akshay Kumar Biography in Hindi – बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर 1967 को अमृतसर, पंजाब, भारत में हुआ था। इनका वास्तविक नाम राजीव हरी ओम भाटिया है। यह एक मशहूर अभिनेता, निर्माता और मार्शल आर्टस में भी पारंगत है प्यार से लोग इनको अक्की भी कहते है। इन्होंने अपने फ़िल्मी कैरियर में सैकड़ों फ़िल्में की है। बहुत लम्बे समय से बॉलीवुड में काम कर रहे है कई सारे सिनेमा की अवार्ड भी जीत चुके है। इनको खिलाडियों का खिलाडी भी कहा जाता है यह अपनी फिल्मों में खुद स्टंट करते है। इनके पिता का नाम स्वर्गीय हरि ओम भाटिया जो आर्मी में अफसर थे माता का नाम अरूणा भाटिया है। इनकी एक बहन भी है जिसका नाम अलका भाटिया है।

अक्षय कुमार का जन्म अमृतसर के पंजाबी परिवार में हुआ बचपन पुरानी दिल्ली में बिता, कुछ सालों के बाद ये मुंबई के कोल्लीवाड़ा में स्थानांतरित हो गए उसके बाद ये आगे अपनी पढाई किये फिर जाकर फिल्मों में आये।

Akshay Kumar Biography in Hindi – संछिप्त जीवन परिचय

Akshay Kumar Biography in Hindi

  • नाम – अक्षय कुमार
  • वास्तविक नाम – राजीव हरी ओम भाटिया
  • जन्म – 9 सितंबर 1967
  • जन्म स्थान – अमृतसर, पंजाब, भारत
  • पिता का नाम – स्वर्गीय हरि ओम भाटिया
  • माता का नाम – अरूणा भाटिया
  • बहन – अलका भाटिया
  • गर्लफ्रेंड – पूजा बत्रा (अभिनेत्री), रवीना टंडन (अभिनेत्री), शिल्पा शेट्टी (अभिनेत्री)
  • विवाह – 17 जनवरी 2001
  • पत्नी – ट्विंकल खन्ना अभिनेत्री (वर्तमान)
  • बेटी – नितारा
  • बेटा – आरव
  • संपत्ति (लगभग) – $150 मिलियन
  • पता – प्राइम बीच, जुहू, मुंबई
  • कर संग्रह – पोर्श कायेने, होंडा सीआरवी, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, मर्सिडीज

अक्षय कुमार की पसंदीदा चीजें –

  • भोजन – थाई ग्रीन चिकन करी, मिसो सूप
  • अक्षय कुमार खाना पकाना, मार्शल आर्ट्स खेलना, वॉलीबॉल और क्रिकेट खेलना पसंद करते है।
  • पसंदीदा अभिनेता – रणवीर सिंह और कमल हासन
  • पसंदीदा अभिनेत्री – श्रीदेवी
  • पसंदीदा फिल्म – लाइफ इज ब्यूटीफुल
  • पसंदीदा खेल– क्रिकेट, मार्शल आर्ट्स, नौकायन
  • पसंदीदा स्थान – गोवा और कनाडा

अक्षय कुमार शिक्षा (Education) –

अक्षय कुमार की स्कूली शिक्षा के बारे में बात करें तो इन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा डॉन बोस्को हाई स्कूल, मिरीक, दार्जिलिंग से पूरी की थी उसके बाद यह गुरु नानक खालसा कॉलेज (किंग्स सर्किल) मुंबई में एडमिशन लिए वहां से इन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की, बताया जाता है की पढ़ाई के समय ही ये फिल्मों में आ गए।

एक वक़्त ऐसा भी था जब इनके पिता ने इनको कहा था की अगर तुम (अक्षय कुमार) बोर्ड की परीक्षा में फर्स्ट लाओगे तो मैं तुमको मार्शल आर्ट ट्रेनिंग के लिए बैंकॉक जाने दूंगा, अक्षय कुमार ने ऐसा ही किया वो परीक्षा में प्रथम स्थान लाये और बैंकॉक के लिए टिकट पा गए, बैंकॉक में उनके चाचा मेट्रो गेस्ट हाउस में वेटर का कार्य करते थे, जहां उन्हें 1500 रुपए मिलता था, वह खाना बनाते हुए मार्शल आर्ट भी सीखते थे।

बताया जाता है की बॉलीवुड में आने से पहले अक्षय कुमार कुछ छोटे मोठे काम भी किये थे, बताया गया है की वो एक ट्रेवल एजेंसी में डेढ़ साल तक काम किये थे।

अपने एक दोस्त की सलाह पर अक्षय कुमार ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था इसमें इनको सफलता भी मिली जिसके बाद इन्होंने अपना नाम राजीव ओम भाटिया से बदलकर अक्षय कुमार रख लिया। किसी मूवी में एक अभिनेत्री ने इनको अक्षय कह कर बुलाया था, वही नाम इनको अच्छा लगा, तभी से इनका नाम अक्षय कुमार पड़ा।

अक्षय कुमार फ़िल्मी कैरियर – (Akshay Kumar Biography in Hindi)

अक्षय कुमार वर्ष 1991 में सौगंध मूवी के साथ डेब्यू किया था यानि उनकी अभिनेता के रूप में पहली मूवी सौगंध थी, उसके बाद इन्होंने बहुत सारी हिट मूवी की, आज भी ये मूवी बनाते है, अब इनके पास अपना खुद का प्रॉडकशन हाउस है जहाँ इनकी मूवी बनती है, बॉलीवुड में इनको खिलाडियों का खिलाड़ी भी कहा जाता है।

बॉलीवुड में अक्षय कुमार खिलाड़ी के नाम से बहुत ही मशहूर है इनकी आठ फ़िल्में ऐसी है जिनमे खिलाड़ी शब्द आता है। फिल्म “खिलाड़ियों के खिलाड़ी” में शूटिंग के दौरान 350 पाउंड वजन उठाते हुए उनकी गर्दन में चोट लग गई थी, जिसमें ब्रेन ली नामक आदमी ने WWE पहलवान अंडरटेकर की भूमिका निभाई थी।

अक्षय कुमार ने एक पंजाबी भजन निर्गुण राख लिया, संतन का सत्कार किया” को अपनी आवाज़ दी है। उससे मिली धनराशि को उन्होंने 7/11 मुंबई बम धमाकों के पीड़ितों को दान कर दिया। 2007 अक्षय कुमार का स्वर्णिम वर्ष था, क्योंकि उन्होंने उस वर्ष चार सुपर हिट फिल्में कीं – नमस्ते लंदन, वेलकम, भूल – भुलैया और हे बेबी।

पुरस्कार और सम्मान –

  • वर्ष 2008 में, विंडसर विश्वविद्यालय ने उन्हें अपने उत्कृष्ट अभिनय कैरियर के लिए मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित किया।
  • अक्षय कुमार भारत सरकार के द्वारा पद्म श्री पुरस्कार और राजीव गांधी पुरस्कार भी पाए है।

Akshay Kumar Biography in Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी ?

अजय देवगन की बायोग्राफी हिंदी में

Leave a Reply