Abhishek Banerjee Biography in Hindi – अभिषेक बनर्जी का जीवन परिचय

By | March 11, 2021

इस पोस्ट के माध्यम से आप बंगाल की राजनीति के एक उभरते हुए राजनितिक सितारे के बारे में जानेगे जिनका नाम है अभिषेक बनर्जी, यह बंगाल के काफी पॉपुलर नेता बन गए हैं, आने वाले समय में बंगाल की राजनीति में इनका काफी अच्छा रोल होने वाला है तो चाहिए जातें है कौन है अभिषेक बनर्जी? (Abhishek Benerjee age, biography, family & more)

अभिषेक बनर्जी बंगाल की राजनीति के उभरते सितारे और ममता बनर्जी के भतीजे हैं, इनका जन्म 7 नवंबर 1 9 87 को पश्चिम बंगाल में हुआ था, यह पहली बार बंगाल के डायमंड हार्बर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय राजनेता और संसद सदस्य बने थे, वर्तमान में इनका अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस में काफी अच्छा योग्यदान है बताया जाता है की आने वाले समय में यह ममता बनर्जी की राजनीति को आगे बढ़ाएंगे, यानि उनके उत्तराधिकारी के तौर पर इनको देखा जा रहा है।

Abhishek Banerjee Biography in Hindi (संछिप्त परिचय)

Abhishek Banerjee Biography

वास्तविक नाम – अभिषेक बनर्जी
जन्म – 07 Nov 1987 (उम्र 33)
जन्म स्थान – पश्चिम बंगाल (कोलकाता)
प्रोफेशन – सामाजिक कार्यकर्ता, सलाहकार और राजनेता
पार्टी का नाम – अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस
शिक्षा – परास्नातक
पिता का नाम – श्री अमित बनर्जी
माता का नाम – श्रीमती लता बनर्जी
पत्नी – श्रीमती रुजीरा बनर्जी
संतानें – 3 बेटा और एक बेटी
वर्तमान पता – 183, साउथ एवेन्यू, नई दिल्ली -110011
अस्थाई पता – 30 बी, हरीश चटर्जी स्ट्रीट, कोलकाता -700026
ईमेल – abhishekbanerjee.mp@gmail.com

इनके बारे में कहा जाता है की यह मानव अधिकारों की रक्षा और समाज में शांति जैसे कार्यों में काफी रूचि लेते है, यह लोगों के बीच में नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों को बढ़ावा देने और सांप्रदायिक सद्भावना को बनाये रखने के लिए जाने जाते हैं।

राजनीतिक घटनाक्रम

अभिषेक बनर्जी 16 वीं लोक सभा चुनाव में पहली बार राजनीति में सक्रीय रूप से आये थे।
वर्ष 2011 से यह अखिल भारतीय तृणमूल युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
वर्ष 2014 में यह वित्त और कारपोरेट मामलों के मंत्रालय के अधीन सलाहकार समिति के सदस्य भी रहे हैं।
यह वर्ष 2015 में रेलवे कन्वेंशन कमेटी (आर.सी..सी.) के सदस्य भी रहे थे।

वर्तमान में अभिषेक बनर्जी बंगाल के चुनाव में बिजी हैं, आने वाले समय में बंगाल की राजनीति में इनका काफी अच्छा योग्यदान रहने वाला है। अभिषेक बनर्जी के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी?

कन्हैया कुमार का जीवन परिचय

Leave a Reply