इंडिया बायोग्राफी ब्लॉग में आज की श्रृंखला में आप ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन के जीवन परिचय से जुडी जानकारी प्राप्त करेंगे, तो चलिए जानतें हैं कौन हैं लवलीना बोरगोहेन? [lovlina borgohain biography in hindi, dob, height, weight, family, career and more]
Lovlina Borgohain Biography in Hindi – संछिप्त परिचय
लवलीना बोरगोहेन का जन्म (Lovlina Borgohain date of birth) 2 अक्टूबर 1997 को असम के गोलाघाट जिले में हुआ था। यह मूलतः असम राज्य की रहने वाली हैं। पिता ब्यवसायी और माता हाउसवाइफ हैं, इनके पास जुड़वां बहनें भी हैं यही इनका पूरा परिवार हैं।
वास्तविक नाम – लवलीना बोरगोहेन
जन्म – 2 अक्टूबर 1997 को असम में
पिता का नाम – टिकेन (बिजनेसमैन)
माता का नाम – मामोनी बोरगोहेन
बहनें – दो बड़ी जुड़वां बहनें
प्रोफेशन – भारतीय मुक्केबाज (महिला)
ताजा उपलब्धि – ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता
AEBA महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पदक बिजेता
रहने वाली – असम के गोलाघाट जिले से
राष्ट्रमंडल खेलों में वेल्टरवेट बॉक्सिंग में भाग लिया था।
नवंबर 2017 में प्रेसिडेंट्स कप में भी लवलीना को कांस्य
2018 के राष्ट्रमंडल खेलो में भी चयन
लवलीना बोरगोहेन की शिक्षा और कैरियर –
लवलीना बोरगोहेन की शिक्षा के बारे में बात करें तो इनके बारे में कहा जाता है की इन्होने 10वी तक की शिक्षा ली है, आगे की जानकारी लेखक को नहीं है अगर आप चाहें तो इसके बारे में विकिपीडिया और यूट्यूब पर देख सकते हैं। The Sports Authority of India के द्वारा ही इनको शिक्षा मिली थी। Barpathar Girls High School में इन्होने शिक्षा ली थी।
लवलीना बोरगोहेन ने अपने कैरियर की शुरुआत किकबॉक्सर से शुरू की थी, मगर किसी बाद में इन्होने अपने को बॉक्सिंग सेक्टर में स्विच कर लिया था। आज है देश दुनिया की एक अच्छी महिला बॉक्सर हैं। वर्ष 2018 Commonwealth Games welterweight boxing category में चयन इनके जीवन का अच्छा पल था जहाँ से इन्होने अपने कैरियर को बुलंदियों पर ले आयीं।
- इन्होने वर्ष 2018 में Ulaanbaatar Cup in Mongolia में सिल्वर मैडल जीता था।
- 13th International Silesian Championship in Poland में भी इन्होने bronze medal जीता था।
- इन्होने अभी हाल ही में Tokyo Summer Olympics 2020 जुलाई अगस्त – 2021 में कांस्य पदक जीता हैं।
- ने अभी तक इतने चैम्पियनशिप में भाग लिया है।
2018 AIBA Women’s World Boxing Championships
2019 AIBA Women’s World Boxing Championships
2020 Asia & Oceania Boxing Olympic Qualification Tournament
World Olympic Qualifying Event
2020-21 Tokyo Olympics
- लवलीना बोरगोहेन को राष्ट्रपति की तरह से वर्चुअल तरीके से बॉक्सिंग में अच्छे परफ़ॉर्मर के लिए अर्जुन अवार्ड की बात कही गयी है।
- Bronze Medal जितने के बाद इनको पुरस्कार राशि में दिया जाएगा…?
3 million (US$42,000) from the Government of India.
5 million (US$70,000) from the Government of Assam. (Source: Wikipedia)
रोचक जानकारी –
- बॉक्सर लवलीना (Boxer Lovlina) के बारे में कहा जाता है कि इनके पिता ने इनको इस योग्य बनाने में काफी हेल्प की थी।
- कई बार इनके पिता को इनके सपनों को पूरा करने के लिए आर्थिक कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा था।
- यह असम की 6ठी व्यक्ति हैं जिन्हें अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
Lovlina Borgohain Biography in Hindi से जुडी जानकारी आप को कैसी लगी?
अगर आप के पास इनसे जुडी कोई और रोचक जानकारी है तो आप इसको कमेंट में शेयर कर सकते हैं उसको भी रिव्यु करके अपडेट किया जाएगा।