Sweta Singh Biography Hindi – भारतीय न्यूज़ एंकर और पत्रकार स्वेता सिंह का जन्म 21 अगस्त 1977 पटना, बिहार में हुआ था, वतर्मान में आजतक न्यूज़ चैनल की मशहूर एंकर है। इनकी उम्र के बारे में कहें तो यह इस समय (2020) 43 वर्ष की है। किताबें पढ़ना, लिखना और यात्रा करना इनको पसंद है। इन्होंने अपने बेहतर एंकरिंग से यह मुकाम हासिल किया है आज यह एक जानी मानी एंकर है भारत में सभी लोग इनके न्यूज़ शो को बहुत पसंद करते है जैसे ही रात के 9 बजते है लोग इनका न्यूज़ शो देखने के लिए रेडी रहते है। बहुत अच्छी एंकरिंग करती है स्वेता सिंह, मैं तो डेली इनका शो देखता हू शायद आप भी देखते होगें। (Sweta Singh Wiki, Age, Husband, Children, Family, Biography & More)
Sweta Singh Biography Hindi – संछिप्त जीवन परिचय
नाम – स्वेता सिंह
जन्म – 21 अगस्त 1977
गृहनगर – पटना, बिहार
जन्म स्थान – पटना, बिहार भारत
Profession – TV Anchor, Journalist
पिता का नाम – ज्ञात नहीं
माता का नाम – ज्ञात नहीं
पति – संकेत कोटकर (Sanket Kotkar)
संतान – एक बेटी
सैलरी के बारे में कहें तो स्वेता की वार्षिक आय 30 लाख रूपये हो सकती है, इंटरनेट पर इनकी सैलरी के बारे में सही जानकारी किसी को मालूम नहीं है कई जगहों पर 18 लाख बताया गया है तो कहीं 20-22 लाख सालाना ऐसे ही है सही जानकारी तो स्वेता सिंह के पास ही होगी।
स्वेता सिंह शिक्षा – (Education)
स्वेता सिंह ने पटना, यूनिवर्सिटी बिहार से जन संचार में स्नातक किया है। (Graduation in Mass Communication) उसके बाद इन्होंने मीडिया की दुनिया में आने का फैसला किया।
स्वेता सिंह कैरियर (Sweta Singh Career) –
स्वेता ने अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 1998 में ज़ी न्यूज़ से बतौर एंकर के रूप में किया था। उसके बाद यह वर्ष 2002 में आजतक चैनल को ज्वाइन कर लिया तब से यह आजतक में ही कार्यरत है, आज यह आजतक चैनल की मसहूर एंकर है।
कुछ और पत्रकार के बारे में यहां पढ़ें –
न्यूज़ एंकर अंजना ॐ कश्यप के बारे में
आजतक की एंकर चित्रा त्रिपाठी का जीवन परिचय
रोहित सरदाना का जीवन परिचय
Sweta Singh Awards –
स्वेता सिंह को वर्ष 2003 में Best Anchor Award भी मिल चुका है।
वर्ष 2005 में इनको SJFI Award for Saurav Ka Sixer भी मिला है।
वर्ष 2013 और 2014 में इनको ENBA award for Best Producer भी मिला है।
वर्ष 2015 और 2017 में इनको ENBA के तरफ से बेस्ट एंकर का अवार्ड भी मिल चुका है।
स्वेता सिंह से जुडी कुछ और जानकारी – (Sweta Singh Biography Hindi)
- स्वेता खेल संबंधी न्यूज़ को कवर करने में काफी निपुण मानी जाती हैं।
- बताया जाता है की स्वेता सिंह पटना में पढ़ाई के समय से ही पत्रकारिता करनी शुरू कर दी थी।
- यह एक फिल्म निर्देशक बनाना चाहती थी, अगर पत्रकार बन गयी।
- वर्ष 1998 में स्वेता ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पहला कदम रखा।
- बताया जाता है की इन्होंने कुछ दिन सहारा इंडिया में भी काम किया था।
- स्वेता को चक्रव्यूह फिल्म में आज तक चैनल के समाचार प्रस्तुतकर्ता के रूप में दिखाया गया है।
- साल 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव के समय स्वेता ने एक कार्यक्रम History of Patliputra” (पाटलिपुत्र का इतिहास) किया था जो काफी पॉपुलर था।
इस समय स्वेता सिंह आजतक न्यूज़ चैनल में बतौर – Anchor, Journalist and News Presenter, Executive Editor of Special Programming जैसे पदों पर कार्यरत है।
Sweta Singh Biography Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी ?
स्वेता सिंह की सोशल मीडिया प्रोफाइल आप यहाँ से देख सकते है।
News Anchor Sweta Singh Facebook
News Anchor Sweta Singh Twitter
News Anchor Sweta Singh Instagram