Akshaye Khanna Biography Hindi – अक्षय खन्ना का जीवन परिचय

By | November 16, 2020

Akshaye Khanna Biography Hindi – अक्षय खन्ना भारत के एक मशहूर अभिनेता हैं, इनका जन्म 28 March 1975 को मुम्बई, भारत में हुआ था, यह मशहूर अभिनेता विनोद खन्ना के पुत्र हैं, इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत भारतीय सिनेमा (बॉलीवुड) फिल्म हिमालय पुत्र से वर्ष 1997 में की थी, उसके बाद इन्होने बहुत सारी फिल्मों में अभिनय किया और एक सुपरस्टार हीरो बने। इनकी अंतिम फिल्म Rangeela Raja (2019) थी। (Akshaye Khanna Age, Height, Girlfriend, Wife, Family, Biography, Net Worth, Movies & More)

अक्षय खन्ना का परिवार – इनके पिता का नाम स्वर्गीय विनोद खन्ना (निधन 2017) था, माता का नाम स्वर्गीय गीतांजलि खन्ना (निधन 2018) था। कविता खन्ना इनकी स्टेप मदर हैं, अभिनेता राहुल खन्ना इनके बड़े भाई हैं, साक्षी खन्ना और श्रद्धा खन्ना इनकी हाफ सिस्टर हैं। अभी यह अविवाहित हैं, Neha, Riya Sen और Tara Sharma इनकी गर्ल फ्रेंड रह चुकीं हैं।

Akshaye Khanna Biography Hindi – संछिप्त परिचय

Akshaye Khanna Biography Hindi

  • वास्तविक नाम – अक्षय खन्ना
  • उपनाम – Akshoo
  • जन्म – 28 March 1975, मुम्बई
  • प्रोफेशन – अभिनेता
  • पहली डेब्यू फिल्म – हिमालय पुत्र
  • अंतिम फिल्म – रंगीला राजा (2019)
  • Akshaye Khanna Age – 45 Years (2020)
  • Akshaye Khanna Height – 175 Cm
  • Akshaye Khanna Net Worth – 70 Cr.
  • वर्तमान पता – Alibaug, Mandwa, Mumbai

पसंदीदा चीजें –

  • पिज़्ज़ा और सी फ़ूड अक्षय खन्ना को बहुत पसंद हैं।
  • राजेश खन्ना इनके पसंदीदा हीरो थे।
  • डिंपल कबाड़िया इनकी पसंदीदा अभिनेत्री हैं।
  • James Bond Series, Bourne Series और Gone Girl इनकी पसंद की फ़िल्में हैं।
  • Priyadarshan, Abbas-Mastan, J.P. Dutta और Farhan Akhtar इनके पसंद के डायरेक्टर हैं।
  • होमलैंड इनका पसंदीदा टीवी शो हैं।
  • फुटबाल इनका पसंदीदा खेल हैं।
  • Sacred Games by Vikram Chandra इनकी पसंदीदा पुस्तक है।
  • चेस खेलना, गार्डनिंग करना, तैरना और जिम करना इनका शौक है।

अक्षय खन्ना की शिक्षा –

अक्षय खन्ना ने अपनी शुरुआती शिक्षा Lawrence School, Lovedale, Tamil Nadu से की थी, बाद में यह H.R. College of Commerce and Economics, मुम्बई से ग्रेजुएट हुए थे।

अक्षय खन्ना का कैरियर –

अक्षय खन्ना ने अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 1997 में बॉलीवुड फिल्म हिमालय पुत्र से की थी, उसके बाद इन्होने कई वर्षों तक फिल्मों में काम किया और एक से बढ़कर एक फिल्म बनायीं, इनकी अंतिम फिल्म रंगीला राजा रही थी, जो 2019 में आयी थी, उसके बाद इन्होने अभी तक कोई फिल्म नहीं की हैं।

Section 375 और The Accidental Prime Minister फ़िल्में भी इनकी अंतिम मानी जाती हैं।

फिल्म बोर्डेर के लिए इनको वर्ष 1998 में Filmfare Award भी मिल चूका हैं।

Akshaye Khanna Movies –

Dil Chahta Hai
Section 375
Hutchul
Hungama
Taal
Humraz
Ittefaq
Border
Race
The Accidental Prime Minister
Mom
Aa ab Laut Chalen
Mohabbat
Tees Maar Khan
Deewangee
No Problem
Naqaab
Gali Gali Chor Hai
Laawaris
Aakrosh

अक्षय खन्ना से जुडी रोचक जानकारी – (Akshaye Khanna Biography Hindi)

  • अक्षय खन्ना ने कई मशहूर कलाकारों के साथ अभिनय किये हैं।
  • यह एक मशहूर अभिनेता रह चुकें हैं।
  • इन्होंने Sanjaya Baru की फिल्म (The Accidental Prime Minister) में भी काम किया है जो सुपरहिट मूवी रही थी।
  • फिल्म Gandhi, My Father’ (2007) में भी इन्होंने जबरदस्त अभिनय किया हैं।
  • अनिल कपूर, प्रियंका चोपड़ा, अरशद वारसी, करीना कपूर, आयेशा तकिया, संजय कपूर, सैफ अली खान और माधुरी दीक्षित इनके अच्छे दोस्त हैं।
  • फिल्म बोर्डेर में भी इन्होने काफी अच्छा अभिनय किया था।

Akshaye Khanna Biography Hindi से जुडी जानकारी कैसी लगी ?

Leave a Reply