Sundar Pichai Biography in Hindi – सुंदर पिचाई दुनिया के टॉप CEO में से एक माने जाते है, यह भारत में जन्मे अमेरिकी मूल के नागरिक है। इस समय ये दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी गूगल के वर्तमान CEO है जो दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO माने जाते है। पिचाई ने गूगल सीईओ का पद ग्रहण 2 अक्टूबर, 2015 को किया। 3 Dec 2019 को वह अल्फाबेट के सीईओ बन गए।
Sundar Pichai Biography in Hindi सुंदर पिचाई जीवन परिचय –
प्रारंभिक जीवन –
सुंदर पिचाई का जन्म 12 जुलाई 1972 में तमिल नाडु की राजधानी चेन्नई में एक तमिल परिवार में हुआ था। पिता का नाम रघुनाथ पिचाई और माता का नाम लक्ष्मी है। इनके पिता जी ब्रिटिश कंपनी ‘जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी’ (जी.इ.सी.) में वरिष्ठ इलेक्ट्रिकल इंजिनियर थे, सुन्दर का बचपन मद्रास के अशोक नगर में बिता। इन्होने 10वी और 12वी की पढाई चेन्नई से ही की थी। इनके स्कूल का नाम जो अशोक नगर स्थित जवाहर विद्यालय था।
संछिप्त जीवन परिचय –
नाम – पिचाई सुंदर राजन
जन्म – 12 July 1972 (47 Years)
जन्म स्थान – मदुरै, तमिलनाडु, भारत
पिता का नाम – रघुनाथ पिचाई
माता का नाम – लक्ष्मी
शिक्षा – IITian, MBA, Engineering in Master of Science
पत्नी का नाम – अंजलि
बच्चे – 2
ब्यवसाय – अमेरिकी व्यवसायी, Google CEO, अल्फाबेट कंपनी के सीईओ
Official Twitter – Visit Here
सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) – शिक्षा
10वी और 12वी अपने गृह नगर से पास करने के बाद सुंदर पिचाई ने आई.आई.टी. खरगपुर (पश्चिम बंगाल) में दाखिला लिया और मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। उसके बाद वहां के कुछ प्रोफेसर ने उनको स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से Ph.D करने की सलाह दी पर सुन्दर ने MS और MBA किया। उन्होंने स्तान्फोर्ड विश्वविद्यालय से ‘मटेरियल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग’ में Master of Science किया और पेनसिलवेनिया University के ‘व्हार्टन स्कूल’ से प्रबंधन (MBA.) की शिक्षा ग्रहण की।
पढाई पूरी करने के बाद सुंदर पिचाई एप्लाइड मैटेरियल्स’ में इंजीनियरिंग और प्रोडक्ट मैनेजमेंट में कार्य किया। बाद में उन्होंने मैकिंसे एंड कंपनी में मैनेजमेंट कंसल्टिंग में भी काम किया। उसके बाद 2004 में गूगल में कैरियर की शुरुआत की, गूगल कंपनी में उनको ‘उत्पाद प्रबंधन’ और ‘नई खोजों और नए विचारों’ से सम्बंधित कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गयी। इसके बाद उन्होंने गूगल क्रोम, क्रोम ओ.एस. और गूगल ड्राइव जैसे उत्पादों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फिर बाद में वो गूगल मैप्स (google max) और जी मेल (Gmail) जैसे महत्वपूर्ण उत्पादों के ऐप्लीकेशन डेवलपमेंट में भी अच्छा काम किये।
इसे भी देखें –
19 Nov 2009 में सुन्दर पिचाई Chrome OS. का प्रदर्शन किया और उसके बाद Chrome Book को सन 2011 में जांच व् परिक्षण के लिए उतारा गया। जांच और परिक्षण के बाद वर्ष 2012 में इसे ग्राहकों के लिए उतारा गया। May 2010 में पिचाई ने गूगल के New Video कोडेक VP8 के ओपेन सोर्सिंग का ऐलान किया। गूगल के इस विडियो कोडेक ने एक नया विडियो फॉर्मेट WebM प्रस्तुत किया।
March 2013 में एंड्राइड भी सुन्दर पिचाई के अंतर्गत आने वाले Products में शामिल हो गया। पहले यह एंडी रुबिन के प्रबंधन में हो रहा था। उसी समय गूगल के Google CEO का पद खाली होने वाला था, गूगल के प्रबंधन ने सुन्दर पिचाई को अगला CEO बनाने का सोचा, 24 Oct 2014 को गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज ने पिचाई को उत्पाद प्रमुख बनाने की घोषणा की थी।
पिचाई अपने New Post को अल्फाबेट इंक के स्थापना के बाद संभालेंगे। अल्फाबेट इंक अब Google के सभी Products and Company की Holding Company होगी जिसके CEO (मुख कार्यकारी अधिकारी) लैरी पेज होंगे।
व्यक्तिगत जीवन – (sundar pichai biography in hindi)
पिचाई ने IIT खड़गपुर के कॉलेज मेट अंजलि के साथ विवाह किया। वर्तमान में पिचाई दंपत्ति के दो बच्चे हैं। इस समय पिचाई अमेरिका में रहते है। इनको अमेरिकी व्यवसायी के नाम से भी जाना जाता है।
सुन्दर पिचाई से जुडी कुछ और जानकारी -(sundar pichai biography in hindi)
सुन्दर पिचाई 13 March 2013 को एंडरोइड के परियोजना से जुड़े।
पिचाई April 2011 से 30 July 2013 तक जीवा सॉफ्टवेयर के निर्देशक बने थे।
सुन्दर 2004 में गूगल में आए।
गूगल क्रोम को डेवेलप किया।
पिचाई गूगल ड्राइव परियोजना पर भी बहुत सारा काम किये।
मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर से अपनी बैचलर डिग्री अर्जित की
3 Dec, 2019 को वह अल्फाबेट के सीईओ बन गए।
पिचाई को Indian American के नाम से भी जाना जाता है।
पिचाई के बारे में और जानकारी –
Sundar Pichai Salary – पिचाई साल भर में $2 million Dollor सैलरी लेते है जो दुनिया के सबसे ज्यादा है।
Pichai Education – IITian, MBA, Engineering in Master of Science
Sundar Pichai Net Worth – around 220 million USD (1409 crores INR)
Sundar Pichai Wife – Anjali Pichai
Pichai House – shockingly modest’ Los Altos Hills home
Sundar Pichai Age – 47 Years
Sundar Pichai Salary In INR – 1409 Crores Yearly (sundar pichai salary in rupees)
Pichai Linkedin – Linkedin Biography
Sundar Pichai Family – माता पिता, पत्नी और 2 बच्चे (पत्नी और 2 बच्चे के साथ पिचाई अमेरिका में रहते है)
Sundar Pichai Quotes in Hindi – अपनी सीमाओ से निकलकर आगे बढिए।
Sundar Pichai Salary Per Day – लगभग $20,000 Dollor
Who Is Sundar Pichai? – Google CEO
Also Read: Sundar Pichai Wiki
Sundar Pichai Biography in Hindi, से जुडी जानकारी आप को कैसी लगी ?