Abhishek Bachchan Hindi (Biography) – अभिषेक बच्चन का जीवन परिचय

By | October 26, 2020

Abhishek Bachchan Hindi (Biography) – अभिषेक बच्चन भारत के एक अभिनेता और निर्माता है, इनको हिंदी सिनेमा में जूनियर बच्चन या जूनियर बी, अभि और एबी बेबी के नाम से भी जाना जाता है। इनका जन्म 5 फरवरी 1976 को (एक आमिर परिवार में) मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था, इनके पिता का नाम अमिताभ बच्चन है, जो की सदी के महानायक है, माता का नाम जया बच्चन है जो एक अभिनेत्री और राजनीतिज्ञ भी है, इनकी पत्नी एक मशहूर अभिनेत्री है जिनका नाम ऐश्वर्या राय बच्चन है, इनकी एक बेटी है, जिनका नाम आराध्य बच्चन है, वर्तमान में यह हिन्दी सिनेमा बॉलीवुड में सक्रिय है।

अभिषेक बच्चन के दो घर है, एक जलसा, बी / 2, कपोल हाउसिंग सोसाइटी, वीएल मेहता रोड, जुहू, मुंबई – 400094, महाराष्ट्र, भारत में और दूसरा घर विला, सैंक्चुअरी फाल्स , जुमेराह गोल्फ एस्टेट्स, दुबई में।

Abhishek Bachchan Hindi (Biography) – संछिप्त परिचय

Abhishek Bachchan Hindi

  • नाम – अभिषेक बच्चन
  • उपनाम – जूनियर बच्चन
  • प्रोफेशन – अभिनेता, निर्माता
  • जन्म – 5 फरवरी 1976
  • जन्म अस्थान – मुम्बई महाराष्ट्र, भारत
  • गृहनगर – मुम्बई
  • राशि – कुंभ
  • राष्ट्रीयता – भारतीय
  • Abhishek Bachchan age – 44 Years (2020)
  • Abhishek Bachchan Height – 188 Cm
  • Abhishek Bachchan Net Worth – 220 Cr.
  • पहली डेब्यू फिल्म – रिफ्यूजी (2000)
  • पहला टीवी शो – नेशनल बिंगो नाइट (2010)
  • शौक – रेखाचित्रण, खाना बनाना

पसंदीदा चीजें

  • अभिषेक को राजमा चावल, मसालेदार चिकन, बिस्कुट, एम एंड एम (चॉकलेट), केला चिप्स बहुत पसंद है।
  • अमिताभ बच्चन, मनोज बाजपेयी और संजय दत्त इनके पसंद ही हीरो है।
  • जीनत अमान और करीना कपूर इनकी पसंद ही अभिनेत्री है।
  • अग्निपथ इनकी पसंदीदा फिल्म है।
  • सोनू निगम, डेविड गेटा, स्वीडिश हाउस माफिया और टिएस्टो इनके पसंद के गायक है।
  • फ़ुटबॉल इनका पसंदीदा खेल है।
  • फिल्म गुरु का तेरे बीना गाना इनको पसंद है।
  • अमरीका का Modern Family and Game of Thrones इनका पसंदीदा टीवी शो है।
  • टॉम फोर्ड और जियोर्जियो अरमानी का ड्रेस पहनना इनको अच्छा लगता है।
  • न्यूयॉर्क की सैर करना इनको अच्छा लगता है।

अभिषेक बच्चन की शिक्षा

अभिषेक बच्चन ने अपनी स्कूली शिक्षा जमनाबाई नर्सी स्कूल, मुंबई से की थी, उसके बाद इन्होने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, मुंबई से अपनी आगे की पढाई की थी, कुछ समय के लिए यह मॉडर्न स्कूल, वसंत विहार, दिल्ली में भी पढ़े थे। बाद में यह एंग्लो कॉलेज, स्विट्जरलैंड से और बोस्टन विश्वविद्यालय (बीच में छोड़ दिया ) से अपनी आगे की पढ़ाई की थी, यह स्नातक पास हैं।

अभिषेक बच्चन का कैरियर –

अभिषेक ने 1998 में अपना करियर शुरू किया था।

अभिषेक बच्चन पहली बार अपने कैरियर की शुरुआत एक एलआईसी एजेंट के रूप में की थी, बाद में यह अपने पिता की कंपनी एबीसीएल में शामिल हो गए, यहीं से इनके जीवन का फ़िल्मी कैरियर शुरू हुआ, अभिषेक ने अपने कैरियर की शुरुआत बॉलीवुड हिंदी फिल्म रिफ्यूजी (2000) से की थी, यह फिल्म कुछ खास नहीं रही थी, बाद में इनकी कई फ़िल्में हिट गयी जिसके बाद बॉलीवुड में इनका नाम हुआ और यह स्टार हीरो बन गए। इनके फ़िल्मी सफर में करिश्मा कपूर (अभिनेत्री), रानी मुखर्जी (अभिनेत्री), दीपानिता शर्मा (मॉडल और अभिनेत्री)और ऐश्वर्या राय (अभिनेत्री) इनकी गर्ल फ्रेंड रहीं थीं, इसमें से एक इनकी पत्नी हैं, जिनके बारे में आपने ने ऊपर पढ़ा ही होगा।

वर्ष 2004 में अभिषेक बच्चन की पहली हिट फिल्म धूम रही, इसके पहले इनकी 17 फ़िल्में लगातार फ्लॉप रही थी। इन्होंने वर्ष 2009 में फिल्म “पा” में न केवल अभिनय किया बल्कि इसका निर्माण भी किया, जिसको हिंदी सिनेमा में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला।

इनके जीवन पर एक पुस्तक लिखी गयी है जिसका नाम Abhishek Bachchan: Style And Substance है।

Abhishek Bachchan Hit Movies –

Maniratnam Ki Guru Movie
Delhi-6
Raavan
Bunty aur Babli
Zameen
Bol Bachchan
Sarkar
All is Well

Abhishek Bachchan Social Media Profile – 

Abhishek Bachchan Facebook
Abhishek Bachchan Instagram
Abhishek Bachchan Twitter

अभिषेक बच्चन से जुडी रोचक जानकारी – Abhishek Bachchan Hindi

  • वर्ष 2009 में अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी के साथ प्रसिद्ध “The Oprah Winfrey” शो में दिखाई दिए थे।
  • इनके जीवन की कई फ़िल्में फ्लॉप रहीं थी।
  • इनके पिता के 60 वें जन्मदिन के अवसर पर इनकी करिश्मा कपूर के साथ सगाई हुई थी, मगर पारिवारिक कारण से यह सगाई 3 महीने में ही टूट गई।
  • वर्ष 2006 में UK की ईस्टर्न आई पत्रिका द्वारा उन्हें “सेक्सिएस्ट मैन इन एशिया” (Sexiest Man in Asia) का नाम दिया गया।
  • इनके बारे में बताया जाता है की इन्होने पहली बार न्यूयोर्क स्थित एक होटल की बालकनी पर ऐश्वर्या को प्रोपोज़ किया था।
  • इन्होंने फिल्म “ब्लफ़ मास्टर” के दौरान प्रियंका चोपड़ा को उपनाम ” पिग्गी चोप्स ” दिया था।
  • इनको गीत गाने का शौक है इसलिए इन्होने कई फिल्मों जैसे ब्लफ़ मास्टर, धूम, खिलाड़ी और बोल बच्चन में गाना गया है।
  • फिल्म “रावण” (2010) में इन्होंने अपनी भूमिका के लिए 18 किलोग्राम वजन काम किया था।
  • यह पिता की कम्पनी “अमिताभ बच्चन कारपोरेशन लिमिटेड” के प्रबंधक हैं।
  • इनको यात्रा टिकट इकट्ठा करना पसंद है इसलिये यह जब भी यात्रा करते है, तो यात्रा टिकट इकट्ठा कर लेते हैं।
  • इनके बारे में कहा जाता है कि यह कॉफी के आदी हैं, विशेषकर Cappuccino के।
  • यह एक औसत दर्जे के अभिनेता है।
  • सिनेमा की दुनिया में जितना पॉपुलर इनके पिता है, उतना यह नहीं हो सके है, फिर भी एक अच्छे अभिनेता है।

Abhishek Bachchan Hindi (Biography) आपको कैसी लगी?

Leave a Reply